गढ़वाल विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीनगर (गढ़वाल)- 24 सितम्बर

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत दिनांक 24-9-2019 को काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बिड़ला परिसर के हिंदी विभाग में आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 गुड्डी बिष्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित विभागध्यक्ष, शिक्षकों, छात्र-छात्रा का स्वागत किया। जिसके बाद डॉ0 पूनम शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए प्रतिभागियों को काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया।

काव्य पाठ के प्रतिभागियों में सीमा, आराधना पंकज, सचिन, जया आदि ने हिंदी की यात्रा स्थिति पर सुंदर कविता वाचन किया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो0 मंजुला राणा ने छात्र छात्राओं को कविता की बारीकियों से परिचित करवाया। वहीं इस मौके पर डॉ0 सविता मैठाणी, शोधार्थी कपिल पँवार, रोशन, विजय, विनीता, आरती, रुचि आदि छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads