चीन के बीजिंग में खुला एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा

विश्व/रोचक जानकारी।

बीजिंग

चीन के बीजिंग में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खुला है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है। इसका नाम दाक्जिंग एयरपोर्ट है। चीन में कम्युनिष्ट शासन के 70 साल पूरे होने पर बुधवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 173 एकड़ में बना यह हवाई अड्डा फुटबॉल के 100 मैदान के बराबर है। इस हवाईअड्डे के अंदर एक बड़ा सा बगीचा भी है। इसके अलावा यहां घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग-अलग टर्मिनल बनाए गए हैं, जबकि छह गलियारे हैं। दाक्जिंग जिला और लांगफांग की सीमा पर मौजूद यह एयरपोर्ट दिखने में किसी अंतरिक्षयान की तरह लगता है। इस एयरपोर्ट पर बुधवार से उड़ानें भी शुरू हो चुकी हैं। दावा किया जा रहा है कि हर साल करीब 10 लाख यात्री इस एयरपोर्ट से यात्रा कर सकेंगे।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads