पुलिस लाइन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी /सैनिक सम्मेलन आयोजित

19 सितम्बर 2019 - नई टिहरी (गढ़ निनाद संवाददाता)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० श्री योगेन्द्र सिह रावत टिहरी गढवाल द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी /सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। गोष्ठी में मौजूद सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों की परेशानियों को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतू निर्देशित किया गया । गोष्ठी में अपराध समीक्षा के दौरान लंबित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा *माह अक्टूबर 2019* में होने वाले *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019* के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारी/चौकीप्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने ओवर लोडिंग, मोबाईल पे बात करते हुये गाड़ी चलाना, ओवर स्पीडिंग, डीएल निरस्तीकरण शराब पीकर गाड़ी चलाना, जिग-जैग तरीके से गाड़ी चलाना, बिना हेलमेट गाड़ी चलाना, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी होना आदि विषयों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करे हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक टिहरी /पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर/पुलिस उपाधीक्षक संचार, एवं समस्त थाना प्रभारी तथा पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा माह अगस्त में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले का नि0 122 स0 पु0 रविन्द्र सौंठियाल पुलिस लाइन चम्बा टि0 ग0, कान्स0 225 ना0 पु0 घनश्याम – थाना मुनिकीरेती टि0 ग0 तथा कान्स 048 ना0 पु0 थाना मुनिकीरेती, टि0 ग0 को माह अगस्त का EMPLOYEE OF THE MONTH घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads