नई टिहरी - (गढ़ निनाद) 27 सितम्बर 2019
जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 शणमुगम ने तहसील टिहरी क्षेत्रांतर्गत दिखोलगांव पहुँचकर धान की फसल पर क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।
क्राॅप कटिंग प्रयोग से फसल के औसत उपज का अनुमान लगाया जाता है इसी के तहत गांव में धान की फसल के दो खेतो में 30 वर्ग मीटर दो प्लाॅट बनाये गये जिसमें धान की कटाई एवं छडान के उपरान्त क्रमशः 23.800 किग्रा0 एवं 18.100 किग्रा0 धान प्राप्त हुआ। इसके उपरान्त 30 वर्ग मीटर में प्राप्त उपज को प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर आॅनलाईन अपलोड किया गया।