भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड की उप शाखा जूनियर एवं युवा रेडक्रॉस की आवश्यक बैठक गंभीर सिंह चौहान चेयरमैन की अध्यक्षता में रेडक्रॉस भवन देहरादून में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश में जूनियर एवं यूथ रेडक्रॉस की सदस्यता बढ़ाने और प्रदेश के बच्चों और युवाओं की रेडक्रॉस में भागीदारी बढ़ाने हेतु श्री शम्भू प्रसाद नौटियाल ने योजना का प्रारूप प्रस्तुत कर तीन माह में अधिकतम भागीदारी का प्रयास करने की बात कही।
श्री एम एस अंसारी महासचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड ने दोनों वर्गों की नवीन कार्यकारणी के गठन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया ।उन्होंने प्रदेश के समस्त शिक्षक साथियों से आग्रह किया कि सभी माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालय एवं उच्च प्रशिक्षण संस्थान अपनी संस्थाओं में रेडक्रॉस दलों का गठन कर पंजीकरण करा लें। जिससे उत्तराखंड जैसे आकस्मिक आपदा वाले राज्य के बच्चों और युवाओं की निस्वार्थ सेवा से राज्य को अधिकतम लाभ मिल सके।