28 सितम्बर से जौलीग्रांट से सीधे वाराणसी के लिए हवाई सेवा की शुरूआत

देहरादून ब्यूरो

28 सितंबर से देहरादून जौलीग्रांट से सीधे वाराणसी के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री दिखाएँगे हरि झंडी। एयर इंडिया की देहरादून से शुरू होने वाली यह तीसरी एयर बस होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार 28 सितम्बर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इस हवाई सेवा को शुभारम्भ करेंगे।

देहरादून से वाराणसी के लिए सस्ती दरों पर अभी यह सेवा सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। अक्टूबर में बनारस से कोलकाता तक भी देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक को देखते हुए इस सेवा को सप्ताह में तीन दिन और फिर नियमित भी किया जा सकता है। राज्य से अब तक 23 से ज्यादा शहरों के लिए देहरादून से हवाई सेवा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों से ढाई साल में ही उत्तराखण्ड में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर, बल्कि रोड, एयर और रोप वे कनेक्विटी बढ़ाने की दिशा में तेजी से कार्य किया गया है। इससे राज्य में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मज़बूती मिलेगी।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads