This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

देवप्रयाग ब्लाक प्रधान संगठन की बैठक एक फरवरी को

देवप्रयाग ब्लाक प्रधान संगठन की बैठक एक फरवरी को

गढ़ निनाद समाचार 30 जनवरी 2020

हिन्डोला खाल/नई टिहरी: विकास खंड देवप्रयाग के प्रधान ग्राम पंचायत संगठन की बैठक आगामी एक फरवरी 2020 को विकास खंड मुख्यालय हिण्डोलाखाल के सभागार में होगी । 

इस आशय की सूचना प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। चौहान ने कहा कि उक्त वैठक में कार्यकारिणी के गठन एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर बिचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने सभी सम्मानित ग्राम प्रधानों से उक्त बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है। 

ब्लाक अध्यक्ष चौहान ने कहा कि एक फरवरी को ठीक  ११बजे से बैठक आरम्भ होगी। 

Share:

सीडीओ पहुंचे जनता के द्वार

सीडीओ पहुंचे जनता के द्वार

मन्ज्यूड ग्राम सभा की खुली बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा

गढ़ निनाद समाचार 30 जनवरी 2020

नई टिहरी: विकास खण्ड चम्बा के अंतर्गत ग्राम मन्ज्यूड में आयोजित ग्राम सभा की खुली बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने प्रतिभाग कर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मनरेगा के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत कार्यो के सापेक्ष लक्ष्य पूर्ति बहुत कम पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ने नाराज़गी प्रकट करते हुए खंड विकास अधिकारी चम्बा को लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये हैं। 

उन्होने सम्बन्धित क्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होने  अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित,ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने तथा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु खंड विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिये ।

इस अवसर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभागों के अधीन संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी, खंड विकास अधिकारी चम्बा ध्यान सिंह रावत, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, जेई मनरेगा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share:

राज्यों में ग्राम न्यायालय गठित नहीं होने पर 'सुप्रीम' फटकार, लगाया 1-1 लाख रुपये का जुर्माना

राज्यों में ग्राम न्यायालय गठित नहीं होने पर 'सुप्रीम' फटकार, लगाया 1-1 लाख रुपये का जुर्माना

'Supreme'-reprimanded-for-not-establishing-village-court-in-states,-imposed-fine-of-Rs-1-lakh

गढ़ निनाद ब्यूरो।

दिल्ली: भारत की संसद में सन 2008 में सभी राज्यों में ग्राम न्यायालय के गठन को लेकर कानून पास हुआ था। यह कानून 2 अक्टूबर 2019 को अस्तित्व में आया था। ग्राम न्यायालय का गठन नहीं करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फटकार लगाई है। कोर्ट ने जवाब नहीं देने पर जुर्माना भी लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस मामले पर सुनवाई की और असम, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को एक महीने में ग्राम न्यायालय का गठन और नोटिफाई करने का आदेश दिया है। संसद ने साल 2008 में कानून पारित किया था, जिसमें जमीनी स्तर पर ग्राम न्यायालय बनाने का प्रावधान था, ताकि लोगों को जल्द न्याय मिल सके। यह कानून 2 अक्टूबर 2019 को अस्तित्व में आया था। लेकिन यह ठीक तरह से लागू नहीं हो पाया।सुत्रों के अनुसार सितंबर 2019 तक देश में कुल 209 ग्राम न्यायालय ही काम कर रहे हैं, जबकि लक्ष्य पांच हज़ार न्यायालय बनाने का था। इस फटकार के बाद राज्यों में हड़कंप मचा है।

Share:

संविधान का आदर के साथ करें पालन-जिला जज

संविधान का आदर के साथ करें पालन-जिला जज

जिला न्यायालय में मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

जिला जज कुमकुम रानी ने कहा कि सभी को आदर के साथ संविधान का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह बात आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों को लेकर आयोजित गोष्ठी में कही।

जिला जज कुमकुम रानी ने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरुक गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। जिला जज ने कहा कि हमें मौलिक अधिकारों से ज्यादा मौलिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए, क्योंकि कर्तव्यों का पालन होते ही अधिकार स्वंय प्राप्त हो जाऐंगे। कहा कि संविधान में मूल कर्तव्यों का उल्लेख 42वें संविधान संशोधन के द्वारा 1976 में जोड़ा गया था, लेकिन 11वां मौलिक कर्तव्य 86वें संविधान संशोधन से जोड़ा गया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति भट्ट ने कहा कि संविधान का भाग 3 और 4 बहुत महत्वपूर्ण है। भाग 3 में 6 अधिकार हैं, तो भाग 4 के अनुच्छेद 51 क में 11 मौलिक अधिकार हैं। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मौलिक अधिकारों को लागू कराने के लिए संविधान के अनुच्छेद 32 एवं 226 में याचिकाएं जारी करने का प्रावधान है। लेकिन मौलिक कर्तव्यों को प्रर्वतनीय नहीं बनाया गया है। 

गोष्ठी में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अशोक कुमार, सीजेएम राहुल कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज संदीप शर्मा, बार एशोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, सचिव राजपाल मिंया, शासकीय अधिवक्ता वीरेंद्र रावत, आनंद सिंह बेलवाल, केशर सिंह राणा, ज्योति प्रसाद भट्ट, मृदुला जैन, दिनेश सेमवाल, महावीर उनियाल, राजेन्द्र डोटियाल आदि मौजूद थे।

Share:

बोलेरो वाहन दुर्घटना में दो की मौत: एक घायल

बोलेरो वाहन दुर्घटना में दो की मौत: एक घायल

गढ़ निनाद समाचार 28 जनवरी 2020

देहरादून: देहरादून- कालसी- चकराता मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
                                                              (फोटो प्रतीकात्मक)   
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कल रात करीब 11 बजे का है। वाहन कोरुवा से विकास नगर आ रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायल व्यक्ति और मृतकों को खाई से निकाला । 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया । 

पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रदीप पुत्र जगत सिह निवासी कोरुवा, थाना चकराता एवँ सुलतान तोमर पुत्र स्व. अजब सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया के रूप में की। जबकि घायल व्यक्ति का नाम अक्षय तोमर पुत्र बहादुर सिंह निवासी कोटी कोरूवा साहिया बताया जा रहा है। घायल अक्षय का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Share:

कांग्रेस ने मनाया गणतन्त्र दिवस

कांग्रेस ने मनाया गणतन्त्र दिवस

गढ़ निनाद समाचार 26 जनवरी 2020

नई टिहरी: कांग्रेसजनों ने नई टिहरी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर  मिष्ठान वितरित किया गया। 

इस अवसर पर जगदंबा प्रसाद रतूड़ी(पूर्व प्रमुख जाखणीधार) बतौर मुख्य अतिथि झण्डा रोहण किया। उन्होंने ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के उपरांत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने हेतु सभी का आह्वान किया। साथ ही कांग्रेसजनों ने संविधान की मूल प्रस्तावना को पढ़ा एवं संविधान के अनुरूप चलने एवं संविधान को बचाए रखने की शपथ ली।

कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,वरिष्ठ कांग्रेसी श्री नरेंद्र चंद्र रमोला,श्रीमती दर्शन रावत,श्री राजेंद्र डोभाल,श्रीमती ममता उनियाल,श्रीमती आशा रावत,श्री मुशर्रफ अली,श्री राकेश राणा,श्री सरताज अली,श्री पंकज रतूड़ी,श्री कुलदीप पवार,श्री मान सिंह रौतेला,श्री लखबीर चौहान,श्रीमती अनीता देवी,मुसब अली आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Share:

टिहरी जनपद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस  

टिहरी जनपद में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस  

गढ़ निनाद समाचार 26 जनवरी 2020

नई टिहरी: टिहरी जिले में 71 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी वी षणमुगम एवं विकास भवन में सीडीओ अभिषेक रुहेला ने झंडा फहराया। वहीं जिला न्यायालय में जिला जज कुमकुम रानी ने तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने झंडा फहराया। अन्य विभागों में  विभागाध्यक्षों ने झंडा फहराया।

इस अवसर पर बौराड़ी स्थित राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज में सार्वजनिक तौर पर झंडा रोहण किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वी. षणमुगम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। 

मुख्य अतिथि ने जनपद वासियों को देश के संविधान का अनुपालन करने की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने देश के शहीदों को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि देश के लिए मरने वाले शहीदों के सपनों को साकार करना होगा। कहा कि टिहरी जनपद के विकास में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

समारोह में बिभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा मनमोहक प्रेरक झांकियों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,जैविक खेती को प्रोत्साहन देने, महिला सशक्तिकरण, वनों को बचाने जैसी अनेक झांकियों का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न छेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर,नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र योगेंद्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, एडीएम शिवचरण द्विवेदी,डीडीओ आनंद सिंह भाकुनी, एसडीएम सदर,जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास संदीप अरोड़ा,पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, जगदम्बा रतूडी,नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, रवि सेमवाल समेत  विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Share:

मां तुझे सलाम........

गोविन्द पुण्डीर की कलम से

नई टिहरी: आज हम हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी को "गणतंत्र दिवस" पूरे धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। ब्लाक,जिला,प्रदेश समेत देश के सभी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाएंगे। क्या आप जानते हैं कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिन झंडा फहराने में क्या अंतर होता है? तो आइए जानते हैं । 

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस ऐसे दो उत्सव हैं, जब पूरा देश एक साथ एक ध्वज के नीचे नजर आता है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दोनों ही दिन तिरंगा फहराया जाता है, लेकिन तिरंगा फहराने में थोड़ा अंतर होता है।

पहला अंतर यह है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर ले जाया जाता है, फिर खोल कर फहराया जाता है, जिसे ध्वजारोहण कहा जाता है। यह 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक घटना को सम्मान देने के लिए किया जाता है। जबकि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोलकर फहराया जाता है, जिसे झंडा फहराना कहा जाता है।

दूसरा अंतर यह है कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होते हैं। वह केंद्र सरकार के प्रमुख होने के नाते ध्वजारोहण करते हैं। जबकि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन राष्ट्रपति मुख्य कार्यक्रम में शामिल होते हैं। 26 जनवरी जो कि देश में संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, इस दिन संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं।

तीसरा अंतर यह है कि  स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री लाल किले से ध्वजारोहण करते हैं। वहीं पर मुख्य कार्यक्रम होता है। प्रधानमंत्री लाल किले से ही देश को संबोधित करते हैं। जबकि गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य कार्यक्रम राजपथ पर होता है। इस दिन राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। 

Share:

नई टिहरी में प्याज़ के दामों में उछल-कूद

*विक्रम बिष्ट*

नई टिहरी में प्याज़ के दामों में उछल-कूद

नई टिहरी के लोगों को दिन भर सूर्य देव की कृपा से ठंड की ठिठुरन से मुक्ति मिली है लेकिन सब्जियों के दामों में अनुकूल मौसम के बावजूद कोई राहत नहीं मिली है। प्याज़ के दामों की उछल कूद तो नई टिहरी से भी ऊँची और बेढव है। 

नई टिहरी में प्याज 80 रुपए किलो बिक रहा है। टमाटर 60 रुपये। शहर के बौराड़ी इलाके में चहल-पहल ज्यादा रहती है। नई टिहरी होते  हुए सब्जियों के ट्रक बौराड़ी पहुंचते हैं। याने थोड़ा ज्यादा डीज़ल खपता है। फिर भी यहां सब्जियों के दाम नई टिहरी की अपेक्षा कम है। टमाटर 40 किलो है। कभी देश की विविधता पर पढ़ा था कोस-कोस पर पानी बदले चार कोस पर वाणी।

नई टिहरी में सब्जियों के दाम दस कदम पर ही बदल जाते हैं । बौराड़ी में तीन दुकानों पर प्याज़ के दाम पूछे तो एक ने बताया 80 रुपये किलो। थोड़ी दूर की दुकान पर 70 रुपये। चार कदम आगे वाले ने उदारता का परिचय देते हुए कहा कि 60 रुपये लग जाएंगे साब।

नई टिहरी में एक विश्राम गृह के कर्मचारी ने हैरानी जताते हुए कहा कि यहां पास-पास की सब्जियों की दुकानों में पांच-पांच रुपये का अंतर है।

मीलों दूर पीपल डाली में मैदान से पहुंचने वाली सब्जियों के दाम नई टिहरी के मुकाबले 25-30 प्रतिशत कम हैं। याने सब्जियां ढोने वाले ट्रक जितना ज्यादा डीजल पीते हैं सब्जियां उतनी ही सस्ती। 

नई टिहरी और बांध क्षेत्र को विभिन्न क्रीड़ाओं का आंगन बनाने में जुटा शासन-प्रशासन यहां प्याज और सब्जियों के दामों की अराजक उछल कूद को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है। लोग चाहते हैं कि स्थानीय प्रशासन सब्जियों और फलों के उचित दाम तय करे, बेचने वाले और खरीदने वालों के हितों को न्याय के तराजू पर तौल कर।

Share:

प्रतियोगिताओं के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

प्रतियोगिताओं के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

गढ़ निनाद समाचर 24 जनवरी 2020
नई टिहरी: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला मुख्यालय सहित जनपद भर में कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित लोगो को भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों एवं कर्मचरियों ने अपने व्हाट्सऐप, ट्वीटर इत्यादि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर डीपी/प्रोफाईल ईमेज के रुप में प्रमुखता से लागाया गया। 

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़चढकर प्रतिभाग किया गया। इसी तरह जनपद के तहसील, विकासखण्डों एवं शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिताओं के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का सर्वव्यापी सदेंश दिया गया।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने छात्राओं को उनके अधिकार, जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा, प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को विकसित कर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Share:

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उजपा व कांग्रेस का समर्थन

गद निनाद समाचार 24 जनवरी 2020
नई टिहरी  : उत्तराखंड जन एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने चम्बा पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को अपना समर्थन दिया तथा धरने पर बैठे।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जब मैं मंत्री था उस समय भी आंदोलन हुआ। हमारी सरकार ने प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज था। कहा कि आज डब्बल इंजन की सरकार है तो उन्हें ईमानदारी से मांगों को मैन लेना चाहिए। लेकिन मुझे तो इस झूटी सरकार पर भरोसा नहीं है। आज वे स्थानीय नेता कहीं नजर नहीं आ रहे जो पिछली बार आपको भड़काने का काम कर रहे थे।
इधर नई टिहरी में शहर कांग्रेस ने विगत 45 दिन से चल रहे धरने प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। शहर कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विगत 45 दिन से चल रहे धरने प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।

कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की राज्य में सरकार रही है तब तब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि हुई है। विगत हरीश रावत जी की सरकार में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में जो वृद्धि की गई थी वर्तमान डबल इंजन की भाजपा सरकार के आते ही उस वृद्धि को वापस ले लिया।
उन्होंने मांग की कि त्रिवेंद्र सरकार को शीघ्र ही आंदोलनरत कार्यकत्रियों से बात करके उनके पक्ष में सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए क्योंकि इस आंदोलन को लगभग 50 दिन होने को हैं। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ने कहा की यदि शीघ्र ही आंदोलनरत आंगनवाडी कार्यकत्रियों की मांगें मानी जाती तो कांग्रेस भी पूर्ण रूप से इस आंदोलन में कूद पड़ेगी एवं निर्णायक स्तर तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतरेगी।
उपरोक्त के अलावा सभासद सतीश चमोली, सेवादल महिला जिला अध्यक्ष आशा रावत, छात्रनेता अमित चमोली आदि भी मौजूद थे।

Share:

यूआरटीएस प्रभारी आयुक्त गर्ब्याल बोले,अधिकारी निर्देशों का शक्ति से करें पालन

आयोग के प्रयासों से 27 विभागों की कुल 242 सेवाएं अधिसूचित, लगभग 100 विचाराधीन 

गढ़ निनाद समाचार 24 जनवरी 2020
नई टिहरी: उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार-2011 पर जपदीय पदाभिहित अधिकारियों एवं अपीलीय प्राधिकारियों हेतु एक दिवसीय ओरियन्टेशन वर्कशाॅप जिला पंचायत सभागार में मुख्य आयुक्त/प्रभारी उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग डी.एस.गर्ब्याल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आयुक्त ने वर्कशाॅप में उपस्थित अधिकारियों से आयोग के विजन एवं मिशन के बारें में जानकारी देते हुए उसका सख़्ती से पालन करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने बताया कि अधिनियम के अंतर्गत अधिसूचित विभिन्न सेवाओं जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत की जाने वाली छात्रवृति,विद्यवा/वृद्धावस्था/ विकलांग पेंशन आदि विनियमित क्षेत्र द्वारा मानचित्र स्वीकृति, स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमण-पत्र, आय प्रमाण-पात्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, संपत्ति हस्तांतरण आदि से संबंधित मामलों केे निस्तारण के दौरान आयोग के संज्ञान में आये बिंदुओं को शासन को संदर्थित किया है। उन्होने बाताया कि आयोग द्वारा किये गये प्रयासों का प्रतिफल है कि राज्य सरकार ने 27 विभागों की कुल 242 सेवाओं को अधिसूचित किया है और लगभग 100 सेवायें अधिसूचित किये जाने हेतु सरकार के विचाराधीन है तथा 17900 से अधिक मामलों की सुनवाई कर निस्तारण कर चुका है। 

नागरिक अधिकार-पत्र के निर्माण हेतु विभागों के सहयोगार्थ तथा उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान करने हेतु उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग को राज्य में उत्प्रेरक एवं सुगमकर्ता नामित किया गया है जिस संबंध में आयोग राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर चुका है। उन्होने कहा कि नागरिकों के उपयोगार्थ आयोग की वेबसाईट urtsc.uk.gov.in एवं टोल फ्री 1800-270-9818 जारी किया गया है। इसके आॅनलाईन शिकायत, पुनरीक्षण एवं सुझाव दर्ज करने की व्यवस्था है। कहा कि आयोग अब तक अधिसूचित सेवाओं से संबंधित कुल 17900 से अधिक मामलों की सुनवाई कर निस्तारण कर चुका है। 
इस अवसर पर सचिव उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार आयोग पंकज नैथानी ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। कार्यशाला के माध्यम से पदाभिहित अधिकारियों को आवेदनों की प्रति, उनके सापेक्ष जारी पावती, आवेदनों के निस्तारण, अस्वीकृत आवेदनों के कारणों को लिखित में आवेदक को अभिलिखित किये जाने आदि विषय तथा अपीलीय प्राधिकारियों को पदाभिहित अधिकारियों के कार्यालयों के निरीक्षण, उन्हे मार्गदर्शन प्रदान करने, अपीलों का समय से निस्तारण, प्रगति प्रतिवेदनों की समयबद्धता आदि विषयों से भी रुबरु कराया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस विभाग के सीओ, तहसीलदार, पुलिस विभाग के थाना प्रभारी एवं नगर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

Share:

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह पंचतत्व में विलीन

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह पंचतत्व में विलीन

पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री सहित अनेक नेताओ ने शोक व्यक्त किया

गद निनाद समाचार,23 जनवरी 2020

कैथल:(हैप्पी जट्ट की रिपोर्ट) हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रधान स्व. चौ.शमशेर सिंह सुरजेवाला की अस्थियां उनके सुपुत्र कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को हरिद्वार में विधि विधान से गंगा में विसर्जित की। स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला जी ने 20 जनवरी को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी और नरवाना में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिह, राज्यसभा सांसद गुलामनबी आजाद और राज्यसभा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री एके एंटनी ने भी ने पत्र लिखकर श्री शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन पर संवेदना व्यक्त की। कहा कि शमशेर सिंह सुरजेवाला के साथ उन्हें राज्यसभा सांसद के तौर पर सहभागिता करने का  मौका मिला। 

उन्होंने कहा कि शमशेर सिंह सुरजेवाला जी ने राष्ट्रीय किसान कांग्रेस अध्यक्ष  के पद पर रहते हुए देश के किसानों और कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए आवाज उठाने का काम किया। उन्होंने हमेशा राज्यसभा सांसद के तौर पर और बतौर राष्ट्रीय किसान कांग्रेस अध्यक्ष किसान और कमेरे वर्ग की आवाज प्रतिबद्धता के साथ उठाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के सुदृढ़ीकरण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। 

इनके अलावा भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह,पूर्व मंत्री आनंदसिंह ढांगी,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व विधायक राव धर्मपाल,रमेश गुप्ता, रणबीर महेंद्रा,कुलबीर सिंह बैनीवाल,सुल्तानसिंह जडोला,दिल्लूराम बाजीगर,बनारसीदास और भाजपा नेता कैलाश भगत कृष्णमूर्ति हुड्डा, युवा इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिल,पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता गुरचरण सिंह दबडा समेत अनेक गणमान्य लोगों ने सुरजेवाला भवन पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Share:

कांग्रेसजनों ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेसजनों ने सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि

गढ़ निनाद समाचार 23 जनवरी 2020

नई टिहरी: आजादी के सिपाही रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में युवा कांग्रेस व वरिष्ठ कांग्रेसजनों द्वारा सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी गयी एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे सुभाष चंद्र बोस जी द्वारा उनके किये गए देश हित के कार्यों को याद किया गया।

युवा कांग्रेस विधानसभा टिहरी के अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने कहा कि महात्मा गांधी,पंडित नेहरू,सरदार पटेल आदि की ही तरह सुभाष चंद्र बोस भी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक रहे हैं । उन्होंने आज़ाद हिंद फौज का गठन करके युवाओं को देश की आज़ादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने हेतु प्रेरित किया। सुभाष बोस चाहते तो सरकारी ओहदे पर रहते हुए उच्च पद की नौकरी कर सकते थे लेकिन उन्होंने देश की माटी की सेवा को ही सर्वोच्च स्थान दिया।

सेमवाल ने वर्तमान सरकार पर लोगों को जाति धर्म में बांट कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का आरोप लगाया। कहा कि आजादी के आंदोलन के नायक रहे कांग्रेस के सिपाहियों का देश की आज़ादी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज वे लोग कॉग्रेस के नेताओं  पर उंगलियां उठा रहे हैं जिनका स्वतंत्रता आंदोलन में कोई योगदान नहीं रहा।

उक्त कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल , लखवीर चौहान ,कुलदीप पंवार, दर्शनी रावत, आशा रावत ,अनिता, अमित चमोली,सतीश चमोली,अक्षत सकलानी,पंकज,राधू,अब्दुल आदि उपस्थित थे।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads