सीएम योगी की कार दुर्घटना ग्रस्त

 दीवार से टकराई CM योगी की कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त  हो गई। मथुरा दौरे पर पहुंचे सीएम योगी बरसाना में पहाड़ी पर स्थित लाडली जी मंदिर से निकल रहे थे तभी उनकी कार बाउंड्री से टकरा गई। वह लड्डू होली में भाग 
लेने जा रहे थे । हालांकि मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मुख्‍यमंत्री दूसरी कार 
 से वे लड्डू होली में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ उर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा भी कार में मौजूद थे।

दरअसल मंदिर तक पहुंचने का पहाड़ी रास्‍ता संकरा है। हादसा बड़ा हो सकता था क्योंकि जिस जगह पर कार टकराई, वहां डिवाइडर के पीछे गहरी खाई भी है । गनीमत यह यह रही कि कार की रफ्तार उस समय कम थी। बताया जा रहा है कि कार के एक हेडलाइट टूटी है और हल्का डेंट भी आया है। हादसे के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads