रैली के माध्यम से कैंसर के प्रति किया जागरूक

रैली के माध्यम से कैंसर के प्रति किया जागरूक

गढ़ निनाद समाचार 4 फरवरी 2020

नई टिहरी: आज चार फरवरी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लोगों में कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूकता  फैलाने के उद्देश्य से DPMI पैरामेडिकल संस्थान चंबा द्वारा चंबा शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के समस्त छात्र-छात्राओं ने नगर क्षेत्र में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया और साथ ही शहर भर में पम्पलेट के माध्यम से लोगों को कैंसर के लक्षण,कारण और कैंसर के प्रकार के विषय में जानकारी दी गयी ।

इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक योगेश रमोला ने कहा की कैंसर की जानकारी ना होने के कारण हजारों लोग हर साल इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं । सही लक्षण नहीं पहचाने  और सही स्टेज में इलाज शुरू नहीं कर पाने के कारण अपनी जान गवा देते हैं । रमोला ने कहा कि कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही रैली निकाली गई । कहा कि अगर सही समय पर कैंसर के लक्षणों को पहचान कर जल्द ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो कैंसर की बीमारी होने पर भी एक लंबा जीवन जिया जा सकता है।

संस्थान प्रबंधक योगेश रमोला, माधव नौटियाल, हरी कृष्ण, शिवानी, रूपा, एवं संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने रैली में प्रतिभाग किया।

Share:

Search This Blog

Definition List

header ads