प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, बोले- 130 करोड़ भारतीयों का सम्मान

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच न्यूयॉर्क में ट्रेड और टेरर पर बातचीत हुई। भारत ने अपने खर्चे पर संयुक्त राष्ट्र को गांधी सोलर पार्क का तोहफा दिया। सोलर पार्क यूएन मुख्यालय में बनवाया गया है। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया।

पीएम मोदी ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन ने दिया। मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन से अवार्ड मिला है। पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन 130 करोड़ भारतीयों का है, जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है।

मोदी ने कहा कि शौचालय न होने की वजह से अनेक बच्चियों को अपनी स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ती थीं। हमारी बेटियां पढ़ना चाहती हैं, लेकिन शौचालय की कमी, उन्हें स्कूल छोड़कर घर बैठने के लिए मजबूर कर रही थी। देश की गरीब महिलाओं को, बेटियों को इस स्थिति से निकालना मेरी सरकार का दायित्व था, और हमने इसे पूरी शक्ति से निभाया, पूरी ईमानदारी से निभाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads