This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

गढ़ निनाद समाचार।

देहरादून, 15 मार्च 2020*  देवप्रयाग में आज सैकड़ो जनरल ओ बी सी कर्मचारियों द्वारा तहसील कार्यालय से कोषागार कार्यालय, तहसील चौक, बीच बाजार, मंदिर मोहल्ला होते हुए जुलूस/प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की जोरदार मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष चिरंजीलाल सुयाल व सचिव मुकेश चौधरी द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने सरकार की हठ धर्मिता का डटकर मुकाबला करने का संकल्प लिया । कर्मचारियों नेताओं ने कहा किआंदोलन को स्थानीय जनता का समर्थन मिल रहा है ।

सुयाल अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी बने सचिव

आज जनरल ओबीसी एसोसियन देवप्रयाग की कार्यकारणी का भी गठन किया गया । जिसमें चिरंजीलाल सुयाल अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी सचिव चुने गए। कार्यकारणी में संरक्षक-आशीष नेगी विधुत विभाग, अध्यक्ष-चिरंजीलाल सुयाल जल संस्थान,उपाध्यक्ष-रमाकांत गुप्ता जल निगम,आर0 पी0 रतुड़ी जल संस्थान ,सचिव- मुकेश चौधरी कोषागार ,सह सचिव संजय नौटियाल कोषागार ,कोषाध्यक्ष-अभिषेक रतुड़ी राजस्व विभाग,उप कोषाध्यक्ष- राजपाल रावत राजस्व विभाग, मीडिया प्रभारी-भुवनेश्वर सिंह आई0टी0आई0सचल दल प्रभारी-एम0एस0 नेगी जल संस्थान ,अर्जुन सिंह पँवार राजस्व विभाग शामिल हैं। उक्त के अतिरिक्त समस्त विभागो के सदस्य कार्यकारिणी मे लिए गए हैं।

Share:

शाह, निशंक, हर्षबर्धन आज ऋषिकेश में

निनाद समाचार * 14 मार्च 2020

ऋषिकेश: एम्स के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन शामिल होंगे। इसके लिए पुलिस ने जहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। वही कोरोना वायरस के चलते एम्स प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है।

एम्स के डायरेक्टर डॉ रविकांत ने बताया कि दीक्षांत समारोह 11:00 बजे शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल होंगे। इस दौरान अमित शाह मेडिकल और नर्सिंग के 13 छात्रों को अपने हाथों से मेडल और डिग्री देंगे। जबकि 252 छात्र पास आउट कर रहे हैं। उनको अन्य अतिथियों और एम्स के अधिकारियों के द्वारा डिग्री दी जाएगी। 
रविकांत ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जितने भी मेहमान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे, उनको थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इस दौरान यदि कोई भी मेहमान टेस्ट को पास नहीं कर पाता तो उसे कार्यक्रम स्थल पर जाने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसपी ग्रामीण ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। इसी के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी एम्स परिसर में निरीक्षण कर रही है। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पुलिस संदिग्धों पर खास नजर बनाए रखेगी। 
सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज श्री अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र की अध्यक्षता मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल एम्स ऋषिकेश में ब्रीफिंग की गयी। तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
Share:

झील महोत्सव स्थगित

झील महोत्सव स्थगित

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी,13 मार्च 2020 । जिलाधिकारी/ विशेष कार्यकारी अधिकारी टाडा टिहरी गढ़वाल ने कोरोना covid-19 के संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए टिहरी झील महोत्सव को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

डॉ. षणमुगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुनिया भर में कोरोना के कहर के चलते झील महोत्सव कराना उचित नहीं है। उन्होंने झील महोत्सव से सम्बंधित सभी कार्यक्रमों को निरस्त करने की घोषणा की है।

बताते चलें कि टिहरी झील महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.वी. षणमुगम काफी दिनों से दिनरात अधिकारियों को साथ लेकर कड़ी मेहनत कर रहे थे। महोत्सव की लगभग सभी तैयारियां कर ली गई थी।

Share:

झंडा मेला:ध्वज दंड टूटने से आठ लोग घायल,अस्पताल भर्ती

गढ़ निनाद समाचार

देहरादून *13 मार्च, 2020 । आज देहरादून के दरबार साहिब में ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी के आरोहण के दौरान देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत उस समय बढ़ गई जब आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई और ध्वज दंड टूट गया। इससे 8 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालात को देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई। अब शनिवार को झंडे जी के आरोहण की सूचना है। इससे पाहले आज सुबह झंडेजी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडेजी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया। शाम पांच बजे श्री झंडेजी का आरोहण किया जा रहा था। इस ऐतिहासिक क्षण के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जन सैलाब उमड़ा था। 

घटना के परिणामस्वरूप उपस्थित भीड़ में अफरा- तफरी का माहौल तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, मेला प्रभारी झंडा मेला व अन्य के द्वारा पुलिस बल के साथ अत्यन्त सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को अत्यंत कुशलता के साथ नियंत्रित कर मेला परिसर से सभी श्रद्धालुओं को सहारनपुर चौक की ओर भेजते हुए परिसर को तत्काल खाली कराया गया। मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Share:

झील महोत्सव जून में कराने की मांग

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 13 मार्च 2020।

कांग्रेस नेता कुलदीप पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टिहरी झील महोत्सव को जून में कराने की मांग की है। पंवार ने पत्र में कहा है कि जब पूरी दुनिया में कोरोना का भय व्याप्त है, हज़ारों मर गए हैं क्या ऐसी स्थिति में टिहरी महोत्सव कराना ठीक है? 

पंवार ने कहा कि इस महोत्सव से आम जनता को कोई फायदा तो हमें दिखता नही है पर फिर भी यदि सरकार के पास पैसा बहुत है तो इसे टाल कर जून मे कराया जाय। क्योंकि कोरोना वायरस का गर्मी मे प्रभाव कम हो जायेगा। कहा कि एक ओर सरकार ने स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिये,आईपीएल मैच मे दर्शक पर रोक है तो टिहरी झील महोत्सव भी बाद मे कराया जा सकता है ।

पंवार ने आश्चर्य जताया कि एक तरफ स्वास्थ्य महकमा विज्ञापन जारी कर कह रहा है  कि भीड़ भाड़ वाली जगह मे न जाँए और दूसरी तरफ सरकार 17 से 19 मार्च को टिहरी महोत्सव करके जनता को इक्कठा कर कोरोना के चंगुल में फंसाने जा रही है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने भी ऐसे मौके पर झील महोत्सव न कराने की सलाह दी है।

Share:

डीएम ने ली गंगा समिति की बैठक

गढ़ निनाद समाचार 

नई टिहरी/13 मार्च 2020*  जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कूडे को कूडादान में ही जलाना गम्भीर चिंता का विषय है। ऐसी शिकायतें मिली तो सम्बन्धित नगर पालिका/ पंचायत के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।

पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी के निर्देश

उन्होंने उप जिलाधिकारियों को पखवाडेवार पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी के भी निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कीर्तिनगर के स्लाॅटर हाऊस के अलावा अन्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्लाटर हाऊस निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर बताया गया कि पाॅल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड में बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट सम्बन्धी 201 पंजीकरण कराये जा चुके है जबकि शेष 52 प्रकरण शेष है। 


हर 15 दिन में ट्रीटेड मटिरियल के सेम्पल लिये जाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने ढालवाला मुनिकीरेती क्षेत्र में सूचना प्रदर्शित करने के लिए लगे इलेक्ट्राॅनिक डिस्प्ले बोर्ड को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाने, देवप्रयाग व मुनिकीरेती क्षेत्र के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में सीवरेज को इनलेट/आउटलेट सम्बंधी ट्राईल करने व हर 15 दिन में ट्रीटेड मटिरियल के सेम्पल लिये जाने के निर्देश दिये हैं। सआठ ही होटलों, धर्मशालाओं, घरों को एसटीपी से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डाॅ. मीनू रावत, एसडीएम टिहरी फिंचाराम ,संदीप तिवारी, युक्ता मिश्र, ईई सिंचई ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, ईई जल संस्थान सीपीस रावत, बीपी भट्ट ईओ नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती, इओ नगर पालिका परिषद टिहरी राजेन्द्र सिंह सजवाण, कुलदीप नैथानी, यूडी तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Share:

कोरोना: उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बन्द

कोरोना: उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बन्द

गढ़ निनाद समाचार।

देहरादून*12 मार्च 2020। कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। गुरुवार शाम को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।



Share:

प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत कल टिहरी में

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी*12 मार्च 2020 ।  प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ,प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत शुक्रवार 13 मार्च 2020 को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डाॅ.वी.षणमुगम ने बताया कि श्री रावत 11.30 बजे चम्बा पंहुचकर विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 

जनता दरबार कार्यक्रम में प्राप्त जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त श्री रावत 02.45 बजे चम्बा से प्रस्थान कर 03.30 बजे कोटी कालोनी पंहुचकर साहसिक खेल अकादमी सभागार में आयोजित जिला खनिज फांउण्डेशन न्यास की शासी समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री 04.15 बजे टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग के उपरान्त सांय 06 बजे श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

प्रभारी मंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकरियों को जनता दरबार एवं कोटी कालोनी में आयोजित बैठक में सभी तैयारियों/सूचनाओं सहित उपस्थित उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

Share:

शाखा देवप्रयाग ने विधायक को दिया ज्ञापन

गढ़ निनाद समाचार।

देवप्रयाग/नई टिहरी, 11 मार्च 2020 । जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारी नेताओं ने प्रमोशन में लगी रोक को तत्काल हटाने तथा सभी विभागों में डीपीसी प्रक्रिया लागू करने की मांग की गई । शाखा ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन प्रेषित किया।

वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप प्रमोशन में आरक्षण से रोक नहीं हटाई तब तक धरना जारी रहेगा। 


धरने पर चिरंजीलाल सुयाल, अभिषेक रतूड़ी, अवतार सिंह रावत, रवि गैरोला, सुरेश पंत, विनोद पायल,बीरसिंह रावत, मनीष, श्रीकृष्ण भट्ट,आशीष नेगी,आदि शामिल रहे ।

Share:

टिहरी बांध: हमारा कपाल मा डाम!

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी,9 मार्च 2020 : टिहरी बांध के लिए टिहरी वासियों ने जो कुर्बानियां दी हैं उसका लाभ हमें नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि गढ़वाली में एक कहावत है कि 'कपाल मा डाम'। ठीक वैसे ही हो रहा है। यह कहना है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का। कहा कि टिहरी झील व बांध स्थानीय युवाओं के किसी काम नहीं आ रहे। उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय युवाओं को दर किनार कर कोटी में बने होटल, फ्लोटिंग हट सहित तमाम पर्यटन से जुड़े व्यवसायिक संपत्तियों को पीपीपी मोड पर बाहर की होटल कंपनी को  दे दिया है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर खेल-खेलने का आरोप लगाते हुये कहा कि पांच करोड़ का टेंडर कर डेढ़ करोड़ में सरकारी संपत्तियों को दिया है। कहा  कि टिहरी से सैंकड़ों युवा होस्पिटीलिटी के क्षेत्र में देश व विदेशों में बेहतर परिणाम दे रहे हैं। ऐसे में स्थानीय युवाओं को दर किनार कर टिहरी के कोटी क्षेत्र के होटल व बोटिंग व्यवसाय को एक होटल कंपनी के सुपुर्द किया है। जिससे युवाओं का मनोबल गिरा है। 

उपाध्याय ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरते हुये कहा कि प्रदेश सरकार मोटर दुर्घटनाओं को रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रही है। सुरक्षित यातायात के नाम पर लोगों से सेस वसूला जा रहा है। लेकिन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार मोटर दुर्घटनाओं में 5 लाख का प्रतिकर देने के साथ ही मृतक के परिवार को खाद्य सुरक्षा, पेंशन, मृतक के बच्चों को लालन-पालन व शिक्षा की सुविधा दे रही है। वहीं प्रदेश सरकार मृतकों को मुआवजे के तौर पर भेदभाव कर रही है। उन्होंने दुर्घटनाओं के मृतकों को कम से कम दस लाख का मुआवजा देने के साथ ही अन्य लाभ भी राजस्थान सरकार की तर्ज पर देने की मांग की। 

इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, ममता उनियाल, दर्शनी रावत, आआशा रावत,कुलदीप पंवार, सतीश चमोली, लखवीर चौहान सहित दर्जनों मौजुद रहे।

Share:

आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली -एसएसपी

गढ़ निनाद समाचार: नई टिहरी, 9 मार्च 2020: आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन कायर्क्रम का मुख्य अतिथि एसएसपी टिहरी गढ़वाल डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डॉ. रावत को सपत्नीक मोमेंटो एवम शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसएसपी डॉ.रावत ने कहा कि होली आपसी भाई-चारे और मेल मिलाप का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर के अहंकार को मिटाना होगा तभी इस त्यौहार की सार्थकता है। एसएसपी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कायक्रमों का आयोजन होना चहिए। इसके लिए उन्होंने प्रेस क्लब समेत सभी पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

एसएसपी ने जनपदवासियों को होली की  बधाई देते हुए शांति की अपील की। कहा कि होली आपसी सौहार्द का त्योहार है, हमें अपने अंदर की बुराइयों को त्यागकर आपसी भाई चारे के साथ होली मनानी चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ लोक कलाकार डॉ.विकास फोन्दनी एवम टीम द्वारा सरस्वती बंदना से किया गया। उन्होंने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के बाजूबन्द की तर्ज पर स्वरचित होली गीत समेत कई गानों से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रेस क्लब महासचिव अनुराग उनियाल ने मुख्य अतिथि समेत सभी पत्रकारों एवम उनके परिजनों को होली की बधाई दी। इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया गया। 

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल महामंत्री अनुराग उनियाल, उपाध्यक्ष ओम रमोला,संप्रेक्षक संदीप बेलवाल ,कोषाध्यक्ष मुनेंद्र नेगी,पूर्व अध्यक्ष गोबिन्द बिष्ट, जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष गोबिन्द सिंह पुण्डीर, जाखणी धार की ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी,सौरभ सिंह, सुभाष राणा,सूर्य प्रकाश रमोला, प्रमोद चमोली,विजय दास,राजेश डियूण्डी,धनपाल गुनसोला, मधुसूदन बहुगुणा,शशिभूषण भट्ट, बलवंत रावत, अंकित मित्तल, दीपक मिश्रवान, विक्रम बिष्ट समेत कई पत्रकार एवं उनके परिजन शामिल रहे।

Share:

जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग का धरना जारी

गढ़ निनाद समाचार।

देवप्रयाग/नई टिहरी, 7 मार्च 2020 । जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारी नेताओं ने प्रमोशन में लगी रोक को तत्काल हटाने तथा सभी विभागों में डीपीसी प्रक्रिया लागू करने की मांग की गई । 

वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप प्रमोशन में आरक्षण से रोक नहीं हटाई तब तक धरना जारी रहेगा। 

धरना देने वालों में चिरंजीलाल सुयाल, अभिषेक रतूड़ी, मुकेश चौधरी, महादेव नेगी , अवतार सिंह रावत समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Share:

टिहरी पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन से किया गया वाहनों का चालान

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी 6 मार्च 2020: टिहरी पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन से वाहनों का चालान करने की शुरुआत की गई है।

यातायात निदेशालय, देहरादून उत्तराखण्ड के माध्यम से जनपद टिहरी गढवाल को प्राप्त ई-चालान मशीनों के संचालन के सम्बन्ध में दिनांक 06.03.2020 को डॉ0 योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार जनपद के थानों/चौकियों के माध्यम से यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन/ चालकों के विरूद्ध ई-चालान मशीन से चालान किये जा रहे है।

जिसमें ई-चालान मशीन से ही यातायात का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के ATM/क्रेडिट/ कार्ड एवं नगद भुगतान मौके पर ही किया जा रहा है ।

Share:

जिला योजना समिति के लिए 20 सदस्यों का निर्वाचन 18 मार्च को

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 06 मार्च 2020: जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.वी.षणमुगम ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि जनपद में जिला पंचायत और नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए कुल 20 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। जिसमें 17 जिला पंचायत तथा 03 सदस्य नगर निकायों का निर्वाचन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय कीर्तिनगर, घनसाली, लम्बगांव, चमियाला, गजा तथा चम्बा से 01, नगर निकाय टिहरी व नरेन्द्र नगर से 01 तथा नगर निकाय मुनिकीरेती व देवप्रयाग से 01 सदस्य का निर्वाचन किया जाना है। तथा जिला पंचायत से 17 सदस्यों का निर्वाचन होना है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र अद्योहस्ताक्षरी को 13 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय बौराडी में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 04 बजे तक दिये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र की जाॅच 14 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम/उम्मीदवारी वापस 16 मार्च को 11 से 03 बजे अपराह्न तक, निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो 18 मार्च को पूर्वाह्न 08 से अपराह्न 03 बजे तक, मतगणना कार्य भी 18 मार्च 2020 को अपराह्न 03.30 बजे से जिला कार्यालय में प्रारम्भ होगा। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र-02 पंचास्थानि चुनावालय से 05 मार्च से 13 मार्च अपराह्न 04 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।

Share:

जिला योजना समिति चुनाव में प्रमाण पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी,06 मार्च 2020: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति डाॅ.वी.षणमुगम ने एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि जनपद के जिला योजना समिति के निर्वाचन-2020 हेतु जनपद के समस्त जिला पंचायत सदस्यों एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के सभी सदस्य 18 मार्च 2020 को सम्पन्न होने वाले जिला योजना समिति के निर्वाचन में अवश्य मतदान करें। 

उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए निर्वाचन प्रमाण पत्र तथा जिला पंचायत सदस्य अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल से एवं नगर पालिका परिषद एव नगर पंचायत सदस्य को सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ लाना आवश्यक होगा।

Share:

सीएम योगी की कार दुर्घटना ग्रस्त

 दीवार से टकराई CM योगी की कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त  हो गई। मथुरा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी बरसाना में पहाड़ी पर स्थित लाडली जी मंदिर से निकल रहे थे तभी उनकी कार बाउंड्री से टकरा गई। वह लड्डू होली में भाग 
लेने जा रहे थे । हालांकि मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मुख्‍यमंत्री दूसरी कार 
 से वे लड्डू होली में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा भी कार में मौजूद थे।

दरअसल मंदिर तक पहुंचने का पहाड़ी रास्‍ता संकरा है। हादसा बड़ा हो सकता था क्योंकि जिस जगह पर कार टकराई, वहां डिवाइडर के पीछे गहरी खाई भी है । गनीमत यह यह रही कि कार की रफ्तार उस समय कम थी। बताया जा रहा है कि कार के एक हेडलाइट टूटी है और हल्का डेंट भी आया है। हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 
Share:

प्रदेश अध्यक्ष जोशी गिरफ्तार

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020
गैरसैंण/नई टिहरी: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र में भाग लेने जा रहे कालाढुंगी से भाजपा के विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के वाहन के आगे हंगामा काटने पर ओबीसी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

विधायकों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा के जनरल ओबीसी कार्यकर्ता गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे हैं।
Share:

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020

गैरसैंण/नई टिहरी: गैरसैंण विधानसभा सत्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। सरकार चार मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट सदन में पेश करेगी। बजट सत्र में विपक्ष की विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने को रणनीति तय की है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। बजट सत्र के लिए विधायकों ने 716 सवाल लगाए, जिनमें से 603 स्वीकृत किए गए हैं। सत्र के दौरान चार विधेयक भी पेश होंगे।   

राज्‍यपाल ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 75 किमी ग्रामीण मोटर मार्गों का निर्माण किया गया है और 329 ग्रामीण मोटर मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन मोटर मार्गों से 269 गांवों को मुख्‍य मार्गों से जोड़ा जा चुका है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं को राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में रखा। विपक्ष के अभिभाषण पर सवाल उठाने और विरोध को लेकर कहा कि विपक्ष हताशा और निराशा में है। 


विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार बजट सत्र में उत्तराखंड संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम संशोधन विधेयक, ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि अधिनियम संशोधन विधेयक समेत कुल चार विधेयक पेश होंगे। 


दूसरी ओर विपक्ष ने बजट सत्र की कम अवधि, पदोन्नति में आरक्षण को लेकर कर्मचारी आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। 

Share:

गैरसैण बने स्थायी राजधानी-कुंजवाल

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020

गैरसैंण: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्य्क्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने गैरसैंण स्थायी राजधानी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए कदम उठाए। 

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान गैरसैंण के विकास के लिए 55 करोड़ रुपये अलॉट किए गए, लेकिन बीजेपी की सरकार में इसे लेकर कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया गया। गोविंद सिंह कुंजवाल ने आगे कहा कि उत्तराखंड को राज्य बनाने के लिए पहाड़ी लोगों ने ऐतिहासिक आंदोलन चलाया, लेकिन राज्य की ये बीजेपी सरकार प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए गंभीर नहीं है।

Share:

योग अपने आप से जुड़ने का साधन है-मुख्यमंत्री

गद निनाद 02 मार्च 2020

नई टिहरी: जनपद क्षेत्रांतर्गत मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में आयोजित सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि योग का उद्गम केन्द्र देवभूमि में यह हम सबके लिए गौरवान्वित करने वाली बात है, योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने से स्वस्थ रहा जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग करने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यहां की संस्कृति से प्रभावित होकर योग प्रेमी यहाँ आते हैं और योग को अपना लेते है। उन्होने कहा कि योग को विश्व में पहचान दिलाने के परिणाम स्वरुप विदेशी पर्यटकों का आवागमन भी प्रदेश में बड़ा है जो उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को दर्शाता है। 

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि योग महोत्सव के माध्यम से उत्तराखण्ड व भारत की योग संस्कृति को विश्व पटल पर और अधिक प्रभावी रुप से प्रगाढ़ करना है साथ ही विश्व भर के देशों से आने वाले योगप्रमियों को यह संदेश देना है कि भारत सहित उत्तराखण्ड की संस्कृति विश्व प्रसिद्व संस्कृतियों में एक है।    

इस मौके पर श्री श्री रविशंकर महाराज ने योग महोत्सव में उपस्थित योगाचार्यो व योगा अनुयायीओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग का देवभूमि से ऐसा नाता है जैसा कि शरीर का आत्मा से होता है। उन्होने पाण्डाल में उपस्थित एक योगप्रेमी के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि गंगा नदी की पवित्रता और मान्यता दूरस्थ देश मंगोलिया की लोक कथाओं में भी शामिल है। जो कि गंगा नदी के महत्व को दर्शाता है।        

इस अवसर पर सचिव पर्यटन दीलीप जावलकर, मेंयर ऋषिकेश, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डाॅ.वी.षणमुगम, एसएसपी डाॅ.योगेन्द्र सिंह रावत, सीडीओ अभिषेक रुहेला सहित देश व विदेश के योगाचार्य एवं योगप्रेमी उपस्थित थे।

Share:

पर्स बदलने को लेकर खून खराबा

गढ़ निनाद 2 फरवरी 2020

नई टिहरी/ऋषिकेश: ऋषिकेश घाट रोड पर एक दुकानदार के साथ मारपीट करने के मामले में व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक पार्षद सहित 15 अज्ञातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

         जानकारी के अनुसार घाट रोड पर एक महिला ने दुकानदार से पर्स खरीदा, जिस की चेन खराब हो गई। महिला दुकानदार के पास पर्स बदलने के लिए पहुंची। इस दौरान पर्स बदलने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर महिला ने पार्षद सहित करीब डेढ़ दर्जन युवकों को बुला लिया। आरोप है कि युवकों ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।और उसे लहूलुहान कर दिया। 

घायल हुए दुकानदार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक पार्षद सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष में शामिल महिला ने भी पुलिस को दुकानदार के खिलाफ गाली गलौज और छेड़छाड़ करने के आरोप में तहरीर दी है। 

Share:

ढ़ाई साल में ढ़ाई सौ से कम कांग्रेस


ढ़ाई साल में ढ़ाई सौ से कम कांग्रेस

प्रीतम सिंह जी मानना पड़ेगा आपको, कितनी छोटी कांग्रेस कमेटी बनाई है। ढाई साल लगे तो क्या, यह काम भूसे के ढ़ेर में सुई ढूंढ़ने जितना आसान नहीं था।  आपको तो हीरे की खान से कोहिनूरों का ज़खीरा चुंगना था।

अध्यक्ष जी आपने यह तो साबित कर दिया है कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। एक ढूंढो तो दर्जनों मिल जाएंगे। सचिव पुकारो तो डेढ़ दो दर्जन आ जाएंगे। नेताओं की भीड़ में कार्यकर्ताओं को ढूंढना कठिन होता है आपने अध्यक्ष बनने के बाद कहा था कि आपकी कमेटी में पचास से कम सदस्य होंगे। आप सहित 11 कांग्रेसी विधानसभा पहुंचे थे। सरकार और पार्टी के मुखिया चुनाव में खेत रहे थे। ऐसे में पचास से ज्यादा की कौन सोच सकता था। इतनी बड़ी सोच पहाड़ प्रेमी हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, हल्द्वानी वासी उत्तराखंड क्रांतिदल के नेताओं की ही हो सकती है।

बुधू को ये बात समझ में तब भी नहीं आई और आज भी नहीं आई है कि आप 11 जीत कैसे गये। कांग्रेस कहती है कि वोट की मशीन में गड़बड़ है।भाजपा वालों से गड़बड़ी हुई थी कि उन्होंने गलत बटन दबा दिए और 11 कांग्रेसी जीत गए। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके नेताओं ने ही गलत बटन दबा दिया हो। कांग्रेस में परंपरा रही है। पहले सुनते थे कि कांग्रेस को सिर्फ काँग्रेसी ही हरा सकते हैं।

आपको चिंतित नहीं होना चाहिए कि आपकी कमेटी को लेकर भीतर ही बवाल हो गया है। हरीश धामी मात्र विधायक हैं। आपने उनको प्रदेश सचिव बना दिया है। इससे बड़ा उपहार उनके लिए क्या हो सकता था। वैसे भी आपको धामी को पहले ही पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए था। आपको उक्रांदी नेताओं से यह रणनीतिक सीख लेनी चाहिए। वे जीतने वालों को पार्टी से बाहर कर देते हैं। बुधू की समझ में इती सी बात तो आती है कि आप ऐसा नहीं कर सकते। आप उत्तर प्रदेश की विधानसभा में चुनकर पहुंचे थे। उत्तराखंड विधानसभा के सभी चुनाव जीते हैं। जनता के चुने नेताओं को पार्टी से निकालने का काम उन बड़े दिल वाले नेताओं का होता है जो ग्राम प्रधान तक नहीं बन सकते हैं। आप दस को निकालते तो भेदभाव का आरोप लगना ही था कि खुद को पार्टी से क्यों नहीं निकाला। 

अध्यक्ष जी अखबारों में चर्चा है कि आपने अपने पूर्ववर्ती अध्यक्ष के लोगों को जगह कम दी है। पर सोच लें कि अंजाम क्या होगा। उनके चेले बताते रहे हैं कि वह राजीव गांधी जी के सलाहकार थे। कांग्रेस की एक बड़ी मीटिंग में उन्होंने एक बड़ा रहस्य खोला था। उन्होंने बताया कि इंद्रमणि बडोनी को वह उत्तराखंड आंदोलन में लाए थे। बेचारे बडोनी मुफ़्त में उत्तराखंड के गांधी कहलाए। सोचिए वह कितने बड़े दिलवाले हैं। आपने उनको दरकिनार कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है।

चेता रहा हूँ कहीं आपको वह उत्तराखंड का राहुल गाँधी न बना दें। राहुल का मोदी मंत्र जाप भाजपा का च्यवनप्राश है । इसलिए उनको साधिए। उनके पास ऐसी घुटी है जो तीसरे विकल्प के दावेदारों को अपने अपनों में मस्त मस्त रखेगी। इसी में कांग्रेस की भलाई है।

                                       शुभचिंतक,
                        परन्तु किसी का नहीं, बुधू

                                 

Share:

रैली के माध्यम से कैंसर के प्रति किया जागरूक

रैली के माध्यम से कैंसर के प्रति किया जागरूक

गढ़ निनाद समाचार 4 फरवरी 2020

नई टिहरी: आज चार फरवरी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोगों में कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूकता  फैलाने के उद्देश्य से DPMI पैरामेडिकल संस्थान चंबा द्वारा चंबा शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं ने नगर क्षेत्र में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया और साथ ही शहर भर में पम्पलेट के माध्यम से लोगों को कैंसर के लक्षण,कारण और कैंसर के प्रकार के विषय में जानकारी दी गयी ।

इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक योगेश रमोला ने कहा की कैंसर की जानकारी ना होने के कारण हजारों लोग हर साल इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं । सही लक्षण नहीं पहचाने  और सही स्टेज में इलाज शुरू नहीं कर पाने के कारण अपनी जान गवा देते हैं । रमोला ने कहा कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही रैली निकाली गई । कहा कि अगर सही समय पर कैंसर के लक्षणों को पहचान कर जल्द ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो कैंसर की बीमारी होने पर भी एक लंबा जीवन जिया जा सकता है।

संस्थान प्रबंधक योगेश रमोला, माधव नौटियाल, हरी कृष्ण, शिवानी, रूपा, एवं संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने रैली में प्रतिभाग किया।

Share:

गांव के चार दिन!

गांव के चार दिन!

अपने ग्रामीण क्षेत्र के चार दिवसीय भ्रमण के दौरान कई लोगो से जनसंपर्क करने का अवसर मिला। मैंने जो ख़ामियाँ देखी वह इस प्रकार हैं-

1- इस दौरान ग्रामीण कस्वो में भवन निर्माण बेतरतीब,(बिना आवागमन के मार्गो, सीवरेज, कूडा निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था न होना) देखा गया है। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो) मानचित्र स्वीकृत करने व अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिये  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला विकास प्राधिकरण का गठन गत बर्षो में किया, जिसके सफल क्रियान्वयन के लिये संबंधित एसडीएम को प्राधिकृत किया गया है। लेकिन नये नगर निकायो व प्राधिकरण में समन्वय की कमी स्पष्ट नजर आर ही है। जो आने वाले भविष्य में विकट समस्या पैदा कर सकता है। राज्य सरकार संबंधित जिलाधिकारियो को इस दिशा स्पष्ट कार्यवाही करने के साथ ही नागरिक सुविधाएँ सही व व्यवस्थित ढंग से बहाल हों ,इस पर नजर होनी चाहिये।

2- समाज कल्याण के द्वारा बृद्धजनो को जो बृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है, उसका लाभ उन्हें मिल पा रहा है, उनके अशक्त होने पर बच्चे पेंशन स्वयं उपयोग कर रहे हैं,ऐसी स्थिति में बृद्धजन बदहाली का जीवन बिता रहे हैं। भोजन माँगकर कर खा रहे हैं। शरीर पर फटे पुराने कपड़े इस शीत और ठंड में उनकी पीडा को बढ़ा रहे है। जिलाधिकारी व समाज कल्याण अधिकारियों को स्थलीय भौतिक निरीक्षण करें ताकि पात्र व्यक्ति अपने जीवन की सुविधा से महरूम न रहे। राज्य सरकार भी समीक्षा सुनिश्चित करें।

--एस एम बिजल्वाण,रि.अपर जिला सूचना अधिकारी

Share:

टिपरी के ग्रामीणों ने समिति पर लगाया गबन का आरोप

गढ़ निनाद समाचार 1फरवरी 2020

नई टिहरी: विकासखंड जाखणी धार अंतर्गत ग्राम सभा टिपरी के ग्रामीणों ने बहुद्देश्यीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड बड़कोट के अंतर्गत ग्रामीण बचत केंद्र टिपरी पर ग्रामसभा के लाखों रुपये का गबन का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें गबन का अंदेशा जताया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि  बड़कोट बहुद्देश्यीय साधन सहकारी समिति ने वार्षिक सामान्य बैठक में टिपरी के खाता धारको का संचालन नंदगाँव समिति से करने का निर्णय लिया गया। इस बारे में ग्रामसभा को नहीं बताया गया। जब ग्रामीण पैसे लेने नंदगाँव गये तो उन्हें उनका पैसा नहीं दिया जा रहा है ।

ग्राम प्रधान वीरेंद्र पंवार के नेतृत्व में खाताधारकों ने डीएम से मुलाकात कर पैसा लौटाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बचत केंद्र टिपरी में गांव के बलवीर सिंह पंवार के 18 लाख ,दीवान सिंह सुरेंद्र सिंह के 9-9 लाख विक्रम सिंह के चार लाख, मखला देवी के 80 हज़ार, जूरी देवी के 70,विक्रम सिंह के 50, पूनम गुंदरा देवी के ₹20-20 हजार रुपये ,एफडी और सेविंग खातों में पैसे जमा थे। लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्हें पैसे नहीं दिए जा रहे हैं । बताया कि जब खाताधारकों ने सचिव अध्यक्ष से शिकायत की तो उन्होंने आंकिक पर लेखा-जोखा ठीक ना होने के कारण भुगतान में देरी होना बताया।

प्रधान वीरेंद्र कुमार ,जयवीर कुमार, दीवान सिंह, प्रताप गुसाई ने बताया कि ग्रामीण बचत केंद्र व साधन सहकारी समिति लिमिटेड से न्याय पंचायत के दर्जनों गांव जुड़े हैं ऐसे में अनेक गांवों के लोगों को पैसा गमन होने की आशंका है । उन्होंने बताया कि यह तो केवल एक ग्राम सभा का मामला है जबकि इस पंचायत समिति से कई ग्रामसभा जुड़ी हुई हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले की तत्काल जांच करवाने ग्रामीणों का पैसा वापस लौटाने तथा दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

Share:

देवप्रयाग ब्लाक प्रधान संगठन की बैठक एक फरवरी को

देवप्रयाग ब्लाक प्रधान संगठन की बैठक एक फरवरी को

गढ़ निनाद समाचार 30 जनवरी 2020

हिन्डोला खाल/नई टिहरी: विकास खंड देवप्रयाग के प्रधान ग्राम पंचायत संगठन की बैठक आगामी एक फरवरी 2020 को विकास खंड मुख्यालय हिण्डोलाखाल के सभागार में होगी । 

इस आशय की सूचना प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। चौहान ने कहा कि उक्त वैठक में कार्यकारिणी के गठन एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर बिचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने सभी सम्मानित ग्राम प्रधानों से उक्त बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है। 

ब्लाक अध्यक्ष चौहान ने कहा कि एक फरवरी को ठीक  ११बजे से बैठक आरम्भ होगी। 

Share:

सीडीओ पहुंचे जनता के द्वार

सीडीओ पहुंचे जनता के द्वार

मन्ज्यूड ग्राम सभा की खुली बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा

गढ़ निनाद समाचार 30 जनवरी 2020

नई टिहरी: विकास खण्ड चम्बा के अंतर्गत ग्राम मन्ज्यूड में आयोजित ग्राम सभा की खुली बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने प्रतिभाग कर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष लक्ष्य पूर्ति बहुत कम पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ने नाराज़गी प्रकट करते हुए खंड विकास अधिकारी चम्बा को लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये हैं। 

उन्होने सम्बन्धित क्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने  अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित,ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु खंड विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये ।

इस अवसर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभागों के अधीन संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी, खंड विकास अधिकारी चम्बा ध्यान सिंह रावत, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, जेई मनरेगा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share:

राज्यों में ग्राम न्यायालय गठित नहीं होने पर 'सुप्रीम' फटकार, लगाया 1-1 लाख रुपये का जुर्माना

राज्यों में ग्राम न्यायालय गठित नहीं होने पर 'सुप्रीम' फटकार, लगाया 1-1 लाख रुपये का जुर्माना

'Supreme'-reprimanded-for-not-establishing-village-court-in-states,-imposed-fine-of-Rs-1-lakh

गढ़ निनाद ब्यूरो।

दिल्ली: भारत की संसद में सन 2008 में सभी राज्यों में ग्राम न्यायालय के गठन को लेकर कानून पास हुआ था। यह कानून 2 अक्टूबर 2019 को अस्तित्व में आया था। ग्राम न्यायालय का गठन नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फटकार लगाई है। कोर्ट ने जवाब नहीं देने पर जुर्माना भी लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले पर सुनवाई की और असम, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को एक महीने में ग्राम न्यायालय का गठन और नोटिफाई करने का आदेश दिया है। संसद ने साल 2008 में कानून पारित किया था, जिसमें जमीनी स्तर पर ग्राम न्यायालय बनाने का प्रावधान था, ताकि लोगों को जल्द न्याय मिल सके। यह कानून 2 अक्टूबर 2019 को अस्तित्व में आया था। लेकिन यह ठीक तरह से लागू नहीं हो पाया।सुत्रों के अनुसार सितंबर 2019 तक देश में कुल 209 ग्राम न्यायालय ही काम कर रहे हैं, जबकि लक्ष्य पांच हज़ार न्यायालय बनाने का था। इस फटकार के बाद राज्यों में हड़कंप मचा है।

Share:

संविधान का आदर के साथ करें पालन-जिला जज

संविधान का आदर के साथ करें पालन-जिला जज

जिला न्यायालय में मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

जिला जज कुमकुम रानी ने कहा कि सभी को आदर के साथ संविधान का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह बात आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों को लेकर आयोजित गोष्ठी में कही।

जिला जज कुमकुम रानी ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरुक गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला जज ने कहा कि हमें मौलिक अधिकारों से ज्यादा मौलिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, क्योंकि कर्तव्यों का पालन होते ही अधिकार स्वंय प्राप्त हो जाऐंगे। कहा कि संविधान में मूल कर्तव्यों का उल्लेख 42वें संविधान संशोधन के द्वारा 1976 में जोड़ा गया था, लेकिन 11वां मौलिक कर्तव्य 86वें संविधान संशोधन से जोड़ा गया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति भट्ट ने कहा कि संविधान का भाग 3 और 4 बहुत महत्वपूर्ण है। भाग 3 में 6 अधिकार हैं, तो भाग 4 के अनुच्छेद 51 क में 11 मौलिक अधिकार हैं। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मौलिक अधिकारों को लागू कराने के लिए संविधान के अनुच्छेद 32 एवं 226 में याचिकाएं जारी करने का प्रावधान है। लेकिन मौलिक कर्तव्यों को प्रर्वतनीय नहीं बनाया गया है। 

गोष्ठी में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अशोक कुमार, सीजेएम राहुल कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज संदीप शर्मा, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, सचिव राजपाल मिंया, शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र रावत, आनंद सिंह बेलवाल, केशर सिंह राणा, ज्योति प्रसाद भट्ट, मृदुला जैन, दिनेश सेमवाल, महावीर उनियाल, राजेन्द्र डोटियाल आदि मौजूद थे।

Share:

बोलेरो वाहन दुर्घटना में दो की मौत: एक घायल

बोलेरो वाहन दुर्घटना में दो की मौत: एक घायल

गढ़ निनाद समाचार 28 जनवरी 2020

देहरादून: देहरादून- कालसी- चकराता मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
                                                              (फोटो प्रतीकात्मक)   
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कल रात करीब 11 बजे का है। वाहन कोरुवा से विकास नगर आ रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल व्यक्ति और मृतकों को खाई से निकाला । 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया । 

पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रदीप पुत्र जगत सिह निवासी कोरुवा, थाना चकराता एवँ सुलतान तोमर पुत्र स्व. अजब सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया के रूप में की। जबकि घायल व्यक्ति का नाम अक्षय तोमर पुत्र बहादुर सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया बताया जा रहा है। घायल अक्षय का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Share:

कांग्रेस ने मनाया गणतन्त्र दिवस

कांग्रेस ने मनाया गणतन्त्र दिवस

गढ़ निनाद समाचार 26 जनवरी 2020

नई टिहरी: कांग्रेसजनों ने नई टिहरी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर  मिष्ठान वितरित किया गया। 

इस अवसर पर जगदंबा प्रसाद रतूड़ी(पूर्व प्रमुख जाखणीधार) बतौर मुख्य अतिथि झण्डा रोहण किया। उन्होंने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के उपरांत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने हेतु सभी का आह्वान किया। साथ ही कांग्रेसजनों ने संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़ा एवं संविधान के अनुरूप चलने एवं संविधान को बचाए रखने की शपथ ली।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,वरिष्ठ कांग्रेसी श्री नरेंद्र चंद्र रमोला,श्रीमती दर्शन रावत,श्री राजेंद्र डोभाल,श्रीमती ममता उनियाल,श्रीमती आशा रावत,श्री मुशर्रफ अली,श्री राकेश राणा,श्री सरताज अली,श्री पंकज रतूड़ी,श्री कुलदीप पवार,श्री मान सिंह रौतेला,श्री लखबीर चौहान,श्रीमती अनीता देवी,मुसब अली आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Share:

टिहरी जनपद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस  

टिहरी जनपद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस  

गढ़ निनाद समाचार 26 जनवरी 2020

नई टिहरी: टिहरी जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी वी षणमुगम एवं विकास भवन में सीडीओ अभिषेक रुहेला ने झंडा फहराया। वहीं जिला न्यायालय में जिला जज कुमकुम रानी ने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने झंडा फहराया। अन्य विभागों में  विभागाध्यक्षों ने झंडा फहराया।

इस अवसर पर बौराड़ी स्थित राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज में सार्वजनिक तौर पर झंडा रोहण किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वी. षणमुगम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। 

मुख्य अतिथि ने जनपद वासियों को देश के संविधान का अनुपालन करने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने देश के शहीदों को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि देश के लिए मरने वाले शहीदों के सपनों को साकार करना होगा। कहा कि टिहरी जनपद के विकास में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

समारोह में बिभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मनमोहक प्रेरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,जैविक खेती को प्रोत्साहन देने, महिला सशक्तिकरण, वनों को बचाने जैसी अनेक झांकियों का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न छेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर,नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र योगेंद्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, एडीएम शिवचरण द्विवेदी,डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी, एसडीएम सदर,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास संदीप अरोड़ा,पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, जगदम्बा रतूडी,नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, रवि सेमवाल समेत  विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads