'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हो रहे हैं
नई दिल्ली: ये हैं खास बातें- "हाउडी मोदी" कार्यक्रम के 50 हजार से ज्यादा टिकट बिके हैं।
- यह कार्यक्रम भारत और अमेरिका दोनों के लिए अहम है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।
अमेरिका इस समय खासकर कारोबारी मोर्चे पर चीन के साथ एक छद्म युद्ध लड़ रहा है. दोनों देशों के बीच आए दिन बयानबाजी होती रहती है। हालांकि इस मोर्चे पर अमेरिका और भारत के संबंध भी तल्ख रहे हैं। ऐसे में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम दोनों देशों को अपने मतभेद भुलाकर आगे बढ़ने का एक अहम प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है।
अमेरिका में मौजूद एशियाई समुदाय के लोगों का झुकाव, जिनमें भारतवंशी भी शामिल हैं, डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी की जगह डेमोक्रेट्स की तरफ रहा है। पिछले चुनाव में भी यही पैटर्न देखने को मिला था. नैशनल एशियन अमेरिकन सर्वे के मुताबिक 2016 के चुनाव में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों का झुकाव ट्रंप की जगह हिलेरी क्लिंटन की तरफ था।
अमरीका में भारतीय मूल के लोगों की संख्या 32 लाख के आसपास है। हालांकि यह संख्या अमेरिका की कुल आबादी का मात्र एक प्रतिशत ही है लेकिन, कई शहरों में यह निर्णायक भूमिका में होता है. ह्यूस्टन अमेरिका के उन टॉप-10 शहरों में शामिल है, जहां भारतवंशियों की संख्या ठीक-ठाक है। ऐसे में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करना ट्रंप के लिए राष्ट्रपति चुनावों में फायदेमंद साबित हो सकता है।