हिन्डोलाखाल थाने ने लोगों को किया जागरूक

हिन्डोलाखाल थाने ने लोगों को किया जागरूक

गद निनाद समाचार*नई टिहरी 12 जनवरी 2020

रविवार को पुलिस थाना हिन्डोला खाल द्वारा 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रौडधार कस्बे में श्री राम सेवा समिति रौडधार द्वारा क्रिकेट मैच के आयोजन की समाप्ति पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में भली-भांति  अवगत कराया गया।

थानाध्यक्ष जे पी कोहली ने वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नशे एवं मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, मालवाहक वाहनों तथा सवारी वाहनों में ओवर लोड ना करने, हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई । कोहली ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। कहा अधिकांश दुर्घटनाएँ वाहन चालकों की लापरवाही के कारण होती हैं और बताया कि जान का नुकसान हेलमेट न पहनने और शीट-बेल्ट न लगाने से होती हैं। साथ ही कहा कि कोई भी वाहन चालक अगर यातायात नियमों का उलंघन करते पकड़ा गया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गोष्ठी में करीब 100 लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया। 

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads