This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

डीएम ने नवागन्तुक उपजिलाधिकारियों को सौंपी तहसीलों की कमान

नई टिहरी।  शासन ने टिहरी जिले को 6 नये  एसडीएम भेज दिए हैं,जबकि चार का तबादला किया है। जिलाधिकारी युवा आशीष श्रीवास्तव ने इन छह एसडीएम को 12 तहसील व 2 उप तहसीलों का जिम्मा सौंपा है।

जिलाधिकारी ने सभी नवनियुक्त एसडीएम को तहसीलों का कार्यभार बांट दिया है। जिलाधिकारी ने देवेंद्र सिंह नेगी को नरेंद्र नगर, गजा तहसील और उप तहसील पावकी देवी का कार्यभार सौंपा है। लक्ष्मी राज चौहान को धनोल्टी, नैनबाग का उप जिलाधिकारी बनाया गया है। अपूर्वा सिंह को टिहरी, जाखणीधार और कंडीसौड़ तहसील का जिम्मा सौंपा गया है।  वहीं सोनिया पंत को कीर्तिनगर, देवप्रयाग गोपाल राम को घनसाली, बालगंगा तथा प्रेमलाल को प्रताप नगर तहसील और मदन नेगी उप तहसील का जिम्मा सौंपा है। 

बता दें टिहरी जिले की 12 तहसील और 2 उप तहसीलें अभी तक प्रभारी उप जिलाधिकारियों के भरोसे चल रही थी।

Share:

Successful operation of Bachdhani in CHC Belleswar, patient healthy

https://www.garhninad.com/2021/03/successful-operation-of-bachdhani-in-chc-belleswar-patient-healthy/
Share:

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

गढ़ निनाद समाचार।

देहरादून, 15 मार्च 2020*  देवप्रयाग में आज सैकड़ो जनरल ओ बी सी कर्मचारियों द्वारा तहसील कार्यालय से कोषागार कार्यालय, तहसील चौक, बीच बाजार, मंदिर मोहल्ला होते हुए जुलूस/प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की जोरदार मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष चिरंजीलाल सुयाल व सचिव मुकेश चौधरी द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने सरकार की हठ धर्मिता का डटकर मुकाबला करने का संकल्प लिया । कर्मचारियों नेताओं ने कहा किआंदोलन को स्थानीय जनता का समर्थन मिल रहा है ।

सुयाल अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी बने सचिव

आज जनरल ओबीसी एसोसियन देवप्रयाग की कार्यकारणी का भी गठन किया गया । जिसमें चिरंजीलाल सुयाल अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी सचिव चुने गए। कार्यकारणी में संरक्षक-आशीष नेगी विधुत विभाग, अध्यक्ष-चिरंजीलाल सुयाल जल संस्थान,उपाध्यक्ष-रमाकांत गुप्ता जल निगम,आर0 पी0 रतुड़ी जल संस्थान ,सचिव- मुकेश चौधरी कोषागार ,सह सचिव संजय नौटियाल कोषागार ,कोषाध्यक्ष-अभिषेक रतुड़ी राजस्व विभाग,उप कोषाध्यक्ष- राजपाल रावत राजस्व विभाग, मीडिया प्रभारी-भुवनेश्वर सिंह आई0टी0आई0सचल दल प्रभारी-एम0एस0 नेगी जल संस्थान ,अर्जुन सिंह पँवार राजस्व विभाग शामिल हैं। उक्त के अतिरिक्त समस्त विभागो के सदस्य कार्यकारिणी मे लिए गए हैं।

Share:

शाह, निशंक, हर्षबर्धन आज ऋषिकेश में

निनाद समाचार * 14 मार्च 2020

ऋषिकेश: एम्स के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन शामिल होंगे। इसके लिए पुलिस ने जहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। वही कोरोना वायरस के चलते एम्स प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है।

एम्स के डायरेक्टर डॉ रविकांत ने बताया कि दीक्षांत समारोह 11:00 बजे शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शामिल होंगे। इस दौरान अमित शाह मेडिकल और नर्सिंग के 13 छात्रों को अपने हाथों से मेडल और डिग्री देंगे। जबकि 252 छात्र पास आउट कर रहे हैं। उनको अन्य अतिथियों और एम्स के अधिकारियों के द्वारा डिग्री दी जाएगी। 
रविकांत ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जितने भी मेहमान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे, उनको थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। इस दौरान यदि कोई भी मेहमान टेस्ट को पास नहीं कर पाता तो उसे कार्यक्रम स्थल पर जाने नहीं दिया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एसपी ग्रामीण ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। इसी के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी एम्स परिसर में निरीक्षण कर रही है। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से पुलिस संदिग्धों पर खास नजर बनाए रखेगी। 
सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज श्री अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र की अध्यक्षता मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल एम्स ऋषिकेश में ब्रीफिंग की गयी। तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
Share:

झील महोत्सव स्थगित

झील महोत्सव स्थगित

गढ़ निनाद समाचार।

नई टिहरी,13 मार्च 2020 । जिलाधिकारी/ विशेष कार्यकारी अधिकारी टाडा टिहरी गढ़वाल ने कोरोना covid-19 के संक्रमण की संवेदनशीलता को देखते हुए टिहरी झील महोत्सव को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

डॉ. षणमुगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दुनिया भर में कोरोना के कहर के चलते झील महोत्सव कराना उचित नहीं है। उन्होंने झील महोत्सव से सम्बंधित सभी कार्यक्रमों को निरस्त करने की घोषणा की है।

बताते चलें कि टिहरी झील महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.वी. षणमुगम काफी दिनों से दिनरात अधिकारियों को साथ लेकर कड़ी मेहनत कर रहे थे। महोत्सव की लगभग सभी तैयारियां कर ली गई थी।

Share:

झंडा मेला:ध्वज दंड टूटने से आठ लोग घायल,अस्पताल भर्ती

गढ़ निनाद समाचार

देहरादून *13 मार्च, 2020 । आज देहरादून के दरबार साहिब में ऐतिहासिक 105 फीट ऊंचे झंडे जी के आरोहण के दौरान देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं की मुसीबत उस समय बढ़ गई जब आरोहण के अंतिम समय में बारिश के चलते लकड़ी की कैंची टूट गई और ध्वज दंड टूट गया। इससे 8 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना के दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गई। हालात को देख महंत देवेंद्र दास जी महाराज के आह्वाहन पर व्यवस्था संभाली गई। अब शनिवार को झंडे जी के आरोहण की सूचना है। इससे पाहले आज सुबह झंडेजी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज की उपस्थिति में श्री झंडेजी को दही, घी, गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराया गया। शाम पांच बजे श्री झंडेजी का आरोहण किया जा रहा था। इस ऐतिहासिक क्षण के दर्शन करने को लाखों की संख्या में संगतों का जन सैलाब उमड़ा था। 

घटना के परिणामस्वरूप उपस्थित भीड़ में अफरा- तफरी का माहौल तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, मेला प्रभारी झंडा मेला व अन्य के द्वारा पुलिस बल के साथ अत्यन्त सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को अत्यंत कुशलता के साथ नियंत्रित कर मेला परिसर से सभी श्रद्धालुओं को सहारनपुर चौक की ओर भेजते हुए परिसर को तत्काल खाली कराया गया। मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Share:

झील महोत्सव जून में कराने की मांग

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 13 मार्च 2020।

कांग्रेस नेता कुलदीप पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टिहरी झील महोत्सव को जून में कराने की मांग की है। पंवार ने पत्र में कहा है कि जब पूरी दुनिया में कोरोना का भय व्याप्त है, हज़ारों मर गए हैं क्या ऐसी स्थिति में टिहरी महोत्सव कराना ठीक है? 

पंवार ने कहा कि इस महोत्सव से आम जनता को कोई फायदा तो हमें दिखता नही है पर फिर भी यदि सरकार के पास पैसा बहुत है तो इसे टाल कर जून मे कराया जाय। क्योंकि कोरोना वायरस का गर्मी मे प्रभाव कम हो जायेगा। कहा कि एक ओर सरकार ने स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिये,आईपीएल मैच मे दर्शक पर रोक है तो टिहरी झील महोत्सव भी बाद मे कराया जा सकता है ।

पंवार ने आश्चर्य जताया कि एक तरफ स्वास्थ्य महकमा विज्ञापन जारी कर कह रहा है  कि भीड़ भाड़ वाली जगह मे न जाँए और दूसरी तरफ सरकार 17 से 19 मार्च को टिहरी महोत्सव करके जनता को इक्कठा कर कोरोना के चंगुल में फंसाने जा रही है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने भी ऐसे मौके पर झील महोत्सव न कराने की सलाह दी है।

Share:

Search This Blog

Definition List

header ads