19 सितम्बर- श्रीनगर (गढवाल)/गढ़ निनाद
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऐनेस्थिया विभागाध्यक्ष की मनमानी के चलते 25 से अधिक मरीजों के आपरेशन नहीं हो पाये। जिससे मरीज़ों एवं उनके तीमारदारों में रोष व्याप्त है। अस्पताल में भर्ती राष्ट्रीय सहारा कोटद्वार में ब्यूरों चीफ वरिष्ठ पत्रकार राजेश सेमवाल मृदुल को भी परेशानी से दो-चार होना पड़ा। मृदुल के बांये पांव में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें श्रीनगर मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। तय तिथि पर उनका इलाज नही हो पाया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 चंद्र मोहन सिंह रावत, सी एम एस के पी सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
वरिष्ठ पत्रकार मृदुल का कहना कि मेडिकल कॉलेज में अब्यवस्थाओं एवं लापरवाही का बोलबाला है। मरीज़ों की जान की किसी को परवाह नहीं नहीं है। शासन को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिये।