ऋषिकेश-चंबा हाईवे सुचारू कल रात से था बन्द

गढ़ निनाद समाचार नई टिहरी 01 जनवरी 2020 ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर कुमारखेड़ा के समीप पहाड़ी से भारी मलवा आने के कारण बंद हो गया जिसे अब खोल दिया गया है। कल से मार्ग बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ।हालांकि प्रशासन ने छोटे वाहनों की आवाजाही पीटीसी सड़क मार्ग से करवाई& पर बड़े वाहन कल रात से हाईवे खुलने के इंतजार में थे। बता दें कि ऋषिकेश-चंबा हाईवे पर बीते मंगलवार रात करीब 11 बजे नरेन्द्रनगर के कुमारखेड़ा बाईपास के समीप पहाड़ी से भारी मलबा आ गया। मलबे के कारण हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया। हाईवे बंद होने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छोटे वाहनों की आवाजाही पुलिस महाविद्यालय नरेन्द्रनगर (पीटीसी) बाईपास सड़क मार्ग से करवाई। प्रशासन ने ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगी तीन जेसीबी मशीनों को मौके पर बुलवाकर मलबा और पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू करवाया। मलबा अधिक मात्रा में होने के कारण बुधवार सांय 4 बजे बाद ही खुल पाया।😣
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads