नई टिहरी पालिका ने खरीदी 3 कटर मशीनें

नई टिहरी- गढ़ निनाद ब्यूरो, 22 सितम्बर नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा नये बोर्ड गठन के बाद से पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली शहर को सजाने सँवारने के काम को तेजी से अंजाम देने पर लगी हैं। पालिका बन्द पड़ी घण्टाघर की घड़ी को चालू करने, सुमन पार्क का कायाकल्प कर श्रीदेव सुमन जी पार्क की लाइटिंग करना, मुख्य चौराहों की साज-सज्जा करने आदि काम को कम समय में अंजाम तक पहुंचने लगी है।

पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली द्वारा बरसात सीजन में उगी झाड़ियों की समस्या को देखते हुए 3 कटर मशीन झाड़ियों के कटान हेतु मंगाई गई है जिसका परीक्षण आज गांधी पार्क पालिका कार्यालय में किया गया। इन मशीनों के आने से शहर की विभिन्न गलियों में उगी झाड़ियों की सफाई में मदद मिलेगी नीचे पालिका कर्मी इन मशीनों का परीक्षण कर रहे हैं।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads