चमोली में जिला पंचायत के 26 पदों के लिए अब 130 प्रत्याशी मैदान में


चमोली 28 सितंबर, 2019 (सू0वि0)
पंचायत चुनाव (फोटो प्रतीकात्मक)
जनपद चमोली में जिला पंचायत के 26 पदों के लिए अब 130 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। कुल 152 प्रत्याशियों ने आवेदन किए थे जिसमें जाँच में 13 आवेदन निरस्त हुए तथा 9 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया है।
जिलापंचायत क्षेत्र सैंजी, देवर-खडोरा,थालाबैंड, थिरपाक, बछुआवाण, कोठली में एक-एक तथा सलना और थिरपाक में दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया गया। सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह भी आवंटित किए गए है।
गैरसैंण में ग्राम प्रधान के 95 पदों के लिए 249 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जाँच में 03 आवेदन निरस्त हुए तथा 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए गए। जबकि एकल नामांकन में 18 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। अब 77 ग्राम प्रधानों के पदों के लिए 216 प्रत्याशी मैदान में है।
सदस्य ग्राम पंचायत के 679 पदों के लिए 378 नामांकन हुए। जाँच में 30 आवेदन निरस्त हुए तथा 04 नामांकन वापस लिए गए और 311 निर्विरोध निर्वाचित हुए। 352 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नही किया। 33 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 40 पदों के लिए 116 नामांकन हुए। जाँच में 10 आवेदन निरस्त हुए तथा 5 नामांकन वापस लिए गए और 5 पदों पर सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। क्षेत्र पंचायत की 34 पदों के लिए 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि 1 पद के लिए कोई नामांकन नही हुआ।
पोखरी में ग्राम प्रधान के 72 पदों के लिए 206 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जाँच में 08 आवेदन निरस्त हुए तथा 06 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए गए। जबकि एकल नामांकन में 13 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। ग्राम प्रधान के 02 पदों के कोई नामांकन नही हुआ। सदस्य ग्राम पंचायत के 504 पदों के लिए 192 नामांकन हुए। जाॅच में 20 आवेदन निरस्त हुए तथा 164 निर्विरोध निर्वाचित हुए। 336 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नही किया। 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 25 पदों के लिए 92 नामांकन हुए। जाॅच में 16 आवेदन निरस्त हुए तथा 02 नामांकन वापस लिए गए और 01 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ। क्षेत्र पंचायत की 24 पदों के लिए 73 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
कर्णप्रयाग में ग्राम प्रधान के 94 पदों के लिए 258 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जाँच में 02 आवेदन निरस्त हुए तथा 14 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए गए। जबकि एकल नामांकन में 13 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। ग्राम प्रधान के 01 पद पर कोई नामांकन नही हुआ। सदस्य ग्राम पंचायत के 660 पदों के लिए 329 नामांकन हुए। जाँच में 16 आवेदन निरस्त हुए तथा 02 नामांकन वापस लिए गए और 303 निर्विरोध निर्वाचित हुए। 353 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नही किया। 08 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 31 पदों के लिए 94 नामांकन हुए। जाॅच में 12 आवेदन निरस्त हुए तथा 04 नामांकन वापस लिए गए और 03 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। क्षेत्र पंचायत की 28 पदों के लिए 75 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
जोशीमठ में ग्राम प्रधान के 56 पदों के लिए 156 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जाँच में 07 आवेदन निरस्त हुए तथा 08 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए गए। जबकि एकल नामांकन में 12 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए। सदस्य ग्राम पंचायत के 414 पदों के लिए 134 नामांकन हुए। जाँच में 25 आवेदन निरस्त हुए और 107 निर्विरोध निर्वाचित हुए। 306 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन नही किया। 02 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 23 पदों के लिए 70 नामांकन हुए। जाँच में 10 आवेदन निरस्त हुए तथा 01 नामांकन वापस लिया गया और 05 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। क्षेत्र पंचायत की 18 पदों के लिए 54्र प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।






Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads