This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़ने के लिए हम सब को आगे आना होगा- माता श्री मंगला जी



देहरादून- 30 सितम्बर

Photo source: Doonited Media
जनजाति समुदाय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हिमालयन ट्राइब मोहत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। रेसकोर्स देहरादून के बन्नू स्कूल के सामने स्थित ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा समेत जनजाति समाज के गणमान्य लोगों ने दीप जलाकर शुभारंभ किया था। रोंगपा, जाड़ युवा समिति एवं रोंगपा यूथ सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मोना पाल की गणेश वंदना से हुई थी। इसके बाद हर्सिल, डुंडा के बगौरी गांव के कलाकारों ने रासों नृत्य प्रस्तुत किया।
आयोजन के दूसरे दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत, हंस फाउंडेशन की प्रेरणा श्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलन करते हुए शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने रं-रौंगपा-जाड़-शौका जनजाति की ओर से आयोजित महोत्सव को जनजाति समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पहचान दिलाने का कारगर प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पहचान को बनाये रखना होगा। बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा इस आयोजन में की गई पहल को भी उन्होंने सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है युवाओं को अपनी समृद्ध लोक संस्कृति, बोली, भाषा व सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने की।
महोत्सव के समापन अवसर पर माताश्री मंगला जी ने इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज के इस भुमंडलीकरण के दौर में हम सब को अपनी संस्कृति और अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए आगे आना होगा।यह सब इस लिए भी महत्वपूर्ण हैं कि आप की संस्कृति और आपका अपनी जड़ों से जुड़ाव आपके सांस्कृतिक विकास को नयी परिभाषा ही नहीं देता,बल्कि इसे बचाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। माता मंगला जी ने कहा कि आज के समय में अपनी सांस्कृति विरासत को बचाए रखने की बहुत जरूरत है। क्योंकि आज जिस तरह से पहाड़ से पलायन हो रहा है। इस पलायन के साथ-साथ हमारा सांस्कृतिक पलायन भी हो रहा है.यह बहुत ही दुःखद हैं कि हम मनुष्य पलाय के साथ-साथ अपना सांस्कृतिक पलायन भी कर रहे है। आज जरूरत इस बात कि हैं कि इन सब चीजों से बचा जा सके।
माताश्री मंगला जी ने कहा कि हम हंस फाउंडेशन के माध्मय से इस दिशा में कई ऐसे प्रयास कर रहे हैं कि हमारा सांस्कृतिक पलायन तो रूके ही साथ ही पहाड़ पर रोजगार के अवसर मिले इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे है। जिसका सुखद परिणाम भी निलक रहा है। इस दिशा में हमारा प्रयास जारी हैं कि हम उत्तराखंड से इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने डी0 एस0 नैथवाल द्वारा तैयार की गई विडियो ‘अंग भी हुंटी’ का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री शिवप्रसाद ममगाई, श्री सी.एस.नपलच्याल, डॉ0 आई0 एस0 पाल, रोंगपा यूथ सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष पंकज बड़वाल, पीएस गबरियाल, निधि पाल, बृजमोहन सिंह चौहान, कमला राणा, करण ततवाल, हंसराज ढंकरियाल, सुंदर बगियाल, बलवीर गुंजयाल, इंदु देवी भंडारी, कमला राणा, मंजू नेगी, वैशाखी भंडारी, जसीला समेत कई लोग उपस्थित रहे।



Share:

लगातार बारिश के चलते ठंडक ने दी दस्तक

नई टिहरी (गढ़ निनाद ब्यूरो)

पिछले तीन दिनों से नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में रात भर से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिसके कारण नई टिहरी, चन्द्रबदनी, सुरकण्डा आदि ऊँचे इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम व केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फवारी हुई। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारु है। लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ रही है। मसूरी में भी देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मसूरी में ठंड बढ़ गई है। बारिश होने के कारण सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई।

प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश की सम्भावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। टिहरी जिले में कई मोटर मार्ग अभी भी बंद पड़े हैं। बारिश के चलते स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Share:

कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला: थौल मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत - हरक सिंह

नरेंद्र नगर * गोविंद पुंडीर

कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले की शुरूआत भव्य झांकियों के साथ की गई। मेले का शुभारंभ वन मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने किया। मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओंने लोक संस्कृति पर आधारित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर वन मंत्री हरक सिंह रावत में मेले के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। मेले की शुरूआत भव्य झांकियों के साथ की गई। झांकी को देखते बड़ी संख्या में लोग नरेंद्रनगर पहुंचे। इस अवसर पर वन मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने ध्वज फहरा कर मेले की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि थौल मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत है, इसके संरक्षण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। वन मंत्री ने कहा कि वनों को बचाने के लिए सरकार पहल कर रही है। साथ ही कृषकों व श्रमिकों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही है।

मेले के संरक्षक एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले को सफल बनाने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में बढ़-चढ़कर खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पट्टी कुंजणी निवासी रविद्र सिंह पंवार, (आइएएस) मनमोहन नेगी (डायरेक्टर जनरल वाइल्ड लाइफ) भारत सरकार व एवरेस्ट विजेता अनीसा चौहान को मेला समिति की ओर से सम्मानित किया गया।

मेले की सांस्कृतिक संध्या पर गढ़ गायिका बसंती बिष्ट व साश्वत पंडित प्रस्तुति देंगे। मेले में सांय को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0 षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, एसडीएम युक्ता मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद, पूर्व पालिका अध्यक्ष सोवन सिंह नेगी, राजेंद्र गुसार्इं, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, राजपाल पुंडीर, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चांदपुरी, जयपाल नेगी आदि मौजूद थे।

Share:

सुमित नागल ने एटीपी चैलेंजर जीत रचा कीर्तिमान

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना) • September 30, 2019 • एजेंसी

भारत के उदीयमान टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर क्ले इवेंट टाइटल जीत लिया है। यह इस सीजन में किसी भारतीय का पहला एटीपी चैलेंजर टाइटल है। जबकि 22 साल के नागल के करियर का यह दूसरा चैलेंजर खिताब है। उन्होंने पहली बार 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर इवेंट पर कब्जा जमाया था।

सुमित नागल ने अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना के वर्ल्ड नंबर-166 फेकुंडो बैगनिस को 6-4, 6-2 से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने ब्राजील के वर्ल्ड नंबर-108 थियागो मोंटेइरो को 6-0, 6-1 से हराया था। इस खिताब के साथ ही सुमित ने एटीपी की जारी ताजा रैंकिंग में 26 स्थान की छलांग मारते हुए 135वें स्थान पर कब्जा कर लिया है।

नागल ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने वाले पहले एशियाई हैं। पाब्लो क्यूवास, काइल एडमंड और पाब्लो अंडुजर ही गैर-अर्जेंटिनाई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को जीता है। नागल को प्रतियोगिता में 7वीं सीड मिली थी, जबकि अर्जेंटीना के फेकुंडो बैगनिस को 8वीं वरीयता दी गई थी। नागल दक्षिण अमेरिकी धरती पर क्ले टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय भी बने।

सुमित नागल ने इस खिताबी जीत के बाद कहा कि यह काफी शानदार था। मैं यहां अकेले आया था, मेरे साथ मेरे कोच (सासा नेंनसेल) और ट्रेनर (मिलोस गागेलिक) भी नहीं थे। कोच के बिना खेलना मुश्किल होता है, लेकिन अब यहां ट्रॉफी उठाना मेरे लिए वाकई शानदार है और मुझे खुद पर गर्व है।

उन्होंने कहा, श्आज मैं यहां खिताब जीता हूं और अब मुझे अगले सप्ताह ब्राजील जाना है। जहां एक और चैलेंजर टूर्नामेंट खेलना है। इसलिए मेरे पास इस जीत का जश्न मनाने का समय नहीं है। मुझे अभी भी काफी मेहनत करने की जरूरत है, ताकि मैं अपने प्रदर्शन में और सुधार कर सकूं।

सुमित नागल इस साल यूएस ओपन में रोजर फेडरर से 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से लड़ते हुए हार गए थे। 2015 में विंबलडन (जूनियर) के ब्वॉयज डबल्स में चैम्पियन रहे सुमित नागल 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर के खिलाफ पहला सेट जीतने वाले वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

Share:

1अक्टूबर से ATM से पैसे निकालने से जुड़े नियम, करोड़ों ग्राहकों को मिलेगा इसका फायदा

एटीएम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत

नई दिल्ली

अगर आप भी उनमें से हैं जो कि अक्सर एटीएम की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी कि आरबीआई ने एटीएम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

जी हां, दरअसल एटीएम ट्रांजेक्शन में फेल ट्रांजेक्शन जैसी परेशानी का सामना ग्राहक अक्सर करते हैं। हालांकि बैंक ऐसी फेल ट्रांजेक्शन गिनती करते हैं, जिसके कारण ग्राहकों के फ्री ट्रांजेक्शन कम हो जाते हैं। लेकिन अब एटीएम इस्तेमाल करने के नियमों को लेकर आरबीआई ने नियम जारी किए हैं जिससे ग्राहकों को फायदा होगा।

ये तो आपको पता ही होगा कि बैंक कुछ ही संख्या में एटीएम की फ्री ट्रांजेक्शन हर महीने अपने ग्राहकों को देते हैं। दरअसल फ्री ट्रांजेक्शन के बाद वह ग्राहकों से चार्ज लेते हैं। ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए आरबीआई ने सर्कूलर जारी कर फ्री ट्रांजेक्शन के नियम बताए हैं।

दरअसल ग्राहकों की अक्सर यह शिकायत रहती है कि बैंक द्वारा फेल ट्रांजैक्शन को भी फ्री ट्रांजैक्शन गिन लिया जाता है। ज्यादातर बैंक 5 से 8 फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन देते हैं। इसके बाद बैंक चार्ज वसूलता है। आपको बता दें कि अभी देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि SBI सामान्य सेविंग अकाउंट पर 8 फ्री ट्रांजेक्शन देता है। बता दें कि एसबीआई 5 फ्री ट्रांजेक्शन एसबीआई एटीएम और 3 अन्य बैंकों पर देता है। छोटे शहरों में 10 फ्री ट्रांजेक्शन मिलती है।

आरबीआई ने बदले ATM से जुड़े ये नियम

आपको बता दें कि अब बैंक नॉन कैश ट्रांजेक्शन जैसे बैलेंस की जानकारी, चेक बुक अप्लाई, टैक्स पेमेंट या फंड ट्रांसफर को एटीएम ट्रांजेक्शन में नहीं गिना जाएगा।

यानी इसका मतलब यह है कि ये अब फ्री ट्रांजेक्शन में नहीं गिना जाएगा। इसके अलावा बैंक फेल ट्रांजेक्शन को भी एटीएम ट्रांजेक्शन में नहीं गिना जाएगा।

मालूम हो कि पिन वैलिडेशन की वजह से एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होने को भी एटीएम ट्रांजैक्शन में नहीं गिना जाएगा। बता दें कि आरबीआई ने साफ कहा है कि बैंक फेल ट्रांजेक्शन पर चार्ज नहीं वसूल सकते।

Share:

पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर जेजेपी में शामिल हुए, सीएम खट्टर को देंगे चुनौती

हरियाणा:

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देने से चूक गए थे। लेकिन अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में तेज बहादुर ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। तेज बहादुर यादव ने खट्टर को चुनौती देने के लिए दुष्यंत चौटाला की जन-नायक जनता पार्टी का हाथ थामा है। समाजवादी पार्टी छोड़ जेजेपी में शामिल होने वाले तेज बहादुर ने कहा, ''दुष्यंत चौटाला में पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की झलक दिखाई देती है। देवीलाल ने सभी समुदायों के लिए काम किया था। दुष्यंत चौटाला ही ऐसे नेता है जो कि देवीलाल के कदम पर चल रहे हैं। इसलिए मैंने जेजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया।'' जेजेपी ज्वाइन करने के साथ ही तेज बहादुर यादव ने जेजेपी के टिकट पर करनाल से खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया।

ज्ञातव्य है कि तेज बहादुर ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी से पीएम मोदी को चुनौती देने का फैसला किया था। तेज बहादुर ने वाराणसी से पहले निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया, लेकिन नॉमिनेशन के दो दिन पहले उन्हें समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि नॉमिनेशन रिजेक्ट होने के चलते तेज बहादुर चुनाव नहीं लड़ पाए थे। तेज बहादुर उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने भारतीय सेना में खराब खाने की शिकायत को लेकर एक वीडियो शेयर किया था और उसमें खाने की खराब क्वालिटी को लेकर रोष जाहिर किया था।

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जबकि 24 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

Share:

पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथियों में संसोधन

नई टिहरी 30 सितम्बर 2019

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन - 2019 के अंतर्गत जनपद के विकासखण्ड भिलंगना, चम्बा, कीर्तिनगर व जौपुनर में चुनाव सम्पादित कराये जाने हेतु तैनात किये गये पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ के लिए सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालयों पर ही आयोजित होने वाले द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है।

जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक आनन्द सिंह भाकुनी ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार विकासखण्ड भिलंगना में तैनात पार्टी संख्या 90969, 90977, 90979, 91025, 91030, 91047, 91092, 91102, 91121, 91146, 91153, 91160, 91183 तथा विकासखण्ड चम्बा में तैनात पार्टी संख्या 90189, 90212, 90222, 90232, 90236, 90238, 90252, 90268 के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 2 अक्टूबर को जबकि विकासखण्ड भिलगंना व चम्बा में ही तैनात अन्य पाटिर्यों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 अक्टूबर को सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालयों पर ही आयोजित किया जायेगा।

विकासखण्ड कीर्तिनगर में तैनात पार्टी संख्या 90844, 90850, 90856, 90880, 90883, 90891, 90893, 90914, 90926 के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 13 अक्टूबर को जबकि विकासखण्ड कीर्तिनगर में ही तैनात अन्य पाटिर्यों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 अक्टूबर को सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालय पर ही आयोजित किया जायेगा। विकासखण्ड जौनपुर में तैनात सभी पार्टियों के पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 9 अक्टूबर को सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा।

Share:

2 अक्टूबर से पालिका परिषद नई टिहरी द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक एकत्रीकरण कार्यक्रम

ब्रेकिंग: नई टिहरी

नई टिहरी पालिका परिषद की अध्यक्ष सीमा कृशाली ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को संपूर्ण पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नगर में सभी विभागों विद्यालयों, स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जिस विभाग अथवा विद्यालय के द्वारा सबसे अधिक प्लास्टिक एकत्रित किया जाएगा, उसे सम्मानित किए जाने का भी प्राविधान है। उन्होंने नगर क्षेत्र की जनता को इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की।

Share:

हाईकोर्ट ब्रेकिंग - स्टिंग मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश को राहत

स्टिंग मामले मे हरीश को राहत। सीबीआई को अहम निर्देश

बिग ब्रेकिंग: नैनीताल- (गढ़ निनाद ब्यूरो)

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में उच्च न्यायालय ने आज सुनवाई के बाद एक नवंबर को स्थिति साफ होने के बाद सीबीआई और यूनियन ऑफ इंडिया से अग्रिम कार्यवाही के लिए कहा है।

मामले में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुधांशू धुलिया की एकलपीठ ने सीबीआई की प्राथमिक जांच के बाद बनाई रिपोर्ट पढ़ी और कहा कि अगर 31 मार्च 2016 का सीबीआई जांच का आदेश गलत होता है तो इसका कोई औचित्य नहीं रह जाएगा। न्यायालय ने कहा कि सीबीआई। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर सकती हैं और जांच शुरू कर सकती हैं। न्यायालय इसके बीच मे नहीं आएगी लेकिन ये कार्यवाही न्यायालय के अंतिम आदेश पर आधारित रहेगा।

Share:

गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में लगी आग

दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में लगी आग

देहरादून ब्यूरो

गोवा में डाबोलिम हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, इसके बाद सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। सभी चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू की है।

खबरों के मुताबिक, गोवा से दिल्ली इंडिगो की उड़ान (6E-336) रविवार देर रात गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे से रवाना हुई। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद, विमान के बाएं इंजन से धुआं निकलता हुआ पाया गया और फिर यह तय किया गया कि उड़ान को आपातकालीन लैंडिंग करनी होगी। फ्लाइट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरी। गोवा के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री यात्रियों और चालक दल के सदस्यों में से थे, जिन्हें लैंडिंग के बाद विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

इंडिगो ने आग लगने की घटना से इनकार करते हुए कहा कि तकनीकी खराबी के कारण गोवा-दिल्ली की आपातकालीन लैंडिंग IndiGo का कहना है कि दिल्ली-गोवा उड़ान ने रविवार को गोवा हवाईअड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की, जिसके इंजन में कुछ तकनीकी समस्याएँ पैदा हो गईं, घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं है और वर्तमान में जांच चल रही है।

Share:

बीएसएनएल अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने को रिवाइज किये पुराने प्लान

एजेंसी - नई दिल्ली

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए लगातार नए-नए प्लान लाने के साथ ही पुराने प्लान्स को भी रिवाइज कर रही है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने कई प्लान्स को रिवाइज किया है। कंपनी की कोशिश है कि वह प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों से मिल रहे स्पर्धा में खुद को बनाए रखे। इसी कड़ी में बीएसएनएल ने 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को रिवाइज किया है।

186 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने इसे कुछ महीनों पहले बंद कर दिया था। हाल ही में इस प्लान ने बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में वापसी की है। कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को भी बदला है। अब इस प्लान में यूजर्स को रोज 3 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है, जो पहले डेली 2 जीबी हुआ करता था। डेली डेटा लिमिट के खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 केबीपीएस हो जाती है। प्लान में सब्सक्राइबर्स को कॉलिंग के लिए डेली 250 मिनट दिए जा रहे हैं। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है। वहीं, 187 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को 186 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं।

बीएसएनएल ने 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्लान के साथ ही 153 रुपये वाले प्लान को भी रिवाइज कर दिया है। पहले इस प्लान में 103 रुपये की टॉक वैल्यू के साथ 100 रुपये का टॉप-अप मिलता था जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होती थी। हालांकि रिविजन के बाद ये प्लान यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। इस प्लान की खास बात है कि यह बिना किसी डेली कॉल लिमिट के आता है।

कंपनी ने अपने 192 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर में भी बदलाव कर दिया है। अब इस एसटीवी में सब्सक्राइबर्स को रोज 3 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है जो पहले 2 जीबी था। कॉलिंग के लिए इस वाउचर में रोज 250 मिनट मिलेंगे। इसके साथ ही इस वाउचर को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ रोज एक नैशनल डिस्काउंट डील या कूपन भी दिया जा रहा है।

इसके अलावा बीएसएनएल ने 118 रुपये वाले एसटीवी को भी रिवाइज कर दिया है। इस प्लान में अब सब्सक्राइबर्स को 0.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट मिलेंगे।

Share:

घाटी में ‘दुष्प्रचार’ फैलाने के लिए विपक्ष जिम्मेदार- अमित शाह

नयी दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष "कुछ दिनों से मोबाइल कनेक्शन नहीं चलने को लेकर हल्ला कर रहा है, फोन की कमी से मानवाधिकार उल्लंघन नहीं होता है।" शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 10,000 नए लैंडलाइन कनेक्शन दिए गए हैं, जबकि बीते दो महीने में छह हजार पीसीओ दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में अब कोई प्रतिबंध नहीं है, और समूचे विश्व ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने का समर्थन किया है।

शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अगस्त को लिए गए साहसिक कदम की वजह से जम्मू-कश्मीर अगले 5-7 साल में देश का सबसे विकसित क्षेत्र होगा।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "प्रतिबंध कहा हैं? यह सिर्फ आपके दिमाग में हैं, कोई प्रतिबंध नहीं हैं और सिर्फ दुष्प्रचार किया जा रहा हैं।" उन्होंने कहा कि कश्मीर में 196 थाना-क्षेत्रों में से हर जगह से कर्फ्यू हटा लिया गया है और सिर्फ आठ थाना-क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पाबंदियाँ लगाई गई हैं। इस धारा के तहत पांच या इससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं।

शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में दशकों से आ रहे आतंकवाद ने 41,800 लोगों की जान ली है, लेकिन किसी ने भी जवानों, उनकी विधवाओं या उनके अनाथ बच्चों के मानवाधिकार का मुद्दा नहीं उठाया।

Share:

RAF स्थापना दिवस परेड में शामिल होंगे अमित शाह, जवानों को करेंगे सम्मानित

नई दिल्ली - भाषा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को त्वरित कार्रवाई बल (RAF) के स्थापना दिवस पर आयोजित परेड का निरीक्षण करेंगे। इस अर्धसैनिक बल को दंगा रोधी और भीड़ नियंत्रण के कार्य में विशेषज्ञता हासिल है। अधिकारियों ने बताया कि आरएएफ के 27वें स्थापना दिवस पर अहमदाबाद (Ahmedabad) के वस्त्राल इलाके में स्थित 100वीं बटालियन में आयोजित कार्यक्रम में गृह मंत्री मुख्य अतिथि होंगे।

आरएएफ (RAF) देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का हिस्सा है, जिसमें 3.25 लाख से अधिक जवान हैं। अधिकारियों ने बताया कि गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद निरोधी कार्रवाई और विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले सीआरपीएफ जवानों को 20 वीरता पदक भी प्रदान करेंगे।

1992 में अस्तित्व में आया था RAF उन्होंने बताया कि शाह बल के जवानों को संबोधित करने से पहले परेड की सलामी लेंगे और नीली डांगरी (वर्दी का स्वरूप) पहने आरएएफ कर्मियों की तैयारी का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि आरएएफ की स्थापना दिवस सात अक्टूबर है, जब 1992 में यह अस्तित्व में आया था लेकिन गृहमंत्री की व्यस्तता की वजह से कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया जा रहा है।

पांच अगस्त को केंद्र की ओर से संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे के अधिकतर प्रावधानों को निष्क्रिय करने के बाद शाह पहली बार आरएएफ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जम्मू-कश्मीर में RAF के 50 हजार जवान तैनात

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ प्रमुख बल है, जिसकी तैनाती वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने और आतंकवाद निरोधी कार्रवाई के लिए की गई है। वहां करीब एक लाख 50 हजार जवान तैनात हैं।

Share:

उत्तराखंड की बेटी प्रीति पोखरिया ने फतेह की माउंट गोलेप कांगरी चोटी


खटीमा
फोटो प्रतीकात्मक
खटीमा की बेटी प्रीति पोखरिया ने कश्मीर के *माउंट गोलेप कांगरी* चोटी को फतह करके उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। कश्मीर की 19500 फिट की ऊँचाई वाले इस शिखर को अपने दल में शामिल सभी लड़कियों में सबसे पहले प्रीति ने हासिल किया है। प्रीति की तमन्ना भविष्य के सातों सबसे ऊँचे शिखरों में फतह प्राप्त करने की है। प्रीति खटीमा के खेतलसंडा वार्ड नम्बर 12 निवासी एक्स आर्मी मैन कै0 लक्ष्मण सिंह पोखरिया की बेटी है।
प्रीति की बचपन से ही साहसिक कार्यो के प्रति रुचि थी। शैक्षिक रुझान की बात करे तो प्रीति पोखरिया एमएससी माइक्रोबायोलॉजी कर वर्तमान में दिल्ली में नौकरी करती है। प्रीति बचपन से ही पिता की आर्मी सर्विस के दौरान उनके साथ रही। प्रीति बड़े भाई दीपक पोखरिया जो वर्तमान में (राफ्टिंग ट्रेनर कु.म.वि. निगम) में कार्यरत हैं से साहसिक खेलो की तरफ आकर्षित हुई।
प्रीति ने अपनी नौकरी से जमा पूंजी से घर मे बिना बताएँ कश्मीर जाकर माउंटट्रेरिग के तीन कोर्स किये। मात्र 3 हफ़्ते पहले ही जिस कश्मीर से धारा 370 हटने पर आतंकवादी घटनाएँ हो रही हो वहां पर प्रीति व उसके साथी 28 अगस्त को जब श्रीनगर एयर पोर्ट से उतरकर बाहर निकले तो स्थानीय युवकों द्वारा उन साथ बदसलूकी की वारदात भी की गई। लेकिन दूर खड़े सैनिकों ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर उनके ट्रेनिग स्थल सोनमार्ग के लिये बस में बिठाया। वही सोनमार्ग व द्रास सेक्टर से पहले गुमरी में 24 दिन की ट्रेनिग करने के पश्चात। उनके 42 सदस्यीय दल में जिसमे 9 लड़कियाँ थी, उन्हें दो चोटी चढ़ने के विकल्प दिये गए। एक विकल्प था माउ0 स्टॉक कांगरी व दूसरा था माउ0 गोलेप कांगरी।
माउ0 गोलेप कांगरी (19500फिट) की ऊँचाई पर स्थित नया व कठिन टास्क था। लेकिन उत्तराखण्ड की इस बहादुर बेटी प्रीति ने कठिन टास्क को ही चुन अपनी टीम के साथ इस चोटी को फतह करने निकल पड़ी। अपने दल की 9 लड़कियों में चोटी फतह करने वाली 3 लड़कियों में प्रीति सबसे पहले इस चोटी को फतह करने वाली लड़की थी। प्रीति का कहना है कि लक्ष्य के प्रति आपका समर्पण सच्चा हो तो कठिन से कठिन परिस्थितियां भी आपके लिए अनुकूल बनती चली जाती है।
प्रीति की भविष्य की योजनाओं में विश्व की सातों उच्च चोटियों को फतह करना है। वही प्रीति बेटी-पढ़ाओ बेटी -बढ़ाओ का संदेश देते हुए बेटियों को भी आगे बढ़ाने की बात करती है। क्योंकि उनके अनुसार बेटियां भी अपने माता पिता व देश का नाम रोशन कर सकती है।फिलहाल प्रीति की इस सफलता से जंहा खटीमा क्षेत्र के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।



Share:

पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने हटाए 40 पदाधिकारी

देहरादून

भाजपा ने पंचायत चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त जिला, मंडल, ब्लाक, मोर्चा और प्रकोष्ठों के चालीस पदाधिकारियों को पद मुक्त कर दिया है। पार्टी ने साफ किया है कि इन पदाधिकारियों को जल्द पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्यों के लिए घोषित प्रत्याशियों के विरोध में अन्य प्रत्याशी का समर्थन करने या खुद नामांकन करने वाले कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है।

पार्टी प्रदेश नेतृत्व ने जिला स्तर पर पंचायत चुनाव को लेकर गठित समितियों से अनुशासनहीनता करने वाले कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की सूची तलब की थी। प्रथम दृष्ट्या चालीस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी गया है।

इसमें जनपद नैनीताल से महामंत्री रामगढ़ खीम सिंह, कार्यकर्ता भवान सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन नेगी, रामगढ़ मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष कमल सिंह गौड़, कार्यकर्ता रवि नयाल और हरेंद्र सिंह दरम्वाल, पूर्व मंडल महामंत्री लोकेश बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष उत्तराखंड दुग्ध फेडरेशन और पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह बिष्ट, मंडल महामंत्री सुनीता बिष्ट शामिल है।_

पिथौरागढ़ से जिल मीडिया प्रभारी जगत मर्तोलिया, मंडल कार्यकर्ता भुवन चंद्र पांडेय, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ पदाधिकारी हरीश सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह हैं। अल्मोड़ा जनपद से महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कल्पना बोरा और बागेश्वर जनपद से जिला मंत्री मोहन सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील दोसाद और महेश बागरी, मंडल महामंत्री नवीन परिहार, सदस्य जिला कार्यकारिणी पुष्पा टाकुली और बूथ इकाई अध्यक्ष महेश गड़िया हैं।

टिहरी जनपद से कार्यकर्ता सुशीला देवी और प्रमिला उनियाल, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सचेंद्र सेमवाल, कार्यकर्ता अनोर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा महन लाल, कार्यकर्ता सिद्धार्थ राणा, उर्मिला पुंडीर, नरेंद्र रावत, नरेंद्र सिंह, ताजवीर सिंह और सरिता रौतेला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश गुनसोला और ज्येष्ठ प्रमुख भोला परमार शामिल हैं।

पौड़ी जनपद से पूर्व प्रदेश पदाधिकारी महिला मोर्चा मीरा रतूड़ी और पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय गौड़, उत्तरकाशी जनपद से जिला पंचायत मथौली के अध्यक्ष युवा मोर्चा चैन सिंह तोमर और जिला पंचायत मातली बरसाली, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा राजीव बहुुगुणा हटाए गए हैं। देहरादून से जिला योजना समिति के किशन सिंह नेगी और जिला मंत्री भाजपा रजनीश शर्मा को हटाया है। भंडारी ने बताया कि शीघ्र इनका निष्कासन आदेश जारी होगा।

Share:

देवप्रयाग तीनधारा टैम्पो हादसे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यक्त की गहरी संवेदना


Update: देवप्रयाग तीनधारा टैम्पो हादसा


बिग ब्रेकिंग: देवप्रयाग - (गढ़ निनाद ब्यूरो)

देवप्रयाग तीनधारा टैम्पो हादसे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। हादसे में छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी जबकि चार घायल हैं। घायलों का देवप्रयाग के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना दोपहर बाद करीब ढाई बजे हुई। देवप्रयाग से 15 किलोमीटर दूर तीन धारा के समीप टेंपो ट्रेवलर पर विशाल बोल्डर आ गिरा। इससे वाहन सड़क पर ही पलट गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में तेजेंद्र पाल (43) पुत्र जसपाल सिंह निवासी 2430 सी मुंडी कांपलेक्स थाना सेक्टर 70 मोहाली, सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र देवराज सिंह निवासी मं न.105 दशनेश नगर थाना नया गांव मोहाली, गुरूदीप सिंह (35) पुत्र बचनाराम निवासी ग्राम जयतीमजरी नाथा मुल्लापुर गरीबदास मोहाली, गुरूप्रीत सिंह (33)पुत्र गुरूनाम निवासी ग्राम सिरसैनी थाना लालडू जिला मोहाली, जितेंद्र पाल (34) पुत्र सतनाम निवासी 3156 पैराडाइज एनक्लेव थाना सेक्टर 49 औरवाहन चालक लवली (37) पुत्र किशोरीलाल निवासी हिरीऔंदी थाना रायपुरानी, जिला पंचकुला हरियाणा की मौत हो गई। जबकि देवेंद्रपाल सिं निवासी ग्राम खरड जिला मोहाली, भूपेंद्र सिंह सिंह बग्गा माजरा सोहना जिला मोहाली, रमेश वार्ड नं 4 अब्दुलपुर पिंजौर और अमृतपाल सिंह निवासी फेस द्वितीय मोहाली घायल हो गए।


देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है।
Share:

टिहरी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में कुल 42 प्रत्याशी मैदान में

नई टिहरी- 29 सितम्बर, गोविन्द पुण्डीर

फोटो प्रतीकात्मक (Source- Patrika)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद जिला पंचायत। सदस्य के चुनाव में कुल 42 प्रत्याशी अब मैदान में ताल ठोक रहे हैं। 45 में से तीन निर्विरोध चुने गये हैं। इनमे निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण जिला पंचायत की हडियाणा सीट से तथा इनके पति रघुवीर सजवाण अखोडी सीट से निर्विरोध चुने गये हैं। तीसरे प्रत्याशी जौनपुर ब्लाक की बिष्टोंसी सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। नाम वापसी के दिन विभिन्न सीटों पर १२ प्रत्याशियोंने नाम वापस लिए।

जिला पंचायत की पैंतालीस सीटों के लिए कुल २०५ ने नामांकन कराया था। लेकिन जॉच में २९ प्रत्याशियों के नामांकन विभिन्न कारणों से निरस्त हो गये। ५ अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये हैं।

रिटर्निग आफीसर शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि देवप्रयाग ब्लाक की पलेठी डोबारियालों की तथा गोर्तीकांडा सीट पर चार चार, भल्लेगांव सीट पर तीन और जामटी सीट पर सबसे ज्यादा नौ प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में हैं। कीर्तिनगर ब्लॉक की मढ़ी चौरास सीट पर चार, चिलेड़ी और थाती डागर में तीन तीन, खोला में चार प्रत्याशी मैदान में हैं। नरेन्द्र नगर ब्लाक की बैरोला सीट पर चार, जयकोट, भैंतण, तपोवन, बडीर सीट पर दो दो प्रत्याशी मैदान में हैं।

प्रताप नगर ब्लाक काण्डियालगांव, पानियाला और कंगसाली सीट पर पांच-पांच माजफ और गढ़ सिनवालगांव में चार- चार प्रत्याशी मैदान में हैं। थौलधार ब्लाक की बंस्यूल सीट पर तीन धमाडी से पांच, तिखोन में दो, जौलंगी में चार प्रत्याशी मैदान में हैं। जौनपुर ब्लाक की भुतसी से दो, थान, सरतली और ख्यार्सी में चार चार, बंगलों की कांडी में छ: प्रत्याशी मैदान में हैं।

जाखणी धार ब्लाक में ३८ में से ६ क्षेत्र पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय है। यहां के लोगों ने आपसी सहमति से निर्विरोध चुनाव किया है। इनमें मंदार से सुनीता देवी, दुंग से बबीता रावत, सैण से गौरव सज्वाण, नेल्डा से सकला देवी, कंडियालगांव खास पट्टी से रश्मि देवी, नंदगांव से सुषमा नौटियाल का बीडीसी सदस्य बनना तय है।

Share:

नये तरह के नशे से युवाओं को 6 बचाने के लिए ई-सिगरेट पर लगाया गया प्रतिबंध - प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली

नयी दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से तंबाकू का नशा छोड़ने की अपील करते हुए रविवार को कहा कि युवाओं को नशे के नये तरीके से बचाने के लिए ‘‘ई-सिगरेट’’ पर प्रतिबंध लगाया गया है। केंद्रीय कैबिनेट ने इसी महीने एक अध्यादेश के जरिये ई-सिगरेट की बिक्री, उत्पादन और भंडारण पर एक अध्यादेश के जरिये प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद इससे जुड़े स्वास्थ्य नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री की यह पहली टिप्पणी है। संसद के आगामी सत्र में इस अध्यादेश को एक विधेयक में तब्दील किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह भी कहा कि ई-सिगरेट के बारे में यह गलत धारणा फैलाई गई है कि इससे कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि सामान्य या परंपरागत सिगरेट की तरह यह(ई-सिगरेट) दुर्गंध नहीं फैलाता क्योंकि इसमें खुशबू पैदा करने वाले रसायन डाले गये होते हैं। लेकिन ये रसायन नुकसानदेह होते हैं और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ई-सिगरेट के बारे में कोई भी गलतफहमी नहीं पालें।’’

उन्होंने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध का जिक्र करते हुए कहा चर्चा चलती रहेगी, समर्थन और विरोध भी जारी रहेगा। लेकिन यदि किसी चीज को तेजी से फैलने से पहले रोक दिया जाता है, तब बड़ा फायदा होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘…ई-सिगरेट पर प्रतिबन्ध इसलिए लगाया गया है कि नशे का यह नया तरीका हमारे युवा देश को तबाह न कर सके। यह किसी परिवार के सपनों को रौंद न डाले। बच्चों की जिंदगी बर्बाद न हो जाए। ये व्यसन, ये आदत समाज में जड़े न जमा सके।’’

मोदी ने कहा, ‘‘सिगरेट से होने वाले नुकसान के बारे में कोई भ्रम नहीं है। यह नुकसान पहुंचाता है। धूम्रपान करने वाला और इसे बेचने वाला जानता है कि इससे क्या नुकसान होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ई-सिगरेट का मामला बिल्कुल अलग है। ई-सिगरेट के बारे में लोगों में बहुत कम जागरूकता है। वे इसके खतरे से भी पूरी तरह से अनजान हैं और इस कारण कभी-कभी जिज्ञासा के चलते ई-सिगरेट के नशे की लत पड़ जाती है।’’

प्रधानमंत्री ने लोगों से तंबाकू का नशा छोड़ने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि ई-सिगरेट निकोटिन की लत पड़ने का एक नया तरीका है। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे कि कोई मैजिक शो चल रहा हो, बच्चे कभी-कभी अपने माता पिता की मौजूदगी में सिगरेट जलाए बगैर या माचिस की तीली जलाये बगैर धुआँ निकाल देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘परिवार के सदस्य तालियों के साथ प्रतिक्रिया करते हैं। कोई जागरूकता नहीं है। कोई जानकारी नहीं है…हमारे किशोर या हमारे युवा…इस नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्य सिगरेट से अलग ई-सिगरेट में निकोटिन युक्त तरल पदार्थ को गर्म करने से एक प्रकार का रसायन युक्त धुंआ बनता है। इसमें नुकसानदायक रसायन होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है।

Share:

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड की उप शाखा जूनियर एवं युवा रेडक्रॉस की बैठक सम्पन्न

देहरादून-(गढ़निनाद ब्यूरो)

भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड की उप शाखा जूनियर एवं युवा रेडक्रॉस की आवश्यक बैठक गंभीर सिंह चौहान चेयरमैन की अध्यक्षता में रेडक्रॉस भवन देहरादून में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश में जूनियर एवं यूथ रेडक्रॉस की सदस्यता बढ़ाने और प्रदेश के बच्चों और युवाओं की रेडक्रॉस में भागीदारी बढ़ाने हेतु श्री शम्भू प्रसाद नौटियाल ने योजना का प्रारूप प्रस्तुत कर तीन माह में अधिकतम भागीदारी का प्रयास करने की बात कही।

श्री एम एस अंसारी महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड ने दोनों वर्गों की नवीन कार्यकारणी के गठन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया ।उन्होंने प्रदेश के समस्त शिक्षक साथियों से आग्रह किया कि सभी माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालय एवं उच्च प्रशिक्षण संस्थान अपनी संस्थाओं में रेडक्रॉस दलों का गठन कर पंजीकरण करा लें। जिससे उत्तराखंड जैसे आकस्मिक आपदा वाले राज्य के बच्चों और युवाओं की निस्वार्थ सेवा से राज्य को अधिकतम लाभ मिल सके।

Share:

चमोली में जिला पंचायत के 26 पदों के लिए अब 130 प्रत्याशी मैदान में


चमोली 28 सितंबर, 2019 (सू0वि0)
पंचायत चुनाव (फोटो प्रतीकात्मक)
जनपद चमोली में जिला पंचायत के 26 पदों के लिए अब 130 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। कुल 152 प्रत्याशियों ने आवेदन किए थे जिसमें जाँच में 13 आवेदन निरस्त हुए तथा 9 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया है।
जिलापंचायत क्षेत्र सैंजी, देवर-खडोरा,थालाबैंड, थिरपाक, बछुआवाण, कोठली में एक-एक तथा सलना और थिरपाक में दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया गया। सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किए गए है।
गैरसैंण में ग्राम प्रधान के 95 पदों के लिए 249 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जाँच में 03 आवेदन निरस्त हुए तथा 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए गए। जबकि एकल नामांकन में 18 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। अब 77 ग्राम प्रधानों के पदों के लिए 216 प्रत्याशी मैदान में है।
सदस्य ग्राम पंचायत के 679 पदों के लिए 378 नामांकन हुए। जाँच में 30 आवेदन निरस्त हुए तथा 04 नामांकन वापस लिए गए और 311 निर्विरोध निर्वाचित हुए। 352 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नही किया। 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 पदों के लिए 116 नामांकन हुए। जाँच में 10 आवेदन निरस्त हुए तथा 5 नामांकन वापस लिए गए और 5 पदों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। क्षेत्र पंचायत की 34 पदों के लिए 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि 1 पद के लिए कोई नामांकन नही हुआ।
पोखरी में ग्राम प्रधान के 72 पदों के लिए 206 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जाँच में 08 आवेदन निरस्त हुए तथा 06 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए गए। जबकि एकल नामांकन में 13 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। ग्राम प्रधान के 02 पदों के कोई नामांकन नही हुआ। सदस्य ग्राम पंचायत के 504 पदों के लिए 192 नामांकन हुए। जाॅच में 20 आवेदन निरस्त हुए तथा 164 निर्विरोध निर्वाचित हुए। 336 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नही किया। 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 25 पदों के लिए 92 नामांकन हुए। जाॅच में 16 आवेदन निरस्त हुए तथा 02 नामांकन वापस लिए गए और 01 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ। क्षेत्र पंचायत की 24 पदों के लिए 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
कर्णप्रयाग में ग्राम प्रधान के 94 पदों के लिए 258 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जाँच में 02 आवेदन निरस्त हुए तथा 14 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए गए। जबकि एकल नामांकन में 13 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। ग्राम प्रधान के 01 पद पर कोई नामांकन नही हुआ। सदस्य ग्राम पंचायत के 660 पदों के लिए 329 नामांकन हुए। जाँच में 16 आवेदन निरस्त हुए तथा 02 नामांकन वापस लिए गए और 303 निर्विरोध निर्वाचित हुए। 353 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नही किया। 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 31 पदों के लिए 94 नामांकन हुए। जाॅच में 12 आवेदन निरस्त हुए तथा 04 नामांकन वापस लिए गए और 03 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। क्षेत्र पंचायत की 28 पदों के लिए 75 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
जोशीमठ में ग्राम प्रधान के 56 पदों के लिए 156 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जाँच में 07 आवेदन निरस्त हुए तथा 08 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए गए। जबकि एकल नामांकन में 12 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। सदस्य ग्राम पंचायत के 414 पदों के लिए 134 नामांकन हुए। जाँच में 25 आवेदन निरस्त हुए और 107 निर्विरोध निर्वाचित हुए। 306 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नही किया। 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 23 पदों के लिए 70 नामांकन हुए। जाँच में 10 आवेदन निरस्त हुए तथा 01 नामांकन वापस लिया गया और 05 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। क्षेत्र पंचायत की 18 पदों के लिए 54्र प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।






Share:

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै: नमस्तस्यैःनमस्तस्यैः नमो नमः

नवरात्रि पर विशेष

Govind Pundir

नवरात्रि एक हिंदू पर्व है। नवरात्रि एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'नौ रातें'। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दसवाँ दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आता है। पौष, चैत्र,आषाढ,अश्विन प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों - महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है। दुर्गा का मतलब जीवन के दुख कॊ हटाने वाली होता है।

प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी।
तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम्।।
पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च।
सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम्।।
नवमं सिद्धिदात्री च नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:।
उक्तान्येतानि नामानि ब्रह्मणैव महात्मना:।।[1]

नवरात्रि एक महत्वपूर्ण प्रमुख त्योहार है जिसे पूरे भारत में महान उत्साह के साथ मनाया जाता है।शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र प्रतिपदा से नवमी तक निश्चित नौ तिथि, नौ नक्षत्र, नौ शक्तियों की नवधा भक्ति के साथ सनातन काल से मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम श्रीरामचंद्रजी ने इस शारदीय नवरात्रि पूजा का प्रारंभ समुद्र तट पर किया था और उसके बाद दसवें दिन लंका विजय के लिए प्रस्थान किया और विजय प्राप्त की। तब से असत्य, अधर्म पर सत्य, धर्म की जीत का पर्व दशहरा मनाया जाने लगा। आदिशक्ति के हर रूप की नवरात्र के नौ दिनों में क्रमशः अलग-अलग पूजा की जाती है। माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है। ये सभी प्रकार की सिद्धियाँ देने वाली हैं। इनका वाहन सिंह है और कमल पुष्प पर ही आसीन होती हैं। नवरात्रि के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है।

नवदुर्गा और दस महाविद्याओं में काली ही प्रथम प्रमुख हैं। भगवान शिव की शक्तियों में उग्र और सौम्य, दो रूपों में अनेक रूप धारण करने वाली दशमहाविद्या अनंत सिद्धियाँ प्रदान करने में समर्थ हैं। दसवें स्थान पर कमला वैष्णवी शक्ति हैं, जो प्राकृतिक संपत्तियों की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी हैं। देवता, मानव, दानव सभी इनकी कृपा के बिना पंगु हैं, इसलिए आगम-निगम दोनों में इनकी उपासना समान रूप से वर्णित है। सभी देवता, राक्षस, मनुष्य, गंधर्व इनकी कृपा-प्रसाद के लिए लालायित रहते हैं।

नवरात्रि भारत के विभिन्न भागों में अलग ढंग से मनायी जाती है। गुजरात में इस त्योहार को बड़े पैमाने से मनाया जाता है। गुजरात में नवरात्रि समारोह डांडिया और गरबा के रूप में जान पड़ता है। यह पूरी रात भर चलता है। डांडिया का अनुभव बड़ा ही असाधारण है। देवी के सम्मान में भक्ति प्रदर्शन के रूप में गरबा, 'आरती' से पहले किया जाता है और डांडिया समारोह उसके बाद। पश्चिम बंगाल के राज्य में बंगालियों के मुख्य त्यौहारो में दुर्गा पूजा बंगाली कैलेंडर में, सबसे अलंकृत रूप में उभरा है। इस अदभुत उत्सव का जश्न नीचे दक्षिण, मैसूर के राजसी क्वार्टर को पूरे महीने प्रकाशित करके मनाया जाता है।

नवरात्रि उत्सव देवी अंबा (विद्युत) का प्रतिनिधित्व है। वसंत की शुरुआत और शरद ऋतु की शुरुआत, जलवायु और सूरज के प्रभावों का महत्वपूर्ण संगम माना जाता है। इन दो समय मां दुर्गा की पूजा के लिए पवित्र अवसर माने जाते है। त्योहार की तिथियाँ चंद्र कैलेंडर के अनुसार निर्धारित होती हैं। नवरात्रि पर्व, माँ-दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति (उदात्त, परम, परम रचनात्मक ऊर्जा) की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है। यह पूजा वैदिक युग से पहले, प्रागैतिहासिक काल से है। ऋषि के वैदिक युग के बाद से, नवरात्रि के दौरान की भक्ति प्रथाओं में से मुख्य रूप गायत्री साधना का हैं।

Share:

गढ़वाल विश्वविद्यालय - बिड़ला परिसर में हिंदी पखवाड़ा समारोह का विधिवत समापन

श्रीनगर (गढ़वाल)

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में 14 सितंबर (हिंदी दिवस) से प्रारंभ हुए हिंदी पखवाड़ा समारोह का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। 14 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित इस समारोह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। हिंदी के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह में निबंध, काव्य-पाठ, भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल ने विजेता छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज हिंदी को व्यवहारिक जीवन में अपनाना जरूरी है, और राज-भाषा प्रकोष्ठ के उद्देश्यों पर लक्ष्य बनाकर कार्य करने की जरूरत है। कुलपति प्रो0 नौटियाल ने भविष्य में विश्वविद्यालय के उन कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की बात कही जो कार्यालय कार्य के दौरान हिंदी में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कुलसचिव को विश्वविद्यालय में अपना हिंदी प्रकोष्ठ स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों के बीच हिंदी के प्रति रुचि बढ़े।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता हिंदी विभाग की अध्यक्षा प्रो0 मंजुला राणा ने हिंदी के परिदृश्य पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि आज हिंदी रोजगार की भाषा है। यही वजह है कि आज हिंदी के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है, इसलिए हिंदी विषय मे छात्र-छात्राऐं अपना भविष्य देख सकते हैं। वहीं राजभाषा प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ0 गुड्डी बिष्ट ने 14 दिन तक चले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कार्यक्रम की सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 पीएस राणा, उप कुलसचिव हरिमोल आजाद, प्रभारी कुलसचिव हरिमोहन अरोड़ा, नियंता अरुण बहुगुणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए प्रो0 पी. एस. राणा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया तथा विश्वविद्यालय में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए कुलपति के सम्मुख विभिन्न योजनाओं का स्वरूप रखा। कार्यक्रम में डॉ0 अनूप, डॉ0 सविता डॉ0 गरिमा, डॉ0 प्रियंका, डाॅ0 पूनम, डॉ0 सावित्री, समेत शोध-शोधार्थियों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Share:

मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना

देहरादून - (ग0नि0ब्यूरो)

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सुख-समृद्धि की कामना की है।

नवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह पर्व हमें मातृशक्ति की आराधना तथा सम्मान की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन की परम्परा भी बालिकाओं के सम्मान से जुड़ा विषय है। समाज में बालिकाओं को और अधिक सम्मान देने तथा सशक्त बनाने के लिए हमें ’’बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ’’ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा। समाज में नारी के महत्व को प्रदर्शित करने वाला यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का भी प्रतीक है।

Share:

44वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन कल 29 सितम्बर को

नई टिहरी - 28 सितम्बर। गोविन्द पुण्डीर

44वां सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन कल 29 सितम्बर को मुख्य अतिथि द्वारा दो बजे किया जायेगा। जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने बताया कि उदघाटन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं सूचना निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून की टीमों द्वारा झांकियां निकाली जायेगीं तथा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

30 सितम्बर को विभिन्न स्थानीय विद्यालयों द्वारा मार्च पास्ट, झांकियां, माउण्ट कार्मल क्रिश्चन एकेडेमी नरेन्द्रनगर व सूचना निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून की टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ओपन बालीवाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ एवं जनपद के प्राथमिक व उच्च वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगितात्मक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें

एक अक्टूबर को जनपद के माध्यमिक स्तर के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पेंटिंग, गायन, वादन, नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ ही क्रिकेट/बाॅलीवाल ओपन प्रतियोगिता व प्रतियोगितात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

दो अक्टूबर को नरेन्द्रनगर स्थित झण्ड़ा मैदान में स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान तथा नरेन्द्रनगर स्थित राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में टेबिल टेनिस, बैटमिन्टन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिताएं खेल विभाग द्वारा आयोजित की जायेंगी तथा एहसान भारती एण्ड पार्टी द्वारा मुकाबला-ए-कव्वाली तथा सिंगवान एम स्टार-7 द्वारा रंगारंग गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।

तीन अक्टूबर को नरेन्द्रनगर स्थित रामलीला मैदान/ राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में में ब्लाक विज्ञान महोत्सव-2019, शिक्षा सम्मान समारोह व वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा कबड्डी प्रतियोगिता, हरिसंधु पुलकित एण्ड रमणिक इण्टरटेनमेंट दिल्ली के द्वारा जूनियर गुत्थी (कपिल शर्मा)-शो-एवं नाटी किंग कुलदीप शर्मा एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।

चार अक्टूबर को नरेन्द्रनगर स्थित रामलीला मैदान/ राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में में ब्लाक विज्ञान महोत्सव-2019, शिक्षा सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगीं व हिंगराजदान रतनू बीकानेर राजस्थान के कलाकारों एवं श्री मंनिदर भुट्टर वालीवुड स्टेज शो गायक द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी।

पांच अक्टूबर को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों की पैदल चालन प्रतियोगिता, महिलाओं की म्यूजीकल चेयर रेस, रस्साकस्सी व रंगोली प्रतियोगिता, 10 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक/बालिकाओं की चम्मच गोटि रंस व जलेबी रेस प्रतियोगिता तथा 1 से 3 वर्ष व 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों की बेबी शो प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

छः अक्टूबर को मेले के समापन अवसर पर हाफ मैराथन ओपन प्रतियोगिता, कुश्ती- दंगल एवं पहाड़ी लोक संस्कृति पर आधारित महिला फैशन-शो प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

Share:

उत्तराखण्ड राज्य को राष्ट्रीय फिल्म संवर्धन हितैषी राज्य पुरस्कार


देहरादून

उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग को ‘राष्ट्रीय फिल्म संवर्धन हितैषी’ राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, अपर सचिव पर्यटन, उत्तराखण्ड शासन सोनिका एवं संयुक्त निदेशक, उत्तराखण्ड पर्यटन पूनम चंद द्वारा यह पुरस्कार प्राप्त किया गया। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा बी0एस0एफ0 तथा हासा के सहयोग से मालदेवता में एक 04 दिवसीय द्वितीय मालदेवता पैराग्लाईडिंग ऐकोरेसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, जिसका उदघाटन महानिदेशक, कानून व्यवस्था अशोक द्वारका ने किया। पटेल नगर स्थित होटल मैनेजमेन्ट एवं कैटरिंग संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम/संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के नैसर्गिक सौन्दर्य और मनोहारी लोक संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में उत्तराखण्ड को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में देश के एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित करने पर जोर दिया गया।
देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य ने एकल खिड़की व्यवस्था (Single Window System) के माध्यम से अपनी फिल्म शूटिंग नीति को आसान बना दिया है, जिसके फलस्वरूप अनेक क्षेत्रीय एवं बाॅलीवुड फिल्मों की शूटिंग उत्तराखण्ड राज्य में की गई है।
मालदेवता में आयोजित पैराग्लाईडिंग ऐकोरेसी प्रतियोगिता में देशभर से आये 60 प्रतिभागियों ने अपनी योग्यता का प्रर्दशन किया गया।
उदघाटन के अवसर पर बी0एस0एफ0 के पैरा कमाडेंट राजकुमार नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में पैराग्लाईडिंग की असीम संभावनाएं हैं। मालदेवता जैसे स्थान को पैराग्लाईडिंग हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। आयोजन के दौरान एयर शो हाॅट एयर बैलून, राॅक क्लाईमिंग साईकिलिंग इत्यादि गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया गया।



Share:

धोनी के संन्यास पर बोले शिखर धवन, बताया कब लेंगे फैसला

खेल जगत

धवन बोले- धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। संन्यास का अहम फैसला भी समय पर ले लेंगे। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समय आने पर संन्यास ले लेंगे। धवन ने कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए कई अहम फैसले लिए हैं, और इसी तरह वो संन्यास का अहम फैसला भी समय पर ले लेंगे। धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले धवन ने कहा है कि धोनी हर खिलाड़ी का मजबूत और कमजोर पक्ष जानते हैं, इसलिए वो अपने भविष्य को लेकर भी सही फैसला लेंगे। धोनी के संन्यास पर क्या बोले धवन?

धवन ने एक हिंदी न्यूज चैनल से कहा, 'धोनी काफी लंबे समय से खेल रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें पता है कि कब संन्यास लेना है? यह उनका फैसला होगा। उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई अहम फैसले लिए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि जब समय आएगा वो संन्यास पर भी फैसला ले लेंगे।'

धवन ने कहा, 'यह बड़े खिलाड़ी की विशेषता होती है। वह हर खिलाड़ी की काबिलियत जानते हैं, और यह भी जानते हैं कि एक खिलाड़ी को कब तक मौका देना चाहिए। वह एक खिलाड़ी के अंदर से चैम्पियन बनाना जानते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने जो सफलता हासिल की है वो इस बात को बताती है। उनका नियंत्रण उनकी सबसे बड़ी काबिलियत है।

Share:

80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार


कैम्पटी- मसूरी
फोटो प्रतीकात्मक
थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। आगामी त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2019 के सापेक्ष कैम्पटी क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही हेतु पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में विभिन्न टीमें धर पकड़ हेतु रवाना की गई।
चेकिंग के दौरान अगलाड़ पुल यमुनोत्री मार्ग से अभियुक्त राजकुमार पुत्र भंगी राम यमुनानगर हरियाणा को 80 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्क ग्रेविटी व्हिस्की को नाजायज व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया, जिस पर थाना कैम्पटी पर मुकदमा अपराध संख्या 27/ 19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
छापेमार टीम में एस आई नन्दलाल, सिपाही रवि चौहान, मनीष वेदवाल और उपेंद्र भण्डारी शामिल रहे।

Share:

तीनधारा बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा- ६ लोगों की मौत

बिग ब्रेकिंग: देवप्रयाग - (गढ़ निनाद ब्यूरो)

बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग- तीनधारा के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। चंडीगढ़ मोहाली से बद्रीनाथ धाम यात्रा पर आ रहे सिक्ख तीर्थयात्रियों से भरा टैम्पो ट्रेवलर वाहन पर देवप्रयाग तीन धारा के पास पहाड़ से गिरते पत्थरों की चपेट में आ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से देवप्रयाग की तरफ बर्दीनाथ जा रहे टैंपो संख्या PB01A7524 पर तीन धारा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे, फिर अचानक से एक बड़ा पत्थर/बोल्डर टैम्पो के ऊपर गिरने से टैम्पो पूर्ण क्षतिग्रस्त गया, और आगे बैठे पाँच यात्रीओं की मौके पर ही मौत हो गयी। एक यात्री की अस्पताल में दम तोड़ने की खबर है।

बताया जा रहा है कि इस वाहन में 10 लोग सवार थे। एस डी आर एफ मौके पर है और अन्य पांच लोग घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाये गए है।

ताजा अपडेट के लिए इंतजार करें।

Share:

IIT छात्रों के लिए बुरी खबर: बढ़ सकती है फीस

नई दिल्ली।

आइआइटी दिल्ली के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीटेक की ट्यूशन फीस अभी साल की 2 लाख रुपये और एमटेक की 20 हजार रुपये है। यह सामान्य श्रेणी की फीस है। इसे अगले तीन वर्ष में बढ़ाने का फैसला बैठक में लिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि एमटेक की बढ़ी हुई फीस अगले वर्ष से लागू हो सकती है। आइआइटी में एमटेक पाठ्यक्रम में गेट प्रवेश परीक्षा से दाखिला होता है। एमटेक की फीस को बीटेक की फीस तक लाया जाए यह बिंदु परिषद की बैठक के एजेंडे में मौजूद था। जिसे स्वीकृति दे दी गई है।

आइआइटी में कार्यरत प्रोफेसर की सेवाओं का हर साढ़े पांच साल में मूल्यांकन किया जाएगा कि वह कैसा काम कर रहे हैं। आइआइटी में अब जितने भी नए प्रोफेसर आएँगे उनके काम का मूल्यांकन भी हर साढ़े पांच साल में किया जाएगा। जिनके काम सही तरह से संचालित नहीं पाए जाएंगे तो उन्हें संस्थान छोड़ने के लिए कहा जा सकता है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) ने प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नया फीस चार्ट जारी किया था। इसके तहत बीटेक, एमबीए, एमएससी, स्नातकोत्तर के सभी विषय व पीएचडी की फीस बढ़ा दी गई है। सत्र 2019-20 से बीटेक छात्रों को प्रति सेमेस्टर 1,03,550 रुपये फीस देनी होगी, जो पिछले वर्ष तक 1,02,192 रुपये थी। वहीं, छात्रावास मेस की फीस 11,200 से बढ़ाकर 12,125 कर दी गई है। आइआइटी प्रशासन ने बीटेक की ट्यूशन फीस पहले की तरह एक लाख रुपये रखी है तो एमबीए व पीएचडी समेत अन्य कोर्स की ट्यूशन फीस में भी इजाफा नहीं किया गया था। छात्रावास मेंटीनेंस समेत अन्य मदों में वृद्धि किए जाने पर मुहर लगाई गई थी। इसके अलावा स्नातकोत्तर व पीएचडी के छात्रों को ट्यूशन फीस के साथ विभिन्न मदों में बढ़ाई गई फीस का अतिरिक्त पैसा देना होगा।

Share:

मुख्यमंत्री ने कहा दुनियाभर के निवेशकों का उत्तराखंड में स्वागत

हरिद्वार (गढ़ निनाद ब्यूरो)
फोटो प्रतीकात्मक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के निवेशकों का उत्तराखंड में स्वागत है और सरकार की ओर से उद्यमियों को तमाम तरह की छूट और सुविधाएं दी जा रही हैं। सीएम ने कहा कि इसके परिणाम भी उत्साहवर्धक हैं और अभी तक निवेश के लिए उत्तराखंड राज्य में 40000 करोड़ से भी अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। उन्होंने उद्यमियों से पर्वतीय क्षेत्रों में भी निवेश करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि जल्द ही जौलीग्रांट हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाकर पूरी दुनिया से सीधी कनेक्टिविटी से जोड़ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को भेल के कन्वेंशन हॉल में सीआईआई और प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड इंडस्ट्रियल समिट व औद्योगिक प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे यहां उद्योगों के लिए सकारात्मक माहौल है, कानून व्यवस्था बेहतर है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए संभावनाएं ज्यादा हैं, हमारे यहां के लोग मेहनती, ईमानदार और कर्मठ हैं। इन सबका लाभ उद्योगों को उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश का 27 प्रतिशत भूभाग वनों से घिरा हुआ है। यहां चीड़ के वृक्ष ज्यादा हैं जिससे विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाए जा रहे हैं। राज्य के संतुलित विकास के लिए यह आवश्यक है कि मैदानों के साथ साथ पर्वतीय क्षेत्र में भी उद्योग लगें और वहां के लोगों को रोजगार मिले।

Share:

अब पूरे देश में बदल जायेगा डीएल और आरसी का रूप-रंग



बिग ब्रेकिंग। नई दिल्ली (ब्यूरो)

फोटो प्रतीकात्मक
पूरे देश में डीएल और आरसी का रूप-रंग बदलने जा रहा है। एक अक्तूबर से पूरे देश में डीएल और गाड़ी के पंजीकरण प्रमाण पत्र का रंग, लुक, डिजाइन और सुरक्षा फीचर एक जैसे होंगे। स्मार्ट डीएल और आरसी में माइक्रोचिप व क्यूआर कोड होंगे, जिससे पिछला रिकॉर्ड छुपाया नहीं जा सकेगा। क्यूआर कोड रीड करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को हैंडी ट्रैकिंग डिवाइस दिया जाएगा। अब हर राज्य में डीएल, आरसी का रंग समान होगा व उनकी प्रिंटिंग भी एक जैसी होगी। इसके अलावा डीएल और आरसी में जानकारियां भी एक जैसी और एक ही जगह पर दी जाएंगी। बदलाव के साथ सरकार सभी वाहनों और चालकों का ऑनलाइन डाटाबेस भी तैयार करेगी।
Share:

चीन के बीजिंग में खुला एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा

विश्व/रोचक जानकारी।

बीजिंग

चीन के बीजिंग में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है। इसका नाम दाक्जिंग एयरपोर्ट है। चीन में कम्युनिष्ट शासन के 70 साल पूरे होने पर बुधवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 173 एकड़ में बना यह हवाई अड्डा फुटबॉल के 100 मैदान के बराबर है। इस हवाईअड्डे के अंदर एक बड़ा सा बगीचा भी है। इसके अलावा यहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग-अलग टर्मिनल बनाए गए हैं, जबकि छह गलियारे हैं। दाक्जिंग जिला और लांगफांग की सीमा पर मौजूद यह एयरपोर्ट दिखने में किसी अंतरिक्षयान की तरह लगता है। इस एयरपोर्ट पर बुधवार से उड़ानें भी शुरू हो चुकी हैं। दावा किया जा रहा है कि हर साल करीब 10 लाख यात्री इस एयरपोर्ट से यात्रा कर सकेंगे।

Share:

डॉ0 अमिता उप्रेती बनीं उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक

देहरादून ब्यूरो

उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत निदेशक स्वास्थ्य के पद पर तैनात डॉ0 अमिता उप्रेती को महानिदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। डॉ0 अमिता उप्रेती एक अक्टूबर को कार्यभार संभालने जा रही हैं। डॉ0 अमिता उप्रेती अब स्वास्थ्य महानिदेशक होगी। शुक्रवार को शासन ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। एक अक्टूबर से डॉ0 उप्रेती महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगी।

सचिव स्वास्थ्य नितेश कुमार झा की ओर से जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 अमिता उप्रेती को महानिदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। बता दें कि डॉ0 आरके पांडे ने एक अगस्त 2019 को डीजी का कार्यभार ग्रहण किया था। लेकिन उनका सेवा काल मात्र दो माह होने से 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिए

संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन: कहा 3 हजार साल पहले से सभी के लिए अपनत्व का भाव। आतंकवाद से किसी का भला नहीं।

संयुक्त राष्ट्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिये हैं उन्होंने कहा 3 हजार साल पहले से सभी के लिए अपनत्व का भाव।आतंकवाद से किसी का भला नहीं।

शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''हम उस देश के वासी हैं जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं। पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है.''मोदी ने कहा तीन हजार साल पूर्व तमिल कवि कण्यन कुंगनूरनरनार ने कहा था, हम सभी स्थानों के लिए अपनेपन का भाव रखते हैं और सभी हमारे हैं। विश्व बन्धुत्व की उस भावना को भारत ने आगे बढ़ाया है।

मोदी ने केवल 17 मिनट का एक छोटा सा भाषण दिया लेकिन इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में ज़रूर पाकिस्तान पर हमला किया। कहा, ''हमारी आवाज़ में आतंक के ख़िलाफ़ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी.'' मोदी ने कहा कि आतंकवाद किसी एक देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया की और मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है और इसलिए ये ज़रूरी है कि पूरी दुनिया आतंक के ख़िलाफ़ एक जुट हो।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में लोगों के बीच इसलिए हैं क्योंकि भारत में लोगों ने जनतांत्रिक तरीक़े से उनके हक़ में पहले से ज्यादा जनादेश दिया है । महात्मा गांधी को याद करते कहा कि ये साल इसलिए भी काफ़ी अहम है क्योंकि भारत इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है।

मोदी ने भारत में सरकार द्वारा चलाई जा रही जा कई योजनाओं का भी ज़िक्र किया जिनमें अटल आयुष्मान भारत, स्वच्छता अभियान, जनधन योजना का ख़ास तौर पर ज़िक्र किया । मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अगले पाँच वर्षों में 15 करोड़ घरों में पीने का पानी सप्लाई करेगी. इसके अलावा उनकी सरकार ग़रीबों के लिए दो करोड़ नए घरों का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आज कल सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन की बात हो रही है, भारत तो इसके लिए एक बड़ा अभियान चला रहा है। भारत में चल रही बहुत सारी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए मोदी ने कहा, "हमारा मंत्र है जन भागीदारी से जन कल्याण और जन कल्याण से जग कल्याण." भाषण से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में ट्वीट भी किया है।

पीएम मोदी के भाषण के बाद बधाई देने और सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन, PMO ने ट्वीट की फोटो।

मोदी के संबोधन समाप्त होने के बाद बधाई के संदेश उमड़ पड़े, और कई लोगों ने मोदी के साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया. पीएमओ ने प्रधानमंत्री के यूएनजीए में भाषण बाद उनके चारों तरफ घेरे हुए अधिकारियों और चाहने वालों के एक फोटो के साथ ट्वीट किया, 'संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण बाद बधाई संदेश उमड़ पड़े और उसी तरह सेल्फी के अनुरोध भी. जिन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र में भाषण सुना, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अपनी शुभकामनाएं उन्हें दी।

Share:

पुलिस महानिदेशक ने पंचायत चुनाव को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

देहरादून ब्यूरो- शुक्रवार दिनांक 27 सितंबर

शुक्रवार दिनांक 27 सितंबर, 2019 को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड - श्री अनिल के0 रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के परिपेक्ष्य में समस्त जनपद प्रभारियों व रेंज प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गयी।

श्री रतूड़ी ने पुलिस बल का मतदान केन्द्र पर सही ढ़ग से उपयोग कराये जाने पर बल दिया, जिससे कोई अप्रत्य़क्ष घटना न घट सके। उन्होंने चुनाव निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से कराये जाने हेतु जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया। साथ ही जनपद प्रभारियों को राज्य चुनाव आयोग द्वारा भेजे गये दिशा-निर्देशों का स्वयं अवलोकन कर उनका अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया।

श्री रतूड़ी ने कहा की प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तर्गत तीन चरणों में दिनांक 5, 11, व 16 अक्टूबर को मतदान एवं 21 अक्टूबर को मतगणना होनी है। हरिद्वार को छोड़ कर प्रदेश के 12 जनपदों में यह चुनाव होगा। पंचायत चुनाव व्यक्तिगत स्तर पर होता है। इसमें कभी-कभी आपनी रंजिश होने की आशंका भी रहती है, जिससे शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना रहती है।

श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि निष्पक्ष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु सुरक्षा, व्यवस्था में लगभग 8,000 पुलिस बल, 25 कम्पनी पीएसी, 3,500 होमगार्ड एवं 3,000 पीआरडी जवान नियुक्त किये जायेंगे। प्रदेश में कुल 8,063 मतदान केन्द्र व 9862 मतदय स्थल बनाते गये हैं।

श्री अनिल के0 रतूड़ी एवं श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निदेश दिये गयें:

  1. वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का भ्रमण व प्रत्येक मतदान केन्द्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी की अभिलेखीयकरण कर लिया जाये।
  2. भौगोलिक, साम्प्रदायिकता, चुनावी रंजिश आदि कारणों से संवेदनशील मतदान केन्द्रों की Vulnerability /Criticality का आंकलन कर लिया जाये।
  3. जिलाधिकारी से वार्ता कर स्ट्रोंग रुम की सुरक्षा हेतु ब्लॉक स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के प्रयास किये जाएं।
  4. शास्त्र लाइसेंसों के सत्यापन की संख्या काफी कम है इसे बढाया जाये।
  5. शरारती तत्वों पर 107/116 एवं 151 सीआरपीसी, गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये।
  6. चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक तनाव, दुष्प्रचार फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखी जाये एवं सोशल मीडिया पर भी इस तरह के लोगों की हरकत पर नजर रखी जाये।
  7. अन्तराज्यीय बैरियरों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे, सूचना संकलन हेतु वीडियो कैमरे तथा सूचनाओं के त्वरित अदान-प्रदान हेतु वायरलैस सैट स्थापित किये गये है।
  8. वर्ष 2014 को पंचायत चुनाव के दौरान हुई घटित घटनाओं का आंकलन कर जातिगत एवं साम्प्रदायिक कारणों से संवेदनशील स्थानों को विशेष दृष्टि रखी जाये।
  9. अवैध शराब की बिक्री में जो लोग अभ्यस्त हैं। उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये।
  10. Dial 112 की दक्षता बढ़ाएं और Response Time को कम करते हुए, घटनास्थल पर तत्काल पहुँचकर कार्यवाही करें।
  11. यह सुनिश्चित करायें कि प्रत्येक पुलिसकर्मी यातायात नियमों का पालन करे, ऐसा ना करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। साथ ही सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें की उनके ड्राईवर और गनर सीट बेल्ट जरुर लगायें।
  12. हमारे जितने भी जवान को डेंगू की शिकायत महसूस होती है, यह सुनिश्चित किया जाये की उन्हे उचित उपचार मिल जाए। साथ ही पुलिस लाईन, थाना/चौकी एवं पुलिस कार्यालयों में स्वास्थय विभाग नगरनिगम/नगर पंचायत से समंवय स्थापित कर निरोधात्मक उपाये अपनाये जाएं।

एसटीएफ टीम सम्मानित गयी

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम द्वारा दिनांक 29 मई 2019 को उत्तरप्रदेश के 02 लाख के ईनामी अपराधी कौशल कुमार चौबे को देहरादून के नेहरूकालोनी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। जिसपर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा एसटीएफ टीम को ईनाम की 02 लाख की राशि का डिमांड ड्राफ्ट भेजा गया। श्री अनिल के रतूड़ी उक्त डिमांड ड्राफ्ट द्वारा आज एसटीएफ टीम में सम्मिलित निरीक्षक संदीप नेगी, मुख्य आरक्षी वेद प्रकाश भट्ट, आरक्षी रुपेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिहं को प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बैठक में श्री वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/अभिसूचना/सुरक्षा, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम, श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस उपमानिरीक्ष, अभिसूचना, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमानिरीक्ष, अपराध एवं कानून व्यवस्था सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads