देवप्रयाग तीनधारा टैम्पो हादसे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यक्त की गहरी संवेदना


Update: देवप्रयाग तीनधारा टैम्पो हादसा


बिग ब्रेकिंग: देवप्रयाग - (गढ़ निनाद ब्यूरो)

देवप्रयाग तीनधारा टैम्पो हादसे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। हादसे में छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी जबकि चार घायल हैं। घायलों का देवप्रयाग के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना दोपहर बाद करीब ढाई बजे हुई। देवप्रयाग से 15 किलोमीटर दूर तीन धारा के समीप टेंपो ट्रेवलर पर विशाल बोल्डर आ गिरा। इससे वाहन सड़क पर ही पलट गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में तेजेंद्र पाल (43) पुत्र जसपाल सिंह निवासी 2430 सी मुंडी कांपलेक्स थाना सेक्टर 70 मोहाली, सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र देवराज सिंह निवासी मं न.105 दशनेश नगर थाना नया गांव मोहाली, गुरूदीप सिंह (35) पुत्र बचनाराम निवासी ग्राम जयतीमजरी नाथा मुल्लापुर गरीबदास मोहाली, गुरूप्रीत सिंह (33)पुत्र गुरूनाम निवासी ग्राम सिरसैनी थाना लालडू जिला मोहाली, जितेंद्र पाल (34) पुत्र सतनाम निवासी 3156 पैराडाइज एनक्लेव थाना सेक्टर 49 औरवाहन चालक लवली (37) पुत्र किशोरीलाल निवासी हिरीऔंदी थाना रायपुरानी, जिला पंचकुला हरियाणा की मौत हो गई। जबकि देवेंद्रपाल सिं निवासी ग्राम खरड जिला मोहाली, भूपेंद्र सिंह सिंह बग्गा माजरा सोहना जिला मोहाली, रमेश वार्ड नं 4 अब्दुलपुर पिंजौर और अमृतपाल सिंह निवासी फेस द्वितीय मोहाली घायल हो गए।


देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads