छात्रवृत्ति घोटाला: दलालों से हलाल संस्थान

छात्रवृत्ति घोटाले में नैनीताल व उधमसिंह नगर के कई संस्थानों के खिलाफ मामला दर्ज

नैनीताल/उधमसिंहनगर (गोविंद पुण्डीर)

माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल के आदेश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में गठित एस आई टी ने जनपद नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के कई संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन संस्थानों पर एससी एसटी वर्ग के छात्रों की करोड़ों की छात्रवृत्ति में गोल माल करने का आरोप है।

इन घोटालों की जाँच के लिए पुलिस महानिरीक्षक उत्तराखण्ड संजय गुंज्याल की अगुवाई में SIT गठित की गई है।

संस्थानों के नाम और घोटाला

ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0: छुटमलपुर जिला सहारनपुर स्थित ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0 को जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल के कार्यालय से 19 छात्रों की छात्रवृत्ति कुल रू0 07,84,700/- छात्रों को भुगतान हेतु चैक शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर, छुटमलपुर को प्रेषित किया गया। उक्त 19 छात्रों के खाते पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर, छुटमलपुर में खोले गये थे। एस0आई0टी0 द्वारा इन छात्रवृत्ति के लाभार्थियों की सूची को भौतिक रूप से सत्यापित किया गया तो किसी भी लाभार्थी द्वारा उक्त संस्थान में शिक्षा ग्रहण करना एवं उक्त छात्रवृत्ति प्राप्त किया जाना नही पाया गया।

बैंक की डिटेल के अवलोकन से पाया गया कि समाज कल्याण विभाग, नैनीताल द्वारा प्रति छात्र की छात्रवृत्ति रू 36,000/- के सापेक्ष उनके कथित खाते में रू 5,300/- जाना पाया गया तथा उक्त रू 5,300/- इन छात्रों के खाते से ट्रांजेक्शन ओम संतोष प्राईवेट लिमिटेड, आईटीआई के खाते में किया जाना पाया गया।

कुछ छात्रों ने बताया कि ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0 की ओर से वर्ष 2014 में कुछ लोगों द्वारा उनके पास आकर उन्हें डिग्री व छात्रवृत्ति मिलने के झूठे आश्वासन देकर उनके अभिलेख प्राप्त किये गये तथा बाद में न ही डिग्री और न ही छात्रवृत्ति मिलना बताया गया। इस विषय पर ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य व उसके द्वारा भेजे गये विचैलियों के माध्यम से जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र के छात्रों को चिन्हित कर उनका डाटा प्राप्त किया तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल के कार्यालय अभिलेखों में इन छात्रों को अपने यहां शिक्षा ग्रहण करना दर्शाते हुये छात्रवृत्ति का आवेदन कर कुल 19 छात्रों की छात्रवृत्ति प्राप्त कर ली गयी, जबकि सूचीबद्व छात्रों द्वारा ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0 में कभी शिक्षा ग्रहण न करना तथा पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर, छुटमलपुर की शाखा में कभी खाता न खोलना और न ही किसी प्रकार की दशमोत्तर छात्रवृत्ति प्राप्त करना पाया गया।

इस प्रकार प्रकरण में वर्ष 2014-15 में प्रधानाचार्य, ओम संतोष प्राईवेट आई0टी0आई0 छुटमलपुर व उसके विचैलिये द्वारा पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर, छुटमलपुर के कर्मचारियों/अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अपराधिक षडयंत्र रचते हुये कूटरचित दस्तावेज तैयार व प्रयोग कर सरकारी धन को अवैध रूप से प्राप्त किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना भीमताल में प्र0सू0रि0 संख्या 43/19 धारा 420/466/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत किया गया है। दिनांक 26-09-2019 को दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले के सम्बन्ध में थाना भीमताल में प्र0सू0रि0 संख्या 42/19 धारा 420/466/467/ 468/471/120बी भादवि बनाम मोनाड यूनिवर्ससिटी व अन्य के विरूद्व रू0 20,63,900/- धोखाधडी कर प्राप्त करने के विषय में पंजीकृत किया गया है।

ऊधमसिंह नगर में जाँच टीमों द्वारा जसपुर तथा बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत जाकर जाँच की गयी और छात्रों का भौतिक सत्यापन किया गया तो पाया कि कतिपय छात्रों को स्थानीय दलालों द्वारा:

  1. दूसरी योजना का लाभ दिलाने हेतु
  2. पूर्व में अध्ययनरत रहे कक्षा की छात्रवृत्ति दिलाने हेतु उनसे शैक्षिक, जाति, स्थाई निवास प्रमाण पत्र एवं उनके पिता का आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर शैक्षणिक संस्थानों के स्वामियों के साथ मिलकर समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति प्राप्त की
  3. समान्य वर्ग के छात्रों को एस0सी0एस0टी0 एवं ओ0बी0सी0 वर्ग में दिखाकर
  4. छात्रों का शैक्षणिक संस्थानों में फर्जी दाखिला दिखाकर छात्रवृत्ति प्राप्त की।
  5. छात्रवृत्ति लाभार्थी सूची में अंकित कतिपय छात्रों का पता तस्दीक नहीं हुआ।

बाजपुर क्षेत्र के दलालों द्वारा एम0 डी0 कालेज ऑफ एजूकेशन झज्जर रोड महेन्द्रगढ़ हरियाणा के साथ साँठ-गाँठ कर स्थानीय छात्रों का उक्त संस्थान में दाखिला फर्जी दस्तावेज तैयार कर उत्तराखण्ड सरकार का लाखों रूपयों का गबन किया है, के साक्ष्य प्राप्त हुए है, उक्त शैक्षणिक संस्थान व दलालों तथा बैंकों के विरूद्ध थाना बाजपुर में के विरूद्ध थाना बाजपुर में अभियोग पजींकृत किया जा रहा है।

जसपुर क्षेत्र में भी स्थानीय दलालों द्वारा संदेश कालेज ऑफ एजूकेशन कनेना कोसली रोड करोलीमोरे जिला रिवाड़ी के साथ मिलकर व साँठगाँठ कर स्थानीय छात्रों का दाखिला फर्जी दस्तावेज तैयार कर व फर्जी खाते खोलकर छात्रवृत्ति प्राप्त की गयी है, जिसके पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त संस्थान व दलालों तथा बैंकों के विरूद्ध थाना जसपुर में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

पूर्व में थाना जसपुर ब्राइटलैण्ड कालेज ऑफ एजूकेशन तथा मध्यस्थों के विरूद्ध थाना जसपुर में एफआईआर न0 258/19 धारा 409/420 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया है, तथा सन्देश कालेज ऑफ एजुकेशन कनेना कोसली रोड करोलीमोरे जिला रेवाड़ी के विरूद्ध भी साक्ष्य प्राप्त हुए है, और इसके विरूद्ध थाना जसपुर में अभियोग पजींकृत किया जा रहा है, अन्य शैक्षणिक संस्थानों एवं दलालों एवं बैंको के विरूद्व जाँच की जा रही है। ऋषि इंस्टीट्टयूट आफ इंजिनयरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी प्रतापपुर मेरठ में स्थानीय छात्रों का उक्त संस्थान में दाखिला फर्जी दस्तावेज तैयार कर व फर्जी खाते खोलकर छात्रवृत्ति प्राप्त की गयी है, जिस सम्बन्ध में थाना बाजपुर में एफआईआर न0 314/19 धारा 420, 409 भा0द0वि0 पजींकृत किया गया है।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads