मुख्यमंत्री ने हरिद्वार कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से की मुलाकात
हरिद्वार/देहरादून- 21.9.2019मुख्यमंत्री ने हरिद्वार कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुँचकर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। बंद कमरे में दोनों के बीच कुंभ की तैयारियों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान स्वामी अवधेशानंद गिरि ने भव्य कुंभ के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिए। मुलाकात के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार कुंभ की तैयारियों को लेकर बेहद गंभीर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से सभी तैयारियाँ की जा रही हैं। जो लंबे समय तक चलने वाले कार्य हैं, उनके टेंडर आदि की प्रक्रिया जारी है। पुल सड़क और अन्य जरूरी कार्यों को लेकर अधिकारी सभी तैयारियाँ करने में जुटे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 का कुंभ संतों के सानिध्य में भव्य तरीके से संपन्न होगा। इस दौरान जितने भी श्रद्धालु आएँगे, सरकार उन्हें बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी। यह कुंभ आध्यात्म के साथ-साथ आयोजन की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दौरान उत्तराखंड में शराब की फैक्ट्री का लाइसेंस दिए जाने के विरोध में हरिद्वार में चल रहे क्रमिक अनशन के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने सीधे तौर पर तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन कहा कि नशे के खिलाफ जागरुकता आना सुखद बात है। राज्य सरकार भी नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक कर रही है।