ब्रेकिंग टिहरी - बोलेरों वाहन खाई मे गिरी 3 की मौत 6 घायल

पंचायत चुनाव में नामांकन के लिये जा रहे बोलेरों वाहन के खाई मे गिरने से 3 की मौत 6 घायल हो गये हैं।

घनसाली- (गढ़ निनाद समाचार)

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के केपार्स गांव से घनसाली की तरफ आ रही बोलेरो वाहन UK07 TC 2075 छतियारा के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी जिसमे सवार तीन लोगों की मौत और 6 लोग गम्भीररूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इसमें सवार सभी लोग नामांकन के लिए जा रहे थे। उक्त सूचना पर मौके पर पहूँचे पुलिस बल के द्वारा घायलों को अस्पताल हेतु भिजवा दिया गया है तथा शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है।

तीन मृतक 

1- बीरबल पुत्र अब्बल सिंह, उम्र 40 लगभग, निवासी केपार्ष
2- सब्बल लाल पुत्र गंगा दास 35 लगभग, निवासी केपार्ष
3- शौकीन राणा पुत्र बच्चन सिंह 50 वर्ष लगभग, निवासी केपार्ष

घायल छह

नीरज कठैत पुत्र धनवीर सिंह, उम्र 22 वर्ष लगभग, निवासी सेम बासर(ड्राइवर), संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा, नीरज पुत्र प्रकाश, उम्र 22 वर्ष, निवासी उपरोक्त, विजयपाल पुत्र दिनेश सिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी उपरोक्त, प्रदीप लाल पुत्र शांतिलाल, उम्र 24, निवासी उपरोक्त तथा उमेश सिंह पुत्र नामालूम, 30 वर्ष लगभग, निवासी उपरोक्त।

इस घटना से छेत्र ने शोक की लहर है। गढ़ निनाद ने सरकार से प्रत्येक मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने तथा घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads