मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना

देहरादून - (ग0नि0ब्यूरो)

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रदेश वासियों हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सुख-समृद्धि की कामना की है।

नवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि यह पर्व हमें मातृशक्ति की आराधना तथा सम्मान की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन की परम्परा भी बालिकाओं के सम्मान से जुड़ा विषय है। समाज में बालिकाओं को और अधिक सम्मान देने तथा सशक्त बनाने के लिए हमें ’’बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ’’ अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा। समाज में नारी के महत्व को प्रदर्शित करने वाला यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का भी प्रतीक है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads