झील महोत्सव जून में कराने की मांग

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 13 मार्च 2020।

कांग्रेस नेता कुलदीप पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टिहरी झील महोत्सव को जून में कराने की मांग की है। पंवार ने पत्र में कहा है कि जब पूरी दुनिया में कोरोना का भय व्याप्त है, हज़ारों मर गए हैं क्या ऐसी स्थिति में टिहरी महोत्सव कराना ठीक है? 

पंवार ने कहा कि इस महोत्सव से आम जनता को कोई फायदा तो हमें दिखता नही है पर फिर भी यदि सरकार के पास पैसा बहुत है तो इसे टाल कर जून मे कराया जाय। क्योंकि कोरोना वायरस का गर्मी मे प्रभाव कम हो जायेगा। कहा कि एक ओर सरकार ने स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिये,आईपीएल मैच मे दर्शक पर रोक है तो टिहरी झील महोत्सव भी बाद मे कराया जा सकता है ।

पंवार ने आश्चर्य जताया कि एक तरफ स्वास्थ्य महकमा विज्ञापन जारी कर कह रहा है  कि भीड़ भाड़ वाली जगह मे न जाँए और दूसरी तरफ सरकार 17 से 19 मार्च को टिहरी महोत्सव करके जनता को इक्कठा कर कोरोना के चंगुल में फंसाने जा रही है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहुगुणा एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने भी ऐसे मौके पर झील महोत्सव न कराने की सलाह दी है।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads