तीनधारा बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा- ६ लोगों की मौत

बिग ब्रेकिंग: देवप्रयाग - (गढ़ निनाद ब्यूरो)

बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग- तीनधारा के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। चंडीगढ़ मोहाली से बद्रीनाथ धाम यात्रा पर आ रहे सिक्ख तीर्थयात्रियों से भरा टैम्पो ट्रेवलर वाहन पर देवप्रयाग तीन धारा के पास पहाड़ से गिरते पत्थरों की चपेट में आ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से देवप्रयाग की तरफ बर्दीनाथ जा रहे टैंपो संख्या PB01A7524 पर तीन धारा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे, फिर अचानक से एक बड़ा पत्थर/बोल्डर टैम्पो के ऊपर गिरने से टैम्पो पूर्ण क्षतिग्रस्त गया, और आगे बैठे पाँच यात्रीओं की मौके पर ही मौत हो गयी। एक यात्री की अस्पताल में दम तोड़ने की खबर है।

बताया जा रहा है कि इस वाहन में 10 लोग सवार थे। एस डी आर एफ मौके पर है और अन्य पांच लोग घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाये गए है।

ताजा अपडेट के लिए इंतजार करें।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads