निर्भया कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फाँसी मुक़र्रर

बिग ब्रेकिंग/गढ़ निनाद समाचार

 निर्भया कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फाँसी मुक़र्रर

7 साल 22 दिन लगे डेथ वारंट जारी करने में

नई दिल्ली, 7 जनवरी 2020

साल 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दोषियों के डेथ वारंट जारी कर दिया है । चारों दोषियों को 22 जनवरी 2020  को सुबह सात बजे फाँसी दी जाएगी। इस पर निर्भया की माँ ने कहा कि दोषियों को फाँसी से अपराधी डरेंगे। चारों दोषियों को जज ने कहा आज जो बोलना है बोल सकते हैं। इस फैसले पर 7 साल 22 दिन लगे हैं।

अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को फाँसी

इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट के जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की। बता दें कि दिल्ली में 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान निर्भया की मां और दोषी मुकेश की मां कोर्ट में ही रो पड़ीं। निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फाँसी की सजा दी जा चुकी है,आज सिर्फ डेथ वारंट जारी होने पर फैसला होना था। दोषियों के वकीलों का कहना है कि चारों की क्यूरेटिव पिटीशन फ़ाइल का विकल्प भी है। महामहिम राष्ट्रपति से दया याचिका भी दायर की जाएगी।

खबर यह भी आ रही है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी देने की तैयारियां भी आरम्भ कर दी हैं।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads