देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

देवप्रयाग तहसील में कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

गढ़ निनाद समाचार।

देहरादून, 15 मार्च 2020*  देवप्रयाग में आज सैकड़ो जनरल ओ बी सी कर्मचारियों द्वारा तहसील कार्यालय से कोषागार कार्यालय, तहसील चौक, बीच बाजार, मंदिर मोहल्ला होते हुए जुलूस/प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की जोरदार मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष चिरंजीलाल सुयाल व सचिव मुकेश चौधरी द्वारा किया गया। सभी वक्ताओं ने सरकार की हठ धर्मिता का डटकर मुकाबला करने का संकल्प लिया । कर्मचारियों नेताओं ने कहा किआंदोलन को स्थानीय जनता का समर्थन मिल रहा है ।

सुयाल अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी बने सचिव

आज जनरल ओबीसी एसोसियन देवप्रयाग की कार्यकारणी का भी गठन किया गया । जिसमें चिरंजीलाल सुयाल अध्यक्ष एवं मुकेश चौधरी सचिव चुने गए। कार्यकारणी में संरक्षक-आशीष नेगी विधुत विभाग, अध्यक्ष-चिरंजीलाल सुयाल जल संस्थान,उपाध्यक्ष-रमाकांत गुप्ता जल निगम,आर0 पी0 रतुड़ी जल संस्थान ,सचिव- मुकेश चौधरी कोषागार ,सह सचिव संजय नौटियाल कोषागार ,कोषाध्यक्ष-अभिषेक रतुड़ी राजस्व विभाग,उप कोषाध्यक्ष- राजपाल रावत राजस्व विभाग, मीडिया प्रभारी-भुवनेश्वर सिंह आई0टी0आई0सचल दल प्रभारी-एम0एस0 नेगी जल संस्थान ,अर्जुन सिंह पँवार राजस्व विभाग शामिल हैं। उक्त के अतिरिक्त समस्त विभागो के सदस्य कार्यकारिणी मे लिए गए हैं।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads