*गोविन्द पुण्डीर सम्पादक*
विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग टिहरी द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान नई टिहरी 27 सिंतबर 2019। विश्व पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर पर्यटन विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा सुरकंडा देवी मार्ग के 2 किलोमीटर ट्रैक एवं सुरकंडा देवी मंदिर परिसर तथा कद्दूखाल में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम चलाया गया, साथ ही पर्यटक स्थलों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सम्पूर्ण क्षेत्र में पड़े जैविक एवं अजैविक कचरे की सफाई व कूड़ा एकत्रीकरण का बृहद कार्यक्रम राजकीय इण्टर कॉलेज ठांगधार के 30 छात्र- छात्राओं, कॉवेन्ट स्कूल टिहरी के छात्रों एवं अध्यापकों के सहयोग से सम्पन्न कराया गया।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में 10 कुंतल प्लास्टिक व कूड़ा एकत्रित किया गया। एकत्रित किये गए गारबेज को नगर पालिका परिषद टिहरी को निस्तारण हेतु दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, व स्थानीय लोगो के सहयोग से अभियान को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर पर्यटन अधिकारी एस एस यादव, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, सहायक पर्यटन अधिकारी विजय सिंह राणा, नवीन, दरमियांन, श्रीमती गीता तथा इण्टर कॉलेज के श्री सुशील तिवारी, शेर सिंह पुंडीर व उदय सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।