देहरादून - 19 सितम्बर 2019 (दिन गुरुवार)
आई0 टी0 एम0 कॉलेज एवं श्री आई केयर के संयुक्त तत्वाधान में आम जनता के निहित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन आई0 टी0 एम0 कॉलेज परिसर, चकराता रोड, देहरादून में आज दिनांक 19 सितम्बर को किया जा रहा हैं। शिविर में कंप्यूटर द्वारा नज़र की जाँच, चश्में की जाँच, आँखो के प्रेशर की जाँच,आँखो के पर्दों की जाँच एवम दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम:
निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर:
दिनांक: 19 सितम्बर, 2019, (दिन गुरुवार)
स्थान: I.T.M. कॉलेज परिसर, चकराता, देहरादून
प्रातः 11:00 बज़े - शिविर प्रारँभ
अपराह्न 2:30 बज़े- शिविर समापन
अपराह्न 2:45 बज़े - हेल्थ संवाद-ग्लूकोमा विषय पर (मुख़्य वक्ता-डॉक्टर बृजभूषण )
अपराह्न 3:15 बज़े- समापन समारोह
शिविर में उपलब्ध सेवाएँ:
कंप्यूटर द्वारा नज़र की जाँच
चश्में की जाँच
आँखो के प्रेशर की जाँच
आँखो के पर्दों की जाँच
दवाईयों का निःशुल्क वितरण