शव के तीन टुकड़े कर ठिकाने लगाने की कोशिश नाकाम

रुद्रपुर-(ब्यूरो)

एक युवक ने उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी ।मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के राजा कॉलोनी का है।हत्या के बाद उसने शव के तीन टुकड़े कर बोरे में भरकर दिया। शव को ठिकाने लगाने की तैयारी में था की इसी बीच, मकान मालिक के बेटे को उसकी हरकतों पर संदेह हुआ तो उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी। इस बीच, हत्यारोपी फरार हो गया।

घटना की सूचना पर। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के के लोगों से दोनों के बारे में जानकारी ली। काफी कोशिश के बाद भी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। पलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप वार्ड संख्या दो में पीलीभीत के थाना बीसलपर मंगली गांव निवासी रामप्रकाश का मकान है। इस मकान में प्रेमपाल नाम का एक युवक करीब दो माह पहले 35 वर्षीय एक महिला के साथ रहने आया था। बताया जा रहा है कि महिला प्रेम प्रसंग के चलते अपने बच्चों को छोड़कर उसके साथ भाग आई थी। प्रेमपाल और महिला दोनों मकान निर्माण में मजदूरी करते थे । कुछ समय से दोनों बागेश्वर में कहीं काम करने गए थे। शनिवार को ही दोनों यहां लौटे थे। आसपास के लोगों के मुताबिक दोनों ने रात में शराब पी और फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। रविवार की सुबह महिला और प्रेमपाल कहीं चले गए थे। शाम को दोनों कमरे पर लौट आए। देर रात उसने घटना को अंजाम दिया।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads