कोरोना: उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बन्द
गढ़ निनाद समाचार।
देहरादून*12 मार्च 2020। कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सभी स्कूल बंद रहेंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। गुरुवार शाम को उत्तराखंड के शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश में सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।