जिला योजना समिति के लिए 20 सदस्यों का निर्वाचन 18 मार्च को

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 06 मार्च 2020: जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.वी.षणमुगम ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि जनपद में जिला पंचायत और नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए कुल 20 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है। जिसमें 17 जिला पंचायत तथा 03 सदस्य नगर निकायों का निर्वाचन शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय कीर्तिनगर, घनसाली, लम्बगांव, चमियाला, गजा तथा चम्बा से 01, नगर निकाय टिहरी व नरेन्द्र नगर से 01 तथा नगर निकाय मुनिकीरेती व देवप्रयाग से 01 सदस्य का निर्वाचन किया जाना है। तथा जिला पंचायत से 17 सदस्यों का निर्वाचन होना है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र अद्योहस्ताक्षरी को 13 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय बौराडी में पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 04 बजे तक दिये जा सकते है। नाम निर्देशन पत्र की जाॅच 14 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम/उम्मीदवारी वापस 16 मार्च को 11 से 03 बजे अपराह्न तक, निर्वाचन में मतदान आवश्यक हो तो 18 मार्च को पूर्वाह्न 08 से अपराह्न 03 बजे तक, मतगणना कार्य भी 18 मार्च 2020 को अपराह्न 03.30 बजे से जिला कार्यालय में प्रारम्भ होगा। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र-02 पंचास्थानि चुनावालय से 05 मार्च से 13 मार्च अपराह्न 04 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads