वन मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत करेंगे कुंजापुरी मेले का उद्घाटन

नरेन्द्रनगर - टिहरी

आगामी 29 सितंबर को वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत 44वे सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला का शुभारंभ करेंगे। मेले की तैयारियों में जुटा नगर पालिका प्रशासन ने मेले को भव्य रूप देने के लिए खासी तैयारियां की गई है। वही नरेंद्र नगर के नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पवार ने बताया कि कृषि मंत्री के अथक प्रयासों से मेले की तैयारियां अंतिम चरण पर है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा के भजनों के माध्यम से की जाएगी। वही उसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति और स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी खेलकूद में रुचि रखने वाले खेल प्रेमियों के लिए खेलों का आयोजन किया गया।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads