जीजा के हत्यारे को भेजा जेल

हरिद्वार
जीजा की हत्या कर टुकड़े खेत में दबाने वाला आरोपित नीटू निवासी ग्राम सीधडू गिरफ़्तार
लक्सर इलाके में दो सप्ताह पूर्व लापता पंकज की उसी के साले ने हत्या कर शव को टुकड़े करने के बाद खेत में दबा दिया। उसकी निशानदेही पर खेत में दबाए गए शव को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीओ लक्सर राजन सिंह ने बताया कि महाराजपुर कलां गांव निवासी पंकज पुत्र विशंभर 13 सितंबर को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। पंकज के भाई वीर सिंह ने 17 सितंबर को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पंकज की बाइक उसकी ससुराल सीधडू गांव में बरामद हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान मृतक के साले समेत आधा दर्जन संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। इस पर पुलिस ने पंकज के साले नीटू पुत्र प्रेमचंद्र निवासी ग्राम सीधडू को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपित ने पंकज की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। मामले में आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसका चालान कर जेल भेज दिया। हत्या की वजह को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने की बात कह रही है।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads