पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम तिथियों में संसोधन

नई टिहरी 30 सितम्बर 2019

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन - 2019 के अंतर्गत जनपद के विकासखण्ड भिलंगना, चम्बा, कीर्तिनगर व जौपुनर में चुनाव सम्पादित कराये जाने हेतु तैनात किये गये पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ के लिए सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालयों पर ही आयोजित होने वाले द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है।

जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक आनन्द सिंह भाकुनी ने बताया कि संशोधित तिथियों के अनुसार विकासखण्ड भिलंगना में तैनात पार्टी संख्या 90969, 90977, 90979, 91025, 91030, 91047, 91092, 91102, 91121, 91146, 91153, 91160, 91183 तथा विकासखण्ड चम्बा में तैनात पार्टी संख्या 90189, 90212, 90222, 90232, 90236, 90238, 90252, 90268 के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 2 अक्टूबर को जबकि विकासखण्ड भिलगंना व चम्बा में ही तैनात अन्य पाटिर्यों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 अक्टूबर को सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालयों पर ही आयोजित किया जायेगा।

विकासखण्ड कीर्तिनगर में तैनात पार्टी संख्या 90844, 90850, 90856, 90880, 90883, 90891, 90893, 90914, 90926 के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 13 अक्टूबर को जबकि विकासखण्ड कीर्तिनगर में ही तैनात अन्य पाटिर्यों के पीठासीन व मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 अक्टूबर को सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालय पर ही आयोजित किया जायेगा। विकासखण्ड जौनपुर में तैनात सभी पार्टियों के पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 9 अक्टूबर को सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads