नई टिहरी- सरस्वती विद्या मंदिरों की दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। गोला फेंक सीनियर बालिका वर्ग में साक्षी चौहान, बालक वर्ग में सार्थक मैठाणी, भाला फेंक जूनियर बालिका में आयशा और बालक में विकास प्रथम रहे। विद्या मंदिर चंबा ओवरऑल चैंपियन रहा और विद्या मंदिर नई टिहरी दूसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। विधायक धन सिंह नेगी ने शुक्रवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने विजेताओं और बोर्ड परीक्षा में विद्या भारती के मेधावियों को नकद धनराशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। कहा कि विद्या भारती के स्कूल संस्कारवान शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा देने में भी सरस्वती विद्या मंदिरों की दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया। गोला फेंक सीनियर बालिका वर्ग में साक्षी चौहान, बालक वर्ग में सार्थक मैठाणी, भाला फेंक जूनियर बालिका में आयशा और बालक में विकास प्रथम रहे। विद्या मंदिर चंबा ओवरऑल चैंपियन रहा और विद्या मंदिर नई टिहरी दूसरे स्थान पर रहा।
इसके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। विधायक धन सिंह नेगी ने शुक्रवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने विजेताओं और बोर्ड परीक्षा में विद्या भारती के मेधावियों को नकद धनराशि, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। कहा कि विद्या भारती के स्कूल संस्कारवान शिक्षा के साथ शरीरिक शिक्षा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
प्रतियोगिता के अंडर-14 में ऊंची कूद में आयुषी तोमर प्रथम, आरची पुंडीर द्वितीय रहीं। लंबी कूद में आशुषोत पहले, ओम सेमवाल दूसरे स्थान पर रहे। चक्का फेेंक में खुशी रावत प्रथम, मनीषा चौहान द्वितीय रहीं। इस मौके पर संकुल प्रमुख इंद्रपाल परमार, प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपीराम चमोली, प्रवक्ता रविंद्र सेमवाल, नरेश सैनी, रामस्वरूप डबराल, कमलेश्वर बड़ोनी, राकेश बंगवाल, रविंद्र परमार, रमेश बेलवाल, सुरेंद्र मैठाणी, जशोद भारद्वाज, ऊषा मिंया, देवी सिंह डडवाल, संजय भट्ट, खुशीराम रतूड़ी, किशोर नौटियाल, दिनेश बहुगुणा, मनोज सकलानी, पूरण संरासी, गजे सिंह रावत आदि रहे।महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
प्रतियोगिता के अंडर-14 में ऊंची कूद में आयुषी तोमर प्रथम, आरची पुंडीर द्वितीय रहीं। लंबी कूद में आशुषोत पहले, ओम सेमवाल दूसरे स्थान पर रहे। चक्का फेेंक में खुशी रावत प्रथम, मनीषा चौहान द्वितीय रहीं।
इस मौके पर संकुल प्रमुख इंद्रपाल परमार, प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपीराम चमोली, प्रवक्ता रविंद्र सेमवाल, नरेश सैनी, रामस्वरूप डबराल, कमलेश्वर बड़ोनी, राकेश बंगवाल, रविंद्र परमार, रमेश बेलवाल, सुरेंद्र मैठाणी, जशोद भारद्वाज, ऊषा मिंया, देवी सिंह डडवाल, संजय भट्ट, खुशीराम रतूड़ी, किशोर नौटियाल, दिनेश बहुगुणा, मनोज सकलानी, पूरण संरासी, गजे सिंह रावत आदि रहे।