टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बादशाह बने कोहली

19 सितम्बर 2019- मोहाली/चंडीगढ़

विराट कोहली बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बादशाह उन्होंने 'हिट-मैन' रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम बेहद खास उपलब्धि हासिल की। कोहली ने 52 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद अर्ध-शतकीय पारी खेली। इस 72 रन के साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में विराट ने टीम इंडिया के हिट-मैन व उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट के नाम 2441 रन दर्ज हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर 2434 रन के साथ रोहित शर्म हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (2283 रन) हैं। चौथे व पांचवें नंबर पर क्रमश शोएब मलिक (2263) और ब्रैंडन मैकुलम (2140) हैं।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads