नई टिहरी/नरेंद्रनगर
स्पेशल कंपोनेंट के ओपेन अनु0जा0 के महिला/पुरुष एथलेटिक्स दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर तीन हजार मीटर दौड़ बालक वर्ग में ऋतिक और सानू प्रथम रही। लंबी कूद में अनिल और चंदा अव्वल रही।खेल विभाग द्वारा पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के 100 मी. दौड बालक में कुलदीप, अनिल, आशु, 200 मी. में कुलदीप, अनिल, अतुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
400 मी. बालिका वर्ग में सोनम, आंचल, अंजना पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। 600 मी. बालक में अक्षय, आशू, करन, बालिका में प्रिया, प्रिया सिंह, आंचल क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। 800 मी. बालिका में निशा, प्रिया सिंह, अनामिका, 1000 मी. बालक में सौरभ, सचिन, गौरव, 15 सौ मी. बालक में अतुल, अनिल, ऋतिक, 3000 मीटर बालक में रोहित, ध्रूव, राहुल, बालिका में सानू, प्रिया, चंदा क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे।
गोला फेंक बालक में अतुल, कुलदीप, अक्षय बालिका में चंदा, अकाक्षी, सानू क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। चक्का फेंक बालक में अनिल, अक्षय, अमन, बालिका में निशा, सोनम, अंकाक्षी क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। भाला फेंक बालक में सौरभ, सचिन, गौरव, बालिका में लक्ष्मी, खुशी, दिव्या क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।
लंबी कूद बालक में अनिल, अक्षय, अमन, बालिका में चंदा, आकांक्षी, आंचल ने क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। कोषाधिकारी जगदीश चंद्रा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।
फोटो प्रतीकात्मक |
लंबी कूद बालक में अनिल, अक्षय, अमन, बालिका में चंदा, आकांक्षी, आंचल ने क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। कोषाधिकारी जगदीश चंद्रा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया।