देवप्रयाग ब्लाक प्रधान संगठन की बैठक एक फरवरी को

देवप्रयाग ब्लाक प्रधान संगठन की बैठक एक फरवरी को

गढ़ निनाद समाचार 30 जनवरी 2020

हिन्डोला खाल/नई टिहरी: विकास खंड देवप्रयाग के प्रधान ग्राम पंचायत संगठन की बैठक आगामी एक फरवरी 2020 को विकास खंड मुख्यालय हिण्डोलाखाल के सभागार में होगी । 

इस आशय की सूचना प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। चौहान ने कहा कि उक्त वैठक में कार्यकारिणी के गठन एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर बिचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने सभी सम्मानित ग्राम प्रधानों से उक्त बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है। 

ब्लाक अध्यक्ष चौहान ने कहा कि एक फरवरी को ठीक  ११बजे से बैठक आरम्भ होगी। 

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads