नई टिहरी-21.9.2019
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी ने आजीविका मिशन के स्वंय सहायता समूह को मशरूम उत्पादन का दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया।विकास खण्ड देवप्रयाग के ग्राम जोगयाना जामनी खाल में 11से 20 सितंबर तक 29 महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के समापन्न अवसर पर संस्थान के निदेशक विक्रम चौहान ने बताया कि इस वर्ष में अभी तक 148 महिला पुरुषों को प्रशिक्षित किया गया है और 2022 तक ग्रामीण किसानों की आय दोगुनी करने के प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिये गए लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।कार्यक्रम का प्रशिक्षण संजीव नेगी कुलदीप बिष्ट मास्टर ट्रेनर मशरूम द्वारा दिया गया।उन्होंने मशरूम से होने वाले लाभ,उपयोगिता और विपणन पर भी चर्चा की।इस अवसर पर NRLM से दर्शन उनियाल BMM व कुन्दन कुमार PRM, दिनेश नेगी निदेशक आरसेटी रुद्रप्रयाग, पंजाब नेशनल बैंक जामनी खाल के शाखा प्रबंधक शशि शेखर मीणा देवी, गोदाम्बरी देवी, सीमा, कृष्णा समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं। सभी प्रशिक्षणार्थियों की प्रमाण पत्र दिये गये।