शेरपुर गांव में ग्राफिक पब्लिक स्कूल के 35 बच्चों का एक साथ अपहरण

हरिद्वार/रुड़की।

रुड़की क्षेत्र के भगवानपुर इलाके में अपहरण की ऐसी अनोखी घटना सामने आई है जिस पर आश्चर्य होता है। दरअसल शेरपुर गांव में ग्राफिक पब्लिक स्कूल के 35 बच्चों का एक साथ अपहरण कर लिया गया सुनने में मामला बड़ा ही अजीबोगरीब जरूर लगता है कि आखिर 35 बच्चों का अपहरण किस तरह से कर लिया गया।

पूरा मामला यह है कि जब स्कूल की छुट्टी के बाद बस में सवार होकर सभी बच्चे अपने घर की तरफ निकले तभी एक सिरफिरे की बस ड्राइवर के साथ कहासुनी हो गई जिसके बाद उस सिरफिरे ने बस ड्राइवर को चाकू की नोक पर खूब मारा-पीटा और उसे धक्का देकर बाहर कर दिया, और साथ ही बस को बच्चों समेत लेकर फरार हो गया। जैसे ही इस घटना की सूचना प्रिंसिपल और पुलिस को दी गई, सभी के होश फाख्ता हो गए। तुरंत बस की लोकेशन सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। उसके बाद बस सड़क पर दौड़ती हुई दिखाई दी जिसके बाद पुलिस ने उस बस का पीछा करना शुरू कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार उस बस का जब पुलिस पीछा कर रही थी तो आरोपी सिरफिरा चाकू को लहरा कर पुलिस को डराने लगा। 2 घंटे बीत जाने के बाद किसी तरह पुलिस ने इस बस पर कब्जा कर लिया। बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी रुड़की आरोपी सिरफिरे से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस बाबत जब लोकजन टुडे ने पुलिस से जानकारी चाही तो उन्होंने पूछताछ करने के बाद जानकारी देने के लिए कहा, बहरहाल यह जांच का विषय है ।

इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की सुरक्षा दावों की पोल खुल गई। हैरान करने वाली बात तो यह रही कि सुरक्षा की दृष्टि से बस के अंदर कोई भी गार्ड मौजूद नहीं था, जबकि यह कोई पहली घटना नहीं है, जब बस की सुरक्षा को लेकर कई बार घटनाएँ घटित हो चुकी हो।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads