This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

गढ़ निनाद समाचार।

देहरादून, 15 मार्च 2020*  देवप्रयाग में आज सैकड़ो जनरल ओ बी सी कर्मचारियों द्वारा तहसील कार्यालय से कोषागार कार्यालय, तहसील चौक, बीच बाजार, मंदिर मोहल्ला होते हुए जुलूस/प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की जोरदार मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष चिरंजीलाल सुयाल व सचिव मुकेश चौधरी द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने सरकार की हठ धर्मिता का डटकर मुकाबला करने का संकल्प लिया । कर्मचारियों नेताओं ने कहा किआंदोलन को स्थानीय जनता का समर्थन मिल रहा है ।

सुयाल अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी बने सचिव

आज जनरल ओबीसी एसोसियन देवप्रयाग की कार्यकारणी का भी गठन किया गया । जिसमें चिरंजीलाल सुयाल अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी सचिव चुने गए। कार्यकारणी में संरक्षक-आशीष नेगी विधुत विभाग, अध्यक्ष-चिरंजीलाल सुयाल जल संस्थान,उपाध्यक्ष-रमाकांत गुप्ता जल निगम,आर0 पी0 रतुड़ी जल संस्थान ,सचिव- मुकेश चौधरी कोषागार ,सह सचिव संजय नौटियाल कोषागार ,कोषाध्यक्ष-अभिषेक रतुड़ी राजस्व विभाग,उप कोषाध्यक्ष- राजपाल रावत राजस्व विभाग, मीडिया प्रभारी-भुवनेश्वर सिंह आई0टी0आई0सचल दल प्रभारी-एम0एस0 नेगी जल संस्थान ,अर्जुन सिंह पँवार राजस्व विभाग शामिल हैं। उक्त के अतिरिक्त समस्त विभागो के सदस्य कार्यकारिणी मे लिए गए हैं।

Share:

शाह, निशंक, हर्षबर्धन आज ऋषिकेश में

निनाद समाचार * 14 मार्च 2020

ऋषिकेश: एम्स के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन शामिल होंगे। इसके लिए पुलिस ने जहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। वही कोरोना वायरस के चलते एम्स प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है।

एम्स के डायरेक्टर डॉ रविकांत ने बताया कि दीक्षांत समारोह 11:00 बजे शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल होंगे। इस दौरान अमित शाह मेडिकल और नर्सिंग के 13 छात्रों को अपने हाथों से मेडल और डिग्री देंगे। जबकि 252 छात्र पास आउट कर रहे हैं। उनको अन्य अतिथियों और एम्स के अधिकारियों के द्वारा डिग्री दी जाएगी। 
रविकांत ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जितने भी मेहमान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे, उनको थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इस दौरान यदि कोई भी मेहमान टेस्ट को पास नहीं कर पाता तो उसे कार्यक्रम स्थल पर जाने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसपी ग्रामीण ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। इसी के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी एम्स परिसर में निरीक्षण कर रही है। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पुलिस संदिग्धों पर खास नजर बनाए रखेगी। 
सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज श्री अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र की अध्यक्षता मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल एम्स ऋषिकेश में ब्रीफिंग की गयी। तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
Share:

झील महोत्सव स्थगित

झील महोत्सव स्थगित

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी,13 मार्च 2020 । जिलाधिकारी/ विशेष कार्यकारी अधिकारी टाडा टिहरी गढ़वाल ने कोरोना covid-19 के संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए टिहरी झील महोत्सव को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

डॉ. षणमुगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुनिया भर में कोरोना के कहर के चलते झील महोत्सव कराना उचित नहीं है। उन्होंने झील महोत्सव से सम्बंधित सभी कार्यक्रमों को निरस्त करने की घोषणा की है।

बताते चलें कि टिहरी झील महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.वी. षणमुगम काफी दिनों से दिनरात अधिकारियों को साथ लेकर कड़ी मेहनत कर रहे थे। महोत्सव की लगभग सभी तैयारियां कर ली गई थी।

Share:

झंडा मेला:ध्वज दंड टूटने से आठ लोग घायल,अस्पताल भर्ती

गढ़ निनाद समाचार

देहरादून *13 मार्च, 2020 । आज देहरादून के दरबार साहिब में ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी के आरोहण के दौरान देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत उस समय बढ़ गई जब आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई और ध्वज दंड टूट गया। इससे 8 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालात को देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई। अब शनिवार को झंडे जी के आरोहण की सूचना है। इससे पाहले आज सुबह झंडेजी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडेजी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया। शाम पांच बजे श्री झंडेजी का आरोहण किया जा रहा था। इस ऐतिहासिक क्षण के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जन सैलाब उमड़ा था। 

घटना के परिणामस्वरूप उपस्थित भीड़ में अफरा- तफरी का माहौल तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, मेला प्रभारी झंडा मेला व अन्य के द्वारा पुलिस बल के साथ अत्यन्त सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को अत्यंत कुशलता के साथ नियंत्रित कर मेला परिसर से सभी श्रद्धालुओं को सहारनपुर चौक की ओर भेजते हुए परिसर को तत्काल खाली कराया गया। मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Share:

झील महोत्सव जून में कराने की मांग

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 13 मार्च 2020।

कांग्रेस नेता कुलदीप पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टिहरी झील महोत्सव को जून में कराने की मांग की है। पंवार ने पत्र में कहा है कि जब पूरी दुनिया में कोरोना का भय व्याप्त है, हज़ारों मर गए हैं क्या ऐसी स्थिति में टिहरी महोत्सव कराना ठीक है? 

पंवार ने कहा कि इस महोत्सव से आम जनता को कोई फायदा तो हमें दिखता नही है पर फिर भी यदि सरकार के पास पैसा बहुत है तो इसे टाल कर जून मे कराया जाय। क्योंकि कोरोना वायरस का गर्मी मे प्रभाव कम हो जायेगा। कहा कि एक ओर सरकार ने स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिये,आईपीएल मैच मे दर्शक पर रोक है तो टिहरी झील महोत्सव भी बाद मे कराया जा सकता है ।

पंवार ने आश्चर्य जताया कि एक तरफ स्वास्थ्य महकमा विज्ञापन जारी कर कह रहा है  कि भीड़ भाड़ वाली जगह मे न जाँए और दूसरी तरफ सरकार 17 से 19 मार्च को टिहरी महोत्सव करके जनता को इक्कठा कर कोरोना के चंगुल में फंसाने जा रही है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने भी ऐसे मौके पर झील महोत्सव न कराने की सलाह दी है।

Share:

डीएम ने ली गंगा समिति की बैठक

गढ़ निनाद समाचार 

नई टिहरी/13 मार्च 2020*  जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम की अध्यक्षता में गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि कूडे को कूडादान में ही जलाना गम्भीर चिंता का विषय है। ऐसी शिकायतें मिली तो सम्बन्धित नगर पालिका/ पंचायत के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही होगी।

पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी के निर्देश

उन्होंने उप जिलाधिकारियों को पखवाडेवार पॉलीथिन के खिलाफ छापेमारी के भी निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कीर्तिनगर के स्लाॅटर हाऊस के अलावा अन्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्लाटर हाऊस निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर बताया गया कि पाॅल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड में बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट सम्बन्धी 201 पंजीकरण कराये जा चुके है जबकि शेष 52 प्रकरण शेष है। 


हर 15 दिन में ट्रीटेड मटिरियल के सेम्पल लिये जाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने ढालवाला मुनिकीरेती क्षेत्र में सूचना प्रदर्शित करने के लिए लगे इलेक्ट्राॅनिक डिस्प्ले बोर्ड को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करवाने, देवप्रयाग व मुनिकीरेती क्षेत्र के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में सीवरेज को इनलेट/आउटलेट सम्बंधी ट्राईल करने व हर 15 दिन में ट्रीटेड मटिरियल के सेम्पल लिये जाने के निर्देश दिये हैं। सआठ ही होटलों, धर्मशालाओं, घरों को एसटीपी से प्राथमिकता के आधार पर जोड़ने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ कोको रोसे, सीएमओ डाॅ. मीनू रावत, एसडीएम टिहरी फिंचाराम ,संदीप तिवारी, युक्ता मिश्र, ईई सिंचई ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, ईई जल संस्थान सीपीस रावत, बीपी भट्ट ईओ नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती, इओ नगर पालिका परिषद टिहरी राजेन्द्र सिंह सजवाण, कुलदीप नैथानी, यूडी तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Share:

कोरोना: उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बन्द

कोरोना: उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बन्द

गढ़ निनाद समाचार।

देहरादून*12 मार्च 2020। कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। गुरुवार शाम को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।



Share:

प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत कल टिहरी में

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी*12 मार्च 2020 ।  प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ,प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत शुक्रवार 13 मार्च 2020 को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डाॅ.वी.षणमुगम ने बताया कि श्री रावत 11.30 बजे चम्बा पंहुचकर विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 

जनता दरबार कार्यक्रम में प्राप्त जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त श्री रावत 02.45 बजे चम्बा से प्रस्थान कर 03.30 बजे कोटी कालोनी पंहुचकर साहसिक खेल अकादमी सभागार में आयोजित जिला खनिज फांउण्डेशन न्यास की शासी समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री 04.15 बजे टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक में प्रतिभाग के उपरान्त सांय 06 बजे श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

प्रभारी मंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकरियों को जनता दरबार एवं कोटी कालोनी में आयोजित बैठक में सभी तैयारियों/सूचनाओं सहित उपस्थित उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

Share:

शाखा देवप्रयाग ने विधायक को दिया ज्ञापन

गढ़ निनाद समाचार।

देवप्रयाग/नई टिहरी, 11 मार्च 2020 । जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारी नेताओं ने प्रमोशन में लगी रोक को तत्काल हटाने तथा सभी विभागों में डीपीसी प्रक्रिया लागू करने की मांग की गई । शाखा ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन प्रेषित किया।

वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप प्रमोशन में आरक्षण से रोक नहीं हटाई तब तक धरना जारी रहेगा। 


धरने पर चिरंजीलाल सुयाल, अभिषेक रतूड़ी, अवतार सिंह रावत, रवि गैरोला, सुरेश पंत, विनोद पायल,बीरसिंह रावत, मनीष, श्रीकृष्ण भट्ट,आशीष नेगी,आदि शामिल रहे ।

Share:

टिहरी बांध: हमारा कपाल मा डाम!

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी,9 मार्च 2020 : टिहरी बांध के लिए टिहरी वासियों ने जो कुर्बानियां दी हैं उसका लाभ हमें नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि गढ़वाली में एक कहावत है कि 'कपाल मा डाम'। ठीक वैसे ही हो रहा है। यह कहना है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का। कहा कि टिहरी झील व बांध स्थानीय युवाओं के किसी काम नहीं आ रहे। उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय युवाओं को दर किनार कर कोटी में बने होटल, फ्लोटिंग हट सहित तमाम पर्यटन से जुड़े व्यवसायिक संपत्तियों को पीपीपी मोड पर बाहर की होटल कंपनी को  दे दिया है।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर खेल-खेलने का आरोप लगाते हुये कहा कि पांच करोड़ का टेंडर कर डेढ़ करोड़ में सरकारी संपत्तियों को दिया है। कहा  कि टिहरी से सैंकड़ों युवा होस्पिटीलिटी के क्षेत्र में देश व विदेशों में बेहतर परिणाम दे रहे हैं। ऐसे में स्थानीय युवाओं को दर किनार कर टिहरी के कोटी क्षेत्र के होटल व बोटिंग व्यवसाय को एक होटल कंपनी के सुपुर्द किया है। जिससे युवाओं का मनोबल गिरा है। 

उपाध्याय ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरते हुये कहा कि प्रदेश सरकार मोटर दुर्घटनाओं को रोकने में लगातार नाकाम साबित हो रही है। सुरक्षित यातायात के नाम पर लोगों से सेस वसूला जा रहा है। लेकिन सड़क दुर्घटनाओं को लेकर निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार मोटर दुर्घटनाओं में 5 लाख का प्रतिकर देने के साथ ही मृतक के परिवार को खाद्य सुरक्षा, पेंशन, मृतक के बच्चों को लालन-पालन व शिक्षा की सुविधा दे रही है। वहीं प्रदेश सरकार मृतकों को मुआवजे के तौर पर भेदभाव कर रही है। उन्होंने दुर्घटनाओं के मृतकों को कम से कम दस लाख का मुआवजा देने के साथ ही अन्य लाभ भी राजस्थान सरकार की तर्ज पर देने की मांग की। 

इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, ममता उनियाल, दर्शनी रावत, आआशा रावत,कुलदीप पंवार, सतीश चमोली, लखवीर चौहान सहित दर्जनों मौजुद रहे।

Share:

आपसी सौहार्द के साथ मनाएं होली -एसएसपी

गढ़ निनाद समाचार: नई टिहरी, 9 मार्च 2020: आज न्यू टिहरी प्रेस क्लब की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन कायर्क्रम का मुख्य अतिथि एसएसपी टिहरी गढ़वाल डॉ.योगेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डॉ. रावत को सपत्नीक मोमेंटो एवम शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसएसपी डॉ.रावत ने कहा कि होली आपसी भाई-चारे और मेल मिलाप का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि हमें अपने अंदर के अहंकार को मिटाना होगा तभी इस त्यौहार की सार्थकता है। एसएसपी ने कहा कि समय-समय पर ऐसे कायक्रमों का आयोजन होना चहिए। इसके लिए उन्होंने प्रेस क्लब समेत सभी पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

एसएसपी ने जनपदवासियों को होली की  बधाई देते हुए शांति की अपील की। कहा कि होली आपसी सौहार्द का त्योहार है, हमें अपने अंदर की बुराइयों को त्यागकर आपसी भाई चारे के साथ होली मनानी चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ लोक कलाकार डॉ.विकास फोन्दनी एवम टीम द्वारा सरस्वती बंदना से किया गया। उन्होंने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के बाजूबन्द की तर्ज पर स्वरचित होली गीत समेत कई गानों से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रेस क्लब महासचिव अनुराग उनियाल ने मुख्य अतिथि समेत सभी पत्रकारों एवम उनके परिजनों को होली की बधाई दी। इस मौके पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया गया। 

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा प्रसाद थपलियाल महामंत्री अनुराग उनियाल, उपाध्यक्ष ओम रमोला,संप्रेक्षक संदीप बेलवाल ,कोषाध्यक्ष मुनेंद्र नेगी,पूर्व अध्यक्ष गोबिन्द बिष्ट, जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष गोबिन्द सिंह पुण्डीर, जाखणी धार की ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी,सौरभ सिंह, सुभाष राणा,सूर्य प्रकाश रमोला, प्रमोद चमोली,विजय दास,राजेश डियूण्डी,धनपाल गुनसोला, मधुसूदन बहुगुणा,शशिभूषण भट्ट, बलवंत रावत, अंकित मित्तल, दीपक मिश्रवान, विक्रम बिष्ट समेत कई पत्रकार एवं उनके परिजन शामिल रहे।

Share:

जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग का धरना जारी

गढ़ निनाद समाचार।

देवप्रयाग/नई टिहरी, 7 मार्च 2020 । जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन शाखा देवप्रयाग द्वारा सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारी नेताओं ने प्रमोशन में लगी रोक को तत्काल हटाने तथा सभी विभागों में डीपीसी प्रक्रिया लागू करने की मांग की गई । 

वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप प्रमोशन में आरक्षण से रोक नहीं हटाई तब तक धरना जारी रहेगा। 

धरना देने वालों में चिरंजीलाल सुयाल, अभिषेक रतूड़ी, मुकेश चौधरी, महादेव नेगी , अवतार सिंह रावत समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Share:

टिहरी पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन से किया गया वाहनों का चालान

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी 6 मार्च 2020: टिहरी पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन से वाहनों का चालान करने की शुरुआत की गई है।

यातायात निदेशालय, देहरादून उत्तराखण्ड के माध्यम से जनपद टिहरी गढवाल को प्राप्त ई-चालान मशीनों के संचालन के सम्बन्ध में दिनांक 06.03.2020 को डॉ0 योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार जनपद के थानों/चौकियों के माध्यम से यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन/ चालकों के विरूद्ध ई-चालान मशीन से चालान किये जा रहे है।

जिसमें ई-चालान मशीन से ही यातायात का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के ATM/क्रेडिट/ कार्ड एवं नगद भुगतान मौके पर ही किया जा रहा है ।

Share:

जिला योजना समिति के लिए 20 सदस्यों का निर्वाचन 18 मार्च को

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 06 मार्च 2020: जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.वी.षणमुगम ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि जनपद में जिला पंचायत और नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए कुल 20 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। जिसमें 17 जिला पंचायत तथा 03 सदस्य नगर निकायों का निर्वाचन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय कीर्तिनगर, घनसाली, लम्बगांव, चमियाला, गजा तथा चम्बा से 01, नगर निकाय टिहरी व नरेन्द्र नगर से 01 तथा नगर निकाय मुनिकीरेती व देवप्रयाग से 01 सदस्य का निर्वाचन किया जाना है। तथा जिला पंचायत से 17 सदस्यों का निर्वाचन होना है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र अद्योहस्ताक्षरी को 13 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय बौराडी में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 04 बजे तक दिये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र की जाॅच 14 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम/उम्मीदवारी वापस 16 मार्च को 11 से 03 बजे अपराह्न तक, निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो 18 मार्च को पूर्वाह्न 08 से अपराह्न 03 बजे तक, मतगणना कार्य भी 18 मार्च 2020 को अपराह्न 03.30 बजे से जिला कार्यालय में प्रारम्भ होगा। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र-02 पंचास्थानि चुनावालय से 05 मार्च से 13 मार्च अपराह्न 04 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।

Share:

जिला योजना समिति चुनाव में प्रमाण पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी,06 मार्च 2020: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति डाॅ.वी.षणमुगम ने एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि जनपद के जिला योजना समिति के निर्वाचन-2020 हेतु जनपद के समस्त जिला पंचायत सदस्यों एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के सभी सदस्य 18 मार्च 2020 को सम्पन्न होने वाले जिला योजना समिति के निर्वाचन में अवश्य मतदान करें। 

उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए निर्वाचन प्रमाण पत्र तथा जिला पंचायत सदस्य अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल से एवं नगर पालिका परिषद एव नगर पंचायत सदस्य को सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ लाना आवश्यक होगा।

Share:

सीएम योगी की कार दुर्घटना ग्रस्त

 दीवार से टकराई CM योगी की कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त  हो गई। मथुरा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी बरसाना में पहाड़ी पर स्थित लाडली जी मंदिर से निकल रहे थे तभी उनकी कार बाउंड्री से टकरा गई। वह लड्डू होली में भाग 
लेने जा रहे थे । हालांकि मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मुख्‍यमंत्री दूसरी कार 
 से वे लड्डू होली में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा भी कार में मौजूद थे।

दरअसल मंदिर तक पहुंचने का पहाड़ी रास्‍ता संकरा है। हादसा बड़ा हो सकता था क्योंकि जिस जगह पर कार टकराई, वहां डिवाइडर के पीछे गहरी खाई भी है । गनीमत यह यह रही कि कार की रफ्तार उस समय कम थी। बताया जा रहा है कि कार के एक हेडलाइट टूटी है और हल्का डेंट भी आया है। हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 
Share:

प्रदेश अध्यक्ष जोशी गिरफ्तार

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020
गैरसैंण/नई टिहरी: गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र में भाग लेने जा रहे कालाढुंगी से भाजपा के विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के वाहन के आगे हंगामा काटने पर ओबीसी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

विधायकों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा के जनरल ओबीसी कार्यकर्ता गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे हैं।
Share:

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र शुरू

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020

गैरसैंण/नई टिहरी: गैरसैंण विधानसभा सत्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। सरकार चार मार्च को वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट सदन में पेश करेगी। बजट सत्र में विपक्ष की विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है। सरकार ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने को रणनीति तय की है। ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। बजट सत्र के लिए विधायकों ने 716 सवाल लगाए, जिनमें से 603 स्वीकृत किए गए हैं। सत्र के दौरान चार विधेयक भी पेश होंगे।   

राज्‍यपाल ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए 75 किमी ग्रामीण मोटर मार्गों का निर्माण किया गया है और 329 ग्रामीण मोटर मार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इन मोटर मार्गों से 269 गांवों को मुख्‍य मार्गों से जोड़ा जा चुका है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं को राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में रखा। विपक्ष के अभिभाषण पर सवाल उठाने और विरोध को लेकर कहा कि विपक्ष हताशा और निराशा में है। 


विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार बजट सत्र में उत्तराखंड संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम संशोधन विधेयक, ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि अधिनियम संशोधन विधेयक समेत कुल चार विधेयक पेश होंगे। 


दूसरी ओर विपक्ष ने बजट सत्र की कम अवधि, पदोन्नति में आरक्षण को लेकर कर्मचारी आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। 

Share:

गैरसैण बने स्थायी राजधानी-कुंजवाल

गढ़ निनाद 3 मार्च 2020

गैरसैंण: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्य्क्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने गैरसैंण स्थायी राजधानी बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए कदम उठाए। 

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान गैरसैंण के विकास के लिए 55 करोड़ रुपये अलॉट किए गए, लेकिन बीजेपी की सरकार में इसे लेकर कोई कदम आगे नहीं बढ़ाया गया। गोविंद सिंह कुंजवाल ने आगे कहा कि उत्तराखंड को राज्य बनाने के लिए पहाड़ी लोगों ने ऐतिहासिक आंदोलन चलाया, लेकिन राज्य की ये बीजेपी सरकार प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए गंभीर नहीं है।

Share:

योग अपने आप से जुड़ने का साधन है-मुख्यमंत्री

गद निनाद 02 मार्च 2020

नई टिहरी: जनपद क्षेत्रांतर्गत मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट में आयोजित सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि योग का उद्गम केन्द्र देवभूमि में यह हम सबके लिए गौरवान्वित करने वाली बात है, योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने से स्वस्थ रहा जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग करने की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यहां की संस्कृति से प्रभावित होकर योग प्रेमी यहाँ आते हैं और योग को अपना लेते है। उन्होने कहा कि योग को विश्व में पहचान दिलाने के परिणाम स्वरुप विदेशी पर्यटकों का आवागमन भी प्रदेश में बड़ा है जो उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को दर्शाता है। 

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि योग महोत्सव के माध्यम से उत्तराखण्ड व भारत की योग संस्कृति को विश्व पटल पर और अधिक प्रभावी रुप से प्रगाढ़ करना है साथ ही विश्व भर के देशों से आने वाले योगप्रमियों को यह संदेश देना है कि भारत सहित उत्तराखण्ड की संस्कृति विश्व प्रसिद्व संस्कृतियों में एक है।    

इस मौके पर श्री श्री रविशंकर महाराज ने योग महोत्सव में उपस्थित योगाचार्यो व योगा अनुयायीओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग का देवभूमि से ऐसा नाता है जैसा कि शरीर का आत्मा से होता है। उन्होने पाण्डाल में उपस्थित एक योगप्रेमी के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि गंगा नदी की पवित्रता और मान्यता दूरस्थ देश मंगोलिया की लोक कथाओं में भी शामिल है। जो कि गंगा नदी के महत्व को दर्शाता है।        

इस अवसर पर सचिव पर्यटन दीलीप जावलकर, मेंयर ऋषिकेश, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डाॅ.वी.षणमुगम, एसएसपी डाॅ.योगेन्द्र सिंह रावत, सीडीओ अभिषेक रुहेला सहित देश व विदेश के योगाचार्य एवं योगप्रेमी उपस्थित थे।

Share:

पर्स बदलने को लेकर खून खराबा

गढ़ निनाद 2 फरवरी 2020

नई टिहरी/ऋषिकेश: ऋषिकेश घाट रोड पर एक दुकानदार के साथ मारपीट करने के मामले में व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक पार्षद सहित 15 अज्ञातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

         जानकारी के अनुसार घाट रोड पर एक महिला ने दुकानदार से पर्स खरीदा, जिस की चेन खराब हो गई। महिला दुकानदार के पास पर्स बदलने के लिए पहुंची। इस दौरान पर्स बदलने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर महिला ने पार्षद सहित करीब डेढ़ दर्जन युवकों को बुला लिया। आरोप है कि युवकों ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।और उसे लहूलुहान कर दिया। 

घायल हुए दुकानदार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक पार्षद सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष में शामिल महिला ने भी पुलिस को दुकानदार के खिलाफ गाली गलौज और छेड़छाड़ करने के आरोप में तहरीर दी है। 

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads