पिछले तीन दिनों से नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में रात भर से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिसके कारण नई टिहरी, चन्द्रबदनी, सुरकण्डा आदि ऊँचे इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम व केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फवारी हुई। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही सुचारु है। लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ रही है। मसूरी में भी देर रात से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मसूरी में ठंड बढ़ गई है। बारिश होने के कारण सुबह स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई।
प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश की सम्भावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। टिहरी जिले में कई मोटर मार्ग अभी भी बंद पड़े हैं। बारिश के चलते स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।