गढ़ निनाद समाचार
नई टिहरी,06 मार्च 2020: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति डाॅ.वी.षणमुगम ने एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि जनपद के जिला योजना समिति के निर्वाचन-2020 हेतु जनपद के समस्त जिला पंचायत सदस्यों एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के सभी सदस्य 18 मार्च 2020 को सम्पन्न होने वाले जिला योजना समिति के निर्वाचन में अवश्य मतदान करें।
उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए निर्वाचन प्रमाण पत्र तथा जिला पंचायत सदस्य अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल से एवं नगर पालिका परिषद एव नगर पंचायत सदस्य को सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ लाना आवश्यक होगा।