पालिका परिषद नई टिहरी एवं चम्बा में चलाया गया प्लास्टिक कचरा उन्मूलन जागरूकता अभियान

नई टिहरी, चम्बा - पालिका परिषद

नई टिहरी/चम्बा एवं जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक कचरा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। पालिका व प्रशासन द्वारा छेड़ी गई इस प्लास्टिक विरोधी मुहिम में स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा प्लास्टिक के बैग, बोतल, आदि को बन्द करने की अपील की।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गन्दगी को खत्म करने एवं अपने आस-पास कूड़ा - करकट ना फैलाने की अपील भी लोगों से की गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी वी० षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्गाई, नगर पालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण, नीलम, प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द जोशी, सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे ၊

इस मौके पर नगर पालिका परिषद चम्बा ने भी स्वच्छता को लेकर चम्बा में मुहिम छेड़ी ၊ पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध

नगरपालिका का अभियान निरंतर जारी है। इस मुहिम में पालिका की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर शपथ ग्रहण कार्रवाई । दोनों टीमों के नोडल ऑफिसर राजवीर सिंह पंवार सफाई निरीक्षक द्वारा नियंत्रण किया गया ၊

उधर राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा के बच्चों एवं अध्यापकों ने भी इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अधिशासी अधिकारी शान्ति प्रसाद जोशी, सफाई निरीक्षक राजवीर पवार, सफाई प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी, पर्यावरण पर्यवेक्षक पवन सेमवाल एवं गब्बर सिंह बिष्ट आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया ၊

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads