नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, इन नामों पर चर्चा तेज

नई दिल्ली, एएनआइ

नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 12 लाख की क्षमता वाली सेना के नए प्रमुख के रूप में वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरलों पर विचार किया जाएगा।

केंद्र ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वह जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे। जनरल रावत का तीन साल का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। सरकार के सूत्रों ने बताया, 'नए सेना प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 12 लाख की क्षमता वाली सेना के नए प्रमुख के रूप में वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरलों पर विचार किया जाएगा।' सूत्रों का कहना है कि आर्मी स्टाफ के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरावने, उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह और दक्षिणी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतिंदर कुमार सैनी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके नाम पर विचार किया जा रहा है। आपको बता दें कि वर्तमान सेनाध्यक्ष के रिटायर होने से चार-पांच महीने पहले से ही नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति में रक्षा मंत्रालय का दखल बेहद कम होता है। नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ही लेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अकेले मंत्री हैं जो नियुक्ति कमेटी में शामिल हैं। पहले नए सेनाध्यक्ष के चयन का ऐलान वर्तमान सेनाध्यक्ष के रिटायर होने के एक महीने पहले या फिर 45 दिन पहले होता था। हालांकि अब ऐसा नहीं है। नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया उस समय शुरू की गई है, जब वर्तमान सेनाध्यक्ष बिपिन रावत रिटायर होने वाले हैं, और पाकिस्तान के साथ भारत का तनाव गहराया हुआ है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, और सीमा पार से लगातार फायरिंग कर रहा है। वहीं, बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के सुरक्षा बल सीमा पार चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों के फिर से सक्रिय होने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार हैं।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads