प्रतियोगिताओं के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
गढ़ निनाद समाचर 24 जनवरी 2020
नई टिहरी: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला मुख्यालय सहित जनपद भर में कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित लोगो को भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों एवं कर्मचरियों ने अपने व्हाट्सऐप, ट्वीटर इत्यादि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर डीपी/प्रोफाईल ईमेज के रुप में प्रमुखता से लागाया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़चढकर प्रतिभाग किया गया। इसी तरह जनपद के तहसील, विकासखण्डों एवं शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का सर्वव्यापी सदेंश दिया गया।
जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने छात्राओं को उनके अधिकार, जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा, प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को विकसित कर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।