गढ़ निनाद 2 फरवरी 2020
नई टिहरी/ऋषिकेश: ऋषिकेश घाट रोड पर एक दुकानदार के साथ मारपीट करने के मामले में व्यापारी भड़क गए। व्यापारियों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक पार्षद सहित 15 अज्ञातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घाट रोड पर एक महिला ने दुकानदार से पर्स खरीदा, जिस की चेन खराब हो गई। महिला दुकानदार के पास पर्स बदलने के लिए पहुंची। इस दौरान पर्स बदलने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर महिला ने पार्षद सहित करीब डेढ़ दर्जन युवकों को बुला लिया। आरोप है कि युवकों ने दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।और उसे लहूलुहान कर दिया।
घायल हुए दुकानदार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने एक पार्षद सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष में शामिल महिला ने भी पुलिस को दुकानदार के खिलाफ गाली गलौज और छेड़छाड़ करने के आरोप में तहरीर दी है।