44वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन कल 29 सितम्बर को

नई टिहरी - 28 सितम्बर। गोविन्द पुण्डीर

44वां सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन कल 29 सितम्बर को मुख्य अतिथि द्वारा दो बजे किया जायेगा। जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने बताया कि उदघाटन अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं सूचना निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून की टीमों द्वारा झांकियां निकाली जायेगीं तथा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

30 सितम्बर को विभिन्न स्थानीय विद्यालयों द्वारा मार्च पास्ट, झांकियां, माउण्ट कार्मल क्रिश्चन एकेडेमी नरेन्द्रनगर व सूचना निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून की टीमों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, ओपन बालीवाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ एवं जनपद के प्राथमिक व उच्च वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगितात्मक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें

एक अक्टूबर को जनपद के माध्यमिक स्तर के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की पेंटिंग, गायन, वादन, नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ ही क्रिकेट/बाॅलीवाल ओपन प्रतियोगिता व प्रतियोगितात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

दो अक्टूबर को नरेन्द्रनगर स्थित झण्ड़ा मैदान में स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान तथा नरेन्द्रनगर स्थित राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में टेबिल टेनिस, बैटमिन्टन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिताएं खेल विभाग द्वारा आयोजित की जायेंगी तथा एहसान भारती एण्ड पार्टी द्वारा मुकाबला-ए-कव्वाली तथा सिंगवान एम स्टार-7 द्वारा रंगारंग गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।

तीन अक्टूबर को नरेन्द्रनगर स्थित रामलीला मैदान/ राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में में ब्लाक विज्ञान महोत्सव-2019, शिक्षा सम्मान समारोह व वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा कबड्डी प्रतियोगिता, हरिसंधु पुलकित एण्ड रमणिक इण्टरटेनमेंट दिल्ली के द्वारा जूनियर गुत्थी (कपिल शर्मा)-शो-एवं नाटी किंग कुलदीप शर्मा एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।

चार अक्टूबर को नरेन्द्रनगर स्थित रामलीला मैदान/ राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में में ब्लाक विज्ञान महोत्सव-2019, शिक्षा सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगीं व हिंगराजदान रतनू बीकानेर राजस्थान के कलाकारों एवं श्री मंनिदर भुट्टर वालीवुड स्टेज शो गायक द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी।

पांच अक्टूबर को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों की पैदल चालन प्रतियोगिता, महिलाओं की म्यूजीकल चेयर रेस, रस्साकस्सी व रंगोली प्रतियोगिता, 10 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक/बालिकाओं की चम्मच गोटि रंस व जलेबी रेस प्रतियोगिता तथा 1 से 3 वर्ष व 3 से 5 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों की बेबी शो प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

छः अक्टूबर को मेले के समापन अवसर पर हाफ मैराथन ओपन प्रतियोगिता, कुश्ती- दंगल एवं पहाड़ी लोक संस्कृति पर आधारित महिला फैशन-शो प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads